a-person-standing-on-a-beach-at-sunset ये दुनिया एक दरिया है,
और तुम दरिया में बहती शीतल धारा.
मैं एक डूबता कश्ती था,
तुम अपने साथ ले आये एक किनारा.
दरिया में कश्ती और भी थे,
पर तूने मुझको दिया सहारा.
तब से, तुम हो गए थोड़ा मेरे
मैं पूरा का पूरा तुम्हारा.
©HUMANITY INSIDE
#SunSet