Chahat Kushwah

Chahat Kushwah

house wife

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

World Poetry Day 21 March मैं कविता लिखने की आदी हूं, तुम प्रेरक प्रेयसी प्रिये। मैं प्रेम की जलती बाती हूं, तुम तेल से भरे दीए मेरे। मैं निर्झर बन बहना चाहूं, तुम निर्मल प्रेम की धार प्रिये। मैं तुमको रटती जाऊं, तुम राम नाम का जप प्रिये। (चाहत) ©Chahat Kushwah

#कोट्स #WorldPoetryDay  World Poetry Day 21 March मैं कविता लिखने की आदी हूं,
तुम प्रेरक प्रेयसी प्रिये।
मैं प्रेम की जलती बाती हूं,
तुम तेल से भरे दीए मेरे।
मैं निर्झर बन बहना चाहूं,
तुम निर्मल प्रेम की धार प्रिये।
मैं तुमको रटती जाऊं,
तुम राम नाम का जप प्रिये।
(चाहत)

©Chahat Kushwah

#WorldPoetryDay 'हिंदी कोट्स'

14 Love

White तुम मेरे प्रेम की निश्चल धारा हो, मेरे अंतर्मन में अविरल बहती रहना। तुम धैर्य मेरा तुम सुकून मेरा, बस हरपल तुम हंसती रहना। मेरा प्रेम लहरों जैसा उठता और बढ़ता रहेगा, तुम मेरे प्रेम को बस देखती रहना। (चाहत) ©Chahat Kushwah

#कोट्स #Shiva  White तुम मेरे प्रेम की निश्चल धारा हो,
मेरे अंतर्मन में अविरल बहती रहना।
तुम धैर्य मेरा तुम सुकून मेरा,
 बस हरपल तुम हंसती रहना।
मेरा प्रेम लहरों जैसा उठता और बढ़ता रहेगा,
तुम मेरे प्रेम को बस देखती रहना।
(चाहत)

©Chahat Kushwah

#Shiva 'हिंदी कोट्स'

10 Love

यकीन मानो अगर तो ये जान लो जिसे ज्यादा मानते हो अगर उसे ये पता चल जाए कि कोई उसे आप से बेहतर मिल जाएगा तो वो आपको छोड़कर दूसरों को तलाशने लग जाएगा, इसलिए मेरी इस बात को अपने मन में बांधकर रख लो ये मतलबी दुनिया में ख्वाहिश करना गलत नहीं हैं लेकिन किसी से उम्मीद करना बेवकूफी है।अगर बिस्वास करना है तो करो पर अंधविश्वास मत करना नहीं तो अपनी बरबादी के जिम्मेदार आप खुद होगे और कोई नहीं। (चाहत) ©Chahat Kushwah

#कोट्स #Trees  यकीन मानो अगर तो ये जान लो जिसे ज्यादा मानते हो अगर उसे ये पता चल जाए कि कोई उसे आप से बेहतर मिल जाएगा तो वो आपको छोड़कर दूसरों को तलाशने लग जाएगा, इसलिए मेरी इस बात को अपने मन में बांधकर रख लो ये मतलबी दुनिया में ख्वाहिश करना गलत नहीं हैं लेकिन किसी से उम्मीद करना बेवकूफी है।अगर बिस्वास करना है तो करो पर अंधविश्वास मत करना नहीं तो अपनी बरबादी के जिम्मेदार आप खुद होगे और कोई नहीं।
(चाहत)

©Chahat Kushwah

#Trees 'हिंदी कोट्स'

16 Love

White तुम मुझे याद कर लेते जो, मैं भी तुमको भुला तो सकती थी। जिस तरह तुम भुलाए बैठे हो, मैं तुम्हे याद कर पाती नहीं। बात बस इतनी तेरे मेरे बीच, याद मै क्या करूं जो मैं भूल पाती नहीं। (चाहत) ©Chahat Kushwah

#कोट्स #sad_shayari  White तुम मुझे याद कर लेते जो,
 मैं भी तुमको भुला तो सकती थी।
जिस तरह तुम भुलाए बैठे हो,
मैं तुम्हे याद कर पाती नहीं।
बात बस इतनी तेरे मेरे बीच,
याद मै क्या करूं जो मैं भूल पाती नहीं।
(चाहत)

©Chahat Kushwah

#sad_shayari 'हिंदी कोट्स'

12 Love

White जिंदगी कभी नहीं हारती हारते है तो हम, अपनी उम्मीदों से अपने एहसासों से और अपनो से। अपनी छोटी बड़ी गलतियों से,अपने इरादों से और अधूरे वादों से हम हार जाते है। धीमी पड़ती रोशनी से अपने दिल में छुपी इच्छाओं से, उन लंबी सर्द रातों से खत्म होते साल के दिसंबर से हम हार जाते है। न आने वाले के इंतजार से कभी न पूरे होने वाले सपनों से, अपनों की कसमों से मासूम सवालों से और अपनी औलादों से हम हार जाते है। बेशुमार चाहतों से दिखावटी चिंताओं से, करीबी रिश्तों से अनसुने किस्सों से और अधूरी कहानियों से हम हार जाते है। (चाहत) ©Chahat Kushwah

#कोट्स #love_shayari  White जिंदगी कभी नहीं हारती हारते है तो हम,
अपनी उम्मीदों से अपने एहसासों से और अपनो से।
अपनी छोटी बड़ी गलतियों से,अपने इरादों से और अधूरे वादों से हम हार जाते है।
धीमी पड़ती रोशनी से अपने दिल में छुपी इच्छाओं से,
उन लंबी सर्द रातों से खत्म होते साल के दिसंबर से हम हार जाते है।
न आने वाले के इंतजार से कभी न पूरे होने वाले सपनों से,
अपनों की कसमों से मासूम सवालों से और अपनी औलादों से हम हार जाते है।
बेशुमार चाहतों से दिखावटी चिंताओं से,
करीबी रिश्तों से अनसुने किस्सों से और अधूरी कहानियों से हम हार जाते है।
(चाहत)

©Chahat Kushwah

#love_shayari 'हिंदी कोट्स'

16 Love

White तुझे देखने की जिद्द करे दिल मेरा, तुझे कैसे मिल पाऊं मुझे ये बता। लगे कहीं और न जिया हाय रे , रहे बेचैन मन मेरा न सुकून पाए। तुझे मेरी याद आती एक पल नहीं, दिल मेरा लगे न तेरे बिन कहीं। मैं कैसे जी पाऊं कोई बताए रे, सांसे तेरे नाम की माला जपे हाय रे। (चाहत) ©Chahat Kushwah

#goodnightimages #कोट्स  White तुझे देखने की जिद्द करे दिल मेरा,
तुझे कैसे मिल पाऊं मुझे ये बता।
लगे कहीं और न जिया हाय रे ,
रहे बेचैन मन मेरा न सुकून पाए।
तुझे मेरी याद आती एक पल नहीं,
दिल मेरा लगे न तेरे बिन कहीं।
मैं कैसे जी पाऊं कोई बताए रे,
सांसे तेरे नाम की माला जपे हाय रे।
(चाहत)

©Chahat Kushwah

#goodnightimages 'हिंदी कोट्स'

12 Love

Trending Topic