Books
  • Latest
  • Popular
  • Video

वो दोस्त जिन्हें नौकरी नहीं मिली..... उन्हें लगता है एक नौकरी सब ठीक कर देगी, नौकरी पा चुके दोस्त बताते है कि.... यहाँ अलग तरह का संघर्ष है, वो जिनके हिस्से सफलता नहीं आयी, वो काबिलियत नहीं साबित कर पाये... और जिन्हें सफलता मिल गई वो नौकरी में उलझ कर रह गये.... यहाँ सबके अपने-अपने संघर्ष है, सबके अपने-अपने..!! -ख्याली_जोशी ©HUMANITY INSIDE

#Books  वो दोस्त जिन्हें नौकरी नहीं मिली.....
उन्हें लगता है एक नौकरी सब ठीक कर देगी,
नौकरी पा चुके दोस्त बताते है कि....
यहाँ अलग तरह का संघर्ष है,
वो जिनके हिस्से सफलता नहीं आयी,
वो काबिलियत नहीं साबित कर पाये...
और जिन्हें सफलता मिल गई 
वो नौकरी में उलझ कर रह गये....
यहाँ सबके अपने-अपने संघर्ष है, 
सबके अपने-अपने..!!

-ख्याली_जोशी

©HUMANITY INSIDE

#Books

11 Love

काश किताबें भी बोला करती। एकतरफा मौन के राज को ख़त्म करती काश किताबें भी बोला करती। पहुंच किताबों की हर व्यक्ति तक सुनिश्चित होती काश किताबें भी बोला करती। प्रतिस्पर्धा के दौर में हार का अंतर दुनिया को बताती काश किताबें भी बोला करती। गीता , रामायण , बाइबल और कुरान को आत्मसात करना था काश किताबें भी बोला करती। ©Gulshan_Dwivedi

#nojotohindi #writers #Books  काश किताबें भी बोला करती।

एकतरफा मौन के राज को ख़त्म करती
काश किताबें भी बोला करती।

पहुंच किताबों की हर व्यक्ति तक सुनिश्चित होती
काश किताबें भी बोला करती।

प्रतिस्पर्धा के दौर में हार का अंतर दुनिया को बताती 
काश किताबें भी बोला करती।

गीता , रामायण , बाइबल और कुरान को आत्मसात करना था
काश किताबें भी बोला करती।

©Gulshan_Dwivedi

#Books #nojoto #nojotohindi #writers

18 Love

#कविता #Books #Hindi  इश्क़ करना है तो किताबों से कर,
ये हमेशा साथ़ निभायेंगी,
ग़र भटकेगा कभी ये सही राह दिखायेंगी,
माना तेरी पहचान कुछ नहीं है आज,
इनसे वफ़ा कर ये तुझे अर्श तक पहुँचायेंगी,
ये किताबें है जुबां नहीं रखती फिर भी,
तेरे हर सवाल का जवाब़ दे जायेंगी...!!

©Varun Raj Dhalotra

#Books #Nojoto #Hindi #Poetry

108 View

अपना घर छोड़कर, शहरों में नौकरी की तैयारी करने वाले लड़के भी अपने घरों के राम है। वो भी एक जगह पर अनिश्चित वनवास भोग रहे है। राम की तरह वो भी भटक रहे है दरबदर नौकरी की तलाश में। ये भी अपने माता-पिता के वियोग में अश्रु बहा रहे है। इनके साथ कोई लक्ष्मण भी नहीं है जो निराश मन को हौसला दे सके । मुझे नहीं पता... ये राम अपने घर कब लौटेंगे..!!✨Shubh Pandit ✨ इलाहाबादी 💞 ©Dharma pandit( Unbreakable)

#Quotes #Books  अपना घर छोड़कर,
शहरों में नौकरी की तैयारी करने वाले लड़के भी
अपने घरों के राम है।
वो भी एक जगह पर अनिश्चित वनवास भोग रहे है।
राम की तरह वो भी भटक रहे है दरबदर नौकरी की तलाश में।
ये भी अपने माता-पिता के वियोग में अश्रु बहा रहे है।
इनके साथ कोई लक्ष्मण भी नहीं है जो निराश मन को हौसला दे सके ।
मुझे नहीं पता... ये राम अपने घर कब लौटेंगे..!!✨Shubh Pandit ✨ इलाहाबादी 💞

©Dharma pandit( Unbreakable)

#Books Satyam Singh Nîkîtã Guptā @–Varsha Shukla @gudiya (official) Mamta Verma

16 Love

मेहनत लगन से करिए जनाब नहीं तो कल आप कहेंगे कि किस्मत ने साथ नहीं दिया और सफल हुए तो दुनिया कहेगी की किस्मत ने साथ दिया होगा। SIMU RACHIT ©..

#Quotes #Books  मेहनत लगन से करिए जनाब 
नहीं तो कल आप कहेंगे
 कि 
किस्मत ने साथ नहीं दिया

और सफल हुए तो दुनिया कहेगी 
की 
किस्मत ने साथ दिया होगा।


      SIMU RACHIT

©..

#Books motivational quotes in hindi

18 Love

रफ्तार चाहे धीमी हो, पर दिशा हमेशा सही होनी चाहिए। ©RAMAKANT PATEL

#Books  रफ्तार चाहे धीमी हो, पर दिशा हमेशा सही होनी चाहिए।

©RAMAKANT PATEL

#Books life quotes in english reality life quotes in hindi

12 Love

Trending Topic