Annu Sinha

Annu Sinha

  • Latest
  • Popular
  • Video

सब कहते हैं बदल गई हो। कल एक पुराना यार मिला बोला - तुम तो बिल्कुल पहले जैसी हो । ©Annu Sinha

#Friend #sukoon  सब कहते हैं बदल गई हो। 

कल एक पुराना यार मिला बोला -
तुम तो बिल्कुल पहले जैसी हो ।

©Annu Sinha

Night quotes ना मैं किसी के जैसी हूँ ना ही मूझे बनना है । चांद - सी बताकर - करीब आकर बोलोगें कमबख्त इसमें भी तो दाग है। ©Annu Sinha

 Night quotes 

ना मैं किसी के जैसी हूँ 
ना ही मूझे बनना है ।
 
चांद - सी बताकर -
करीब आकर बोलोगें
कमबख्त इसमें भी तो दाग है।

©Annu Sinha

Night quotes ना मैं किसी के जैसी हूँ ना ही मूझे बनना है । चांद - सी बताकर - करीब आकर बोलोगें कमबख्त इसमें भी तो दाग है। ©Annu Sinha

6 Love

White माफ तो कर दूंगी पर वो जगह नहीं‌ दे पाऊगीं जो था। ©Annu Sinha

#relaxation  White माफ तो कर दूंगी 
पर वो जगह नहीं‌ दे पाऊगीं 
जो था।

©Annu Sinha

#relaxation

7 Love

कुछ पल की पूर्णिमा थी , फिर अमावस्य आई थी । बूझ गए वो दीए , जो गत वर्ष मैंने जलाई थी। रोज तलाशती हूँ उस दीए को , जो बूझ कभी पाए ना । कब आएगी वो दीवाली ? फिर अमावस्य‌‌ आए ना । इस बार भी दीपक जलाऊँ‌गी‌ , पर्वत - सी बाती की । तुम क्या बिगाडोगे‌ वारि‌ , तेरे ऊपर से जाऊँगी । ©Annu Sinha

#Diwali  कुछ पल की पूर्णिमा थी , 
फिर अमावस्य आई थी । 
बूझ गए वो दीए , 
जो गत वर्ष मैंने जलाई थी।
 
रोज तलाशती हूँ उस दीए को , 
जो बूझ कभी पाए ना । 
कब आएगी वो दीवाली ? 
फिर अमावस्य‌‌ आए ना । 

इस बार भी दीपक जलाऊँ‌गी‌ , 
पर्वत -  सी बाती की । 
तुम क्या बिगाडोगे‌ वारि‌ , 
तेरे ऊपर से जाऊँगी ।

©Annu Sinha

#Diwali

13 Love

Besaq Der se aana.. Pr jane ki bate na krna.. O mere Mahbub Jb v aana mere pass rah jana Sat jnmo ki vada nhi.. Tum is jnm hath thame rhna.. O mere .............................................. Din ki shor me nhi.. Andheri rato me aana.. Agar mujhse milna h to bin ghadhi aana O mere mahabub............................ ©Annu Sinha

 Besaq Der se aana.. 
Pr jane ki bate na krna.. 
O mere Mahbub  Jb v aana mere pass rah jana 
Sat jnmo ki vada nhi.. 
Tum is jnm hath thame rhna.. 
O mere  .............................................. 
Din ki shor me nhi.. 
Andheri rato me aana.. 
Agar mujhse milna h to bin ghadhi aana 
O mere mahabub............................

©Annu Sinha

10 Love

Trending Topic