चंद लम्हे तेरे साथ बिताने है मुझे,
जिंदगी के कई किस्से सुनाने है तुझे।
बताना है तेरी याद का हर एक पल कैसे गुजारा है,
अपने दिल का हर हाल दिखाना है तुझे।
कैसे हर सांस में तेरे नाम की माला जपती हूं,
कैसे हर एक शय में तुझको तकती हूं।
कितनी बेचैन हूं मिलने को तुझसे,
कैसे बिन पानी मछली से तड़पती हूं।
तू जो मिले तो बताऊं हर राज अपना,
कैसे तुझे देखकर में हंसती हूं।
राधे राधे
(चाहत)
©Chahat Kushwah
#DearKanha कोट्स इन हिंदी