Message
  • Latest
  • Popular
  • Video

उम्र कि मोड कोई भी हो.... बस धड़कनो में "नशा" जिंदगी जीने का होना चाहिए । ©harshit

#MessageToTheWorld  उम्र कि मोड कोई भी हो....
बस धड़कनो में "नशा"  
  जिंदगी जीने का होना चाहिए ।

©harshit

दुःख पाचवीला दुःख पुजले, वाटतो मी त्यास चेला... काय देतो त्रास दुःखा, जीव झाला अर्धमेला! वाटले मज जे जवळचे, तेच होते घातकी अन् .. गोड बातांनी तयांच्या, शेवटी बघ घात केला! केवढी ती हाव होती धावला जीवनभरी तू... सोडली पुंजी इथे अन् देह रातोरात गेला! पतप्रतिष्ठा मान मोठा कर्म देते माणसाला.. लाचखोरी घाव वर्मी, का असेना गाजलेला! रास मोठी लागलेली गंध सारा आसमंती.. नासवाया तो पुरेसा, एक आंबा नासलेला! जयराम धोंगडे, नांदेड ©Jairam Dhongade

#मराठीशायरी #MessageToTheWorld  दुःख

पाचवीला दुःख पुजले, वाटतो मी त्यास चेला...
काय देतो त्रास दुःखा, जीव झाला अर्धमेला!

वाटले मज जे जवळचे, तेच होते घातकी अन् ..
गोड बातांनी तयांच्या, शेवटी बघ घात केला!

केवढी ती हाव होती धावला जीवनभरी तू...
सोडली पुंजी इथे अन् देह रातोरात गेला!

पतप्रतिष्ठा मान मोठा कर्म देते माणसाला..
लाचखोरी घाव वर्मी, का असेना गाजलेला!

रास मोठी लागलेली गंध सारा आसमंती..
नासवाया तो पुरेसा, एक आंबा नासलेला!

जयराम धोंगडे, नांदेड

©Jairam Dhongade

रूह तड़पती है दिल खाए जाता है । ये कौंन मुझे इतना याद किए जाता है ।। ओमी ©Omi Sharma

#MessageToTheWorld #शायरी  रूह  तड़पती  है  दिल  खाए  जाता  है  ।

ये  कौंन मुझे इतना  याद किए जाता है ।।

ओमी

©Omi Sharma
#समाज  इस समाज का गिरा हुआ दोहरा चरित्र
 आज तक कलयुगी औलाद तो पैदा हुई है? 
 मगर
 मां बाप नहीं

©writer Sunita singh

samaj aur parampara

12,421 View

जाने वो कैसा होगा ....?? मेरी इश्क़ की दुनियां का शहंशाह वो है मेरे अंदर बसा एहसास वो है क्या रूप होगा क्या रंग होगा ना जाने वो कैसा होगा...?? मेरी दुनियाँ में जैसे वो रहता है क्या उसने भी एक कोना मेरा बनाया होगा मेरे रूठने, रोने या हँसने का उसे भी फर्क होता होगा ना जाने वो कैसा होगा..?? वो जैसा भी हो बस मेरा अपना हो मैं उसे चाहूँ वो मुझे चाहे ज़िन्दगी की ये पटरी हम साथ निभा जाए प्यार के साथ नोक जोंक हो मगर बिन इक दूजे के हम रह ना पाए मगर क्या वो मेरी तरह सोचता होगा ना जाने वो कैसा होगा...???? ©Priya Singh

#MessageToTheWorld #कविता #kaisa #Hoga #Jane  जाने वो कैसा होगा ....??

मेरी इश्क़ की दुनियां का शहंशाह वो है
मेरे अंदर बसा एहसास वो है
क्या रूप होगा क्या रंग होगा
ना जाने वो कैसा होगा...??

मेरी दुनियाँ में जैसे वो रहता है
क्या उसने भी एक कोना मेरा बनाया होगा
मेरे रूठने, रोने या हँसने का उसे भी फर्क होता होगा
ना जाने वो कैसा होगा..??

वो जैसा भी हो बस मेरा अपना हो
मैं उसे चाहूँ वो मुझे चाहे
ज़िन्दगी की ये पटरी हम साथ निभा जाए
प्यार के साथ नोक जोंक हो
मगर बिन इक दूजे के हम रह ना पाए

मगर क्या वो मेरी तरह सोचता होगा
ना जाने वो कैसा होगा...????

©Priya Singh

घूंट घूंट ही सही जिंदगी ही तो है, ये दवा जो हमें दी जा रही जिंदगी ही तो है! है मौत पल पल में मगर, अब तक इन पलों को जिसने सही जिंदगी ही तो है! है पसरा सन्नाटा इस ज़मीं से आसमां तक, इस सन्नाटे में भी जिसने सुनी या कही जिंदगी ही तो है! रही रूह क़ैद में उम्र भर जिसके, कुछ और नहीं वो यही जिंदगी ही तो है! क्यों मलाल करें हम क्यों जश्न मनाएं, है हिसाब हर बात का जिसमें वो खाता बही जिंदगी ही तो है! ©shrikant yadav

#MessageToTheWorld  घूंट घूंट ही सही जिंदगी ही तो है, 
ये दवा जो हमें
दी जा रही जिंदगी ही तो है!

है मौत पल पल में मगर, 
अब तक इन पलों 
को जिसने सही जिंदगी ही तो है!

है पसरा सन्नाटा इस ज़मीं से आसमां तक,
इस सन्नाटे में भी जिसने
सुनी या कही जिंदगी ही तो है!

रही रूह क़ैद में उम्र भर जिसके,
कुछ और नहीं 
वो यही जिंदगी ही तो है!

क्यों मलाल करें हम क्यों जश्न मनाएं,
है हिसाब हर बात का जिसमें
वो खाता बही जिंदगी ही तो है!

©shrikant yadav
Trending Topic