Anita Agarwal

Anita Agarwal

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

White *जय अग्रोहा जय अग्रसेन* 🙏🙏 जय अग्र वंश के संस्थापक नमन शीश झुका कर करते, वंशज है श्रीराम चंद्र के गौरव शाली इतिहास है रखते। आश्विन शुक्ला प्रतिपदा को जन्म जयंती है शुभ दिन, अग्रवाल इतिहास की गाथा रहे अधूरी जिनके बिन । वैश्य समाज की प्रगति हेतु जो संकल्प उठाया था, अपने सिद्धांतों से उसको करके साकार दिखाया था । समाजवाद भी देन है जिनकी एकता की भावना को जगाया, सामाजिक आर्थिक संस्कृतिक रूप से वैश्य समाज को समृद्ध बनाया । पशु बलि को बंद किया जीवन के मह्त्व को समझाया, इस धरती पर हो स्वर्ग सा जीवन उत्तम विचार यह अपनाया। गोत्र अठारह देन है जिनकी अठारह यज्ञ संपन्न किए, वाणिज्य व्यापार से धनोपार्जन के मार्ग को थे प्रशस्त किए। हरियाणा हिसार प्रांत मे नगर बसाया अग्रोहा अग्र समाज के लिए गर्व से धाम पांचवां कहलाया। कर्मठता के प्रतीक और नव समाज के निर्माता। जनक पिता है पूजनीय हैं श्री अग्रसेन हैं अग्र विधाता । ©Anita Agarwal

#Motivational #Agrasen  White *जय अग्रोहा जय अग्रसेन* 🙏🙏

जय अग्र वंश के संस्थापक 
नमन शीश झुका कर करते, 
वंशज है श्रीराम चंद्र के 
गौरव शाली इतिहास है रखते।

आश्विन शुक्ला प्रतिपदा को
 जन्म जयंती है शुभ दिन, 
अग्रवाल इतिहास की गाथा
 रहे अधूरी जिनके बिन ।

वैश्य समाज की प्रगति हेतु 
जो संकल्प उठाया था, 
अपने सिद्धांतों से उसको 
करके साकार दिखाया था ।

समाजवाद भी देन है जिनकी 
एकता की भावना को जगाया, 
सामाजिक आर्थिक संस्कृतिक रूप से
 वैश्य समाज को समृद्ध बनाया ।

पशु बलि को बंद किया जीवन
के मह्त्व को समझाया, 
इस धरती पर हो स्वर्ग सा जीवन
 उत्तम विचार यह अपनाया। 

गोत्र अठारह देन है जिनकी 
अठारह यज्ञ संपन्न किए, 
वाणिज्य व्यापार से धनोपार्जन के
 मार्ग को थे प्रशस्त किए। 

हरियाणा हिसार प्रांत मे 
नगर बसाया अग्रोहा
अग्र समाज के लिए गर्व से
 धाम पांचवां कहलाया। 

कर्मठता के प्रतीक और 
नव समाज के निर्माता। 
जनक पिता है पूजनीय हैं
श्री अग्रसेन हैं अग्र विधाता ।

©Anita Agarwal

#Agrasen jayanti

15 Love

आसमान के सितारों सी होती है बेटियां वीराने में गुलजारों सी होती है बेटियां त्याग प्रेम समर्पण का नाम है दूसरा पीड़ा में हो मां-बाप तो रोती है बेटियां करीने से रखती है हर रिश्ता संभाल के मायके को ही नहीं ससुराल को भी संजोती है बेटियां बेटी बहन और मां बनकर सदा ही प्रेम लुटाती रिश्तो की माला को प्रेम के धागे में पिरोती है बेटियां उनके आने से ही महक उठता घर आँगन सही मायने में ईश्वर का वरदान होती है बेटियां ©Anita Agarwal

#happydaughtersday  आसमान के सितारों सी
 होती है बेटियां
 वीराने में गुलजारों सी
 होती है बेटियां

त्याग प्रेम समर्पण का
 नाम है दूसरा 
पीड़ा में हो मां-बाप तो
 रोती है बेटियां

करीने से रखती है
 हर रिश्ता संभाल के
 मायके को ही नहीं
 ससुराल को भी संजोती है बेटियां

बेटी बहन और मां बनकर
 सदा ही प्रेम लुटाती
रिश्तो की माला को प्रेम के
 धागे में पिरोती है बेटियां

उनके आने से ही 
महक उठता घर आँगन 
सही मायने में ईश्वर का
 वरदान होती है बेटियां

©Anita Agarwal

heart कितना अनोखा है ना ये मन का आँगन! पल मे खिल जाता तो पल मे मुरझाता है। खुशी और गम का झोंका हर क्षण आता जाता है।। कभी फूलोँ सा संवर उठता है बादलों की गड़गड़ाहट से भी। कभी कुम्हला जाता है किंचित धूप की आहट से भी ।। कोई बरसों से संजोया ख्वाब सच होकर बरस जाता है और कभी हकीकत की जमीन पर अनायास डर जाता है।। इस आँगन को चाहिए विश्वास और दृढ़ता की खाद। हर बाधा को पार कर तब, रहेगा सालों साल आबाद ©Anita Agarwal

#Motivational  heart  

कितना अनोखा है ना ये मन का आँगन! 

पल मे खिल जाता
तो पल मे मुरझाता है। 
खुशी और गम का झोंका 
हर क्षण आता जाता है।। 

कभी फूलोँ सा संवर उठता है
 बादलों की गड़गड़ाहट से भी। 
कभी कुम्हला जाता है
 किंचित धूप की आहट से भी ।। 

कोई बरसों से संजोया ख्वाब
सच होकर बरस जाता है 
और कभी हकीकत की जमीन पर 
 अनायास डर जाता है।। 

इस आँगन को चाहिए
विश्वास और दृढ़ता की खाद।
हर बाधा को पार कर तब,
रहेगा सालों साल आबाद

©Anita Agarwal

मन का आँगन

11 Love

किस्मत मे तो ना थे कान्हा मन से श्याम दीवानी प्रेम की परिभाषा को बदला, बन गई अमर कहानी पहले श्याम नहीं आता, सब कहते राधेश्याम अपने प्रेम को कान्हा के संग अमर कर गई राधा रानी ©Anita Agarwal

#Motivational #Krishna  किस्मत मे तो ना थे कान्हा मन से श्याम दीवानी
प्रेम की परिभाषा को बदला, बन गई अमर कहानी 
पहले श्याम नहीं आता, सब कहते राधेश्याम 
अपने प्रेम को कान्हा के संग अमर कर गई राधा रानी

©Anita Agarwal

#Krishna radha

11 Love

White उतार-चढ़ावों का दौर जीवन में आता क्यों है! कभी खुशी तो कभी गम यह वक्त अपने संग लाता क्यों है? देखा है बादशाहों को फकीर और फकीर को बादशाह बनते, अपने ही कर्मों से मानव कठिन समय बुलाता क्यों है! दुख आया तो दौड़े दौड़े जाते हैं ईश्वर के दर पर, दुख में याद करना ही है तो सुख में उसे भुलाता क्यों है! स्वयं पे हो विश्वास अगर तो हर संकट टल जाएगा, संकट में ही तेरा विश्वास डगमगाता क्यों है! बातें सारी सुनो गौर से करो वही जो मन कहे, जमाने की सोच सोच कर अपने मन को समझाता क्यों है! ©Anita Agarwal

#shayri  White 

उतार-चढ़ावों का दौर जीवन में आता क्यों है! 
कभी खुशी तो कभी गम यह वक्त अपने संग लाता क्यों है? 

देखा है बादशाहों को फकीर और फकीर को बादशाह बनते, 
अपने ही कर्मों से मानव कठिन समय बुलाता क्यों है! 

दुख आया तो दौड़े दौड़े जाते हैं ईश्वर के दर पर, 
दुख में याद करना ही है तो सुख में उसे भुलाता क्यों है! 

स्वयं पे हो विश्वास अगर तो हर संकट टल जाएगा, 
संकट में ही तेरा विश्वास डगमगाता क्यों है! 

बातें सारी सुनो गौर से करो वही जो मन कहे, 
जमाने की सोच सोच कर अपने मन को समझाता क्यों है!

©Anita Agarwal

#shayri

15 Love

White मानव की सोई मानवता को आकर आज जगाओ कृष्णा हिंसा पशुता ने घेर लिया है जग से दूर भगाओ कृष्णा भक्ति रह गई नाम की और बढ़ रहा है सिर्फ दिखावा अपनी शक्ति से भक्ति का असली रूप दिखाओ कृष्णा द्वापर ने दौड़े आए थे अबला द्रौपदी ने पुकारा जब कितनी अबला पुकार रही अब आकर उन्हें बचाओ कृष्णा खुद से खुद की रक्षा करना सीख यही है इस युग की हर नारी के अंतर्मन को आकर यही सिखाओ कृष्णा असुरों का डर खत्म हो रहा बढ़ रहा है अत्याचार दमन इन्हीं दुष्टों का करने चक्र सुदर्शन चलाओ कृष्णा ©Anita Agarwal

#Krishna #Bhakti  White मानव की सोई मानवता को आकर आज जगाओ कृष्णा
हिंसा पशुता ने घेर लिया है जग से दूर भगाओ कृष्णा 

भक्ति रह गई नाम की और बढ़ रहा है सिर्फ दिखावा 
अपनी शक्ति से भक्ति का असली रूप दिखाओ कृष्णा 

द्वापर ने दौड़े आए थे अबला द्रौपदी ने पुकारा जब 
कितनी अबला पुकार रही अब आकर उन्हें बचाओ कृष्णा 

खुद से खुद की रक्षा करना सीख यही है इस युग की
हर नारी के अंतर्मन को आकर यही सिखाओ कृष्णा

असुरों का डर खत्म हो रहा बढ़ रहा है अत्याचार
दमन इन्हीं दुष्टों का करने चक्र सुदर्शन चलाओ कृष्णा

©Anita Agarwal

#Krishna

9 Love

Trending Topic