English
A very happy Daughter's Day to the lovely daughters.#HappyDaughtersDay2020 Wallpaper.
2336 Stories
पिता का धड़कता दिल है बेटी पिता के खुशियोंकी तस्वीर हैं बेटी। कौन कहता है कि बोझ है बेटी सच कहूं तो पिता की तकदीर है बेटी।। अनिल सपकाळ ८८७९१३८६८६ ©Anil Sapkal
Anil Sapkal
13 Love
जब तक बाप जिंदा रहता है, बेटी मायके में हक़ से आती है और घर में भी ज़िद कर लेती है और कोई कुछ कहे तो डट के बोल देती है कि मेरे बाप का घर है। पर जैसे ही बाप मरता है और बेटी आती है तो वो इतनी चीत्कार करके रोती है कि सारे रिश्तेदार समझ जाते है कि बेटी आ गई है। * * और वो बेटी उस दिन अपनी हिम्मत हार जाती है, क्योंकि उस दिन उसका बाप ही नहीं उसकी वो हिम्मत भी मर जाती हैं। * * आपने भी महसूस किया होगा कि बाप की मौत के बाद बेटी कभी अपने भाई- भाभी के घर वो जिद नहीं करती जो अपने पापा के वक्त करती थी, जो मिला खा लिया, जो दिया पहन लिया क्योंकि जब तक उसका बाप था तब तक सब कुछ उसका था यह बात वो अच्छी तरह से जानती है। * आगे लिखने की हिम्मत नहीं है, बस इतना ही कहना चाहता हूं कि बाप के लिए बेटी उसकी जिंदगी होती है, पर वो कभी बोलता नहीं, और बेटी के लिए बाप दुनिया की सबसे बड़ी हिम्मत और घमंड होता है, पर बेटी भी यह बात कभी किसी को बोलती नहीं है। बाप बेटी का प्रेम समुद्र से भी गहरा है ©Andy Mann
Andy Mann
39 Love
पापा फिर थाम लो हाथ फिर बचपन में ले जाओ, फिर गोद में उठा लो मुझको संग अपने कही दूर ले जाओ। ©Tania Aggarwal
Tania Aggarwal
16 Love
आसमान के सितारों सी होती है बेटियां वीराने में गुलजारों सी होती है बेटियां त्याग प्रेम समर्पण का नाम है दूसरा पीड़ा में हो मां-बाप तो रोती है बेटियां करीने से रखती है हर रिश्ता संभाल के मायके को ही नहीं ससुराल को भी संजोती है बेटियां बेटी बहन और मां बनकर सदा ही प्रेम लुटाती रिश्तो की माला को प्रेम के धागे में पिरोती है बेटियां उनके आने से ही महक उठता घर आँगन सही मायने में ईश्वर का वरदान होती है बेटियां ©Anita Agarwal
Anita Agarwal
9 Love
Happy Daughter's day बेटी है आँगन की रौनक, जीवन का उजियारा, उसकी हँसी में छुपा हुआ, हर दिल का सहारा। चाँद सी मुस्कान उसकी, फूलों सा नाज़ुक मन, उसके सपनों में बसी है, पूरे घर की धड़कन। आशाओं का दीपक बन, हर राह को जगमगाती, प्यार का सागर बन, हर दर्द को सहलाती। बेटी है घर की खुशबू, जिसका कोई मोल नहीं, उसके बिना यह संसार, सजीव नहीं, बेमोल सही। ©Evelyn Seraphina
Evelyn Seraphina
20 Love
एक माँ अपनी बेटी को दुनिया से लड़ना, खुद को संभालना, सब सिखाती हैं, पर वही माँ ही कहीं ना कहीं अपनी पुरानी सोच की ज़ंजीरो से बंधी अपनी बेटी को , उसकी सोच को दबाती भी हैं । 29/7/24 ⏰10:56 a. m. (Ubaida Khatoon S S) ✍️ ©Ubaida khatoon Siddiqui
Ubaida khatoon Siddiqui
11 Love
You are not a Member of Nojoto with email
or already have account Login Here
Will restore all stories present before deactivation. It may take sometime to restore your stories.
Continue with Social Accounts
Download App
Stories | Poetry | Experiences | Opinion
कहानियाँ | कविताएँ | अनुभव | राय
Continue with
Download the Nojoto Appto write & record your stories!
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here