जाने वो कैसा होगा ....??
मेरी इश्क़ की दुनियां का शहंशाह वो है
मेरे अंदर बसा एहसास वो है
क्या रूप होगा क्या रंग होगा
ना जाने वो कैसा होगा...??
मेरी दुनियाँ में जैसे वो रहता है
क्या उसने भी एक कोना मेरा बनाया होगा
मेरे रूठने, रोने या हँसने का उसे भी फर्क होता होगा
ना जाने वो कैसा होगा..??
वो जैसा भी हो बस मेरा अपना हो
मैं उसे चाहूँ वो मुझे चाहे
ज़िन्दगी की ये पटरी हम साथ निभा जाए
प्यार के साथ नोक जोंक हो
मगर बिन इक दूजे के हम रह ना पाए
मगर क्या वो मेरी तरह सोचता होगा
ना जाने वो कैसा होगा...????
©Priya Singh
#Jane#Wo#kaisa#Hoga....
#MessageToTheWorld