HUMANITY INSIDE

HUMANITY INSIDE

मिट्टी का तन, मस्ती का मन, क्षण भर जीवन, मेरा परिचय

  • Latest
  • Popular
  • Video

White जिस कुंभ में समाज को आध्यात्मिक ज्ञान खोजना चाहिए, उसमें किसकी आँखें सुन्दर है, कौन शाध्वी सबसे सुंदर है यह खोजा जा रहा है..!! -ख्याली_जोशी 🥀🥀 ©HUMANITY INSIDE

#guru_purnima  White जिस कुंभ में समाज को 
आध्यात्मिक ज्ञान खोजना चाहिए,

उसमें किसकी आँखें सुन्दर है,
कौन शाध्वी सबसे सुंदर है 
यह खोजा जा रहा है..!!

-ख्याली_जोशी 🥀🥀

©HUMANITY INSIDE

#guru_purnima

13 Love

दोस्ती का एक उसूल होता है एक-एक करके सब धोका दे रहें हैं, बस तुम मत देना भाई वरना जिनके सामने मैने दोस्ती को सबसे ऊपर बताया है, वहां मुझे जलील होना पड़ेगा..!! -ख्याली_जोशी 🥀 ©HUMANITY INSIDE

#Friendship  दोस्ती का एक उसूल होता है  एक-एक करके सब धोका दे रहें हैं,

बस तुम मत देना भाई वरना 
जिनके सामने मैने दोस्ती को सबसे ऊपर बताया है,
 वहां मुझे जलील होना पड़ेगा..!!

-ख्याली_जोशी 🥀

©HUMANITY INSIDE

#Friendship

14 Love

मन का अर्जुन कह रहा है की मैं कुंभ चले जाऊं, पर परिस्थिति के कृष्ण कहते हैं पार्थ अभी इंतज़ार करो..!! -ख्याली_जोशी ✨ ©HUMANITY INSIDE

#DesertWalk  मन का अर्जुन कह रहा है की मैं कुंभ चले जाऊं,
पर परिस्थिति के कृष्ण कहते हैं 
पार्थ अभी इंतज़ार करो..!!

-ख्याली_जोशी ✨

©HUMANITY INSIDE

#DesertWalk

11 Love

जब भी मैं अपनी माँ के चेहरे को देखता हूँ तो सोचता हूँ की... 🤔 ये बहुत कुछ पाने की हकदार थी, और मैं इसके लिए कुछ नहीं कर पाया..!! -ख्याली_जोशी ✨ ©HUMANITY INSIDE

#motherlove  जब भी मैं अपनी माँ के चेहरे को देखता हूँ 
तो सोचता हूँ की... 🤔
ये बहुत कुछ पाने की हकदार थी,
और मैं इसके लिए कुछ नहीं कर पाया..!!

-ख्याली_जोशी ✨

©HUMANITY INSIDE

#motherlove

9 Love

a-person-standing-on-a-beach-at-sunset ये दुनिया एक दरिया है, और तुम दरिया में बहती शीतल धारा. मैं एक डूबता कश्ती था, तुम अपने साथ ले आये एक किनारा. दरिया में कश्ती और भी थे, पर तूने मुझको दिया सहारा. तब से, तुम हो गए थोड़ा मेरे मैं पूरा का पूरा तुम्हारा. ©HUMANITY INSIDE

#SunSet  a-person-standing-on-a-beach-at-sunset ये दुनिया एक दरिया है,
और तुम दरिया में बहती शीतल धारा.
मैं एक डूबता कश्ती था,
तुम अपने साथ ले आये एक किनारा.
दरिया में कश्ती और भी थे,
पर तूने मुझको दिया सहारा.
तब से, तुम हो गए थोड़ा मेरे
मैं पूरा का पूरा तुम्हारा.

©HUMANITY INSIDE

#SunSet

16 Love

White वो जिंदगी ही क्या , जिसमें तुम साथ ना हो ... 👥 वो खुशियाँ ही क्या , जिसमें तुम्हारी बात ना हो ... 💗 नहीं चाहिये ऐसी जिंदगी , जिसमें तुम मेरे साथ ना हो ... 🌷 रो देता है ये दिल , जब तुमसे मेरी बात ना हो ... 🥺❤️ ✍️ख्याली_जोशी ©HUMANITY INSIDE

#Thinking #Quotes  White वो जिंदगी ही क्या ,
जिसमें तुम साथ ना हो ... 👥

वो खुशियाँ ही क्या ,
जिसमें तुम्हारी बात ना हो ... 💗

नहीं चाहिये ऐसी जिंदगी ,
जिसमें तुम मेरे साथ ना हो ... 🌷

रो देता है ये दिल ,
जब तुमसे मेरी बात ना हो ... 🥺❤️

✍️ख्याली_जोशी

©HUMANITY INSIDE

#Thinking

16 Love

Trending Topic