Sign in
Krishna Quotes
  • Latest
  • Popular
  • Video

मोहन के मन मोहन की कलाकारी को कौन कलाधर जाने, धरती ,अंबर ,सागर ,पर्वत ,दिनकर और निशाकर जाने? नारद-व्यास मुनिजन शारद, भक्तन संतन ध्यान धरे हैं , योगी-यती कोई पार न पावै ,गोपिन मन में बसाकर जाने। ©Sunil Nagar 'srgm'

#भक्ति #Krishna  मोहन के मन मोहन की कलाकारी को कौन कलाधर जाने,
धरती ,अंबर ,सागर ,पर्वत ,दिनकर और निशाकर जाने?
 नारद-व्यास मुनिजन शारद, भक्तन संतन ध्यान धरे हैं ,
योगी-यती कोई पार न पावै ,गोपिन मन में बसाकर जाने।

©Sunil Nagar 'srgm'

#Krishna

12 Love

मोबाईल घर रख के आना, और फिर चलना मेरे साथ। पैदल-पैदल साथ चलेंगे, और करेंगे ब्रज की बात।। ©ऋतुराज पपनै "क्षितिज"

#ऋतुराज_पपनै_क्षितिज #शायरी #ब्रज #Krishna  मोबाईल घर रख के आना,
और फिर चलना मेरे साथ।
पैदल-पैदल साथ चलेंगे,
और करेंगे ब्रज की बात।।

©ऋतुराज पपनै "क्षितिज"

चरणों का अपने 'बिहार' दे मुझको या नैनों से अपने निहार दे मुझको। जैसा भी हूँ, अब तेरा ही हूँ "कान्हा" या तो गले लगा ले या मार दे मुझको।। ©3 Little Hearts

#Krishna  चरणों का अपने 'बिहार' दे मुझको
या नैनों से अपने निहार दे मुझको।

जैसा भी हूँ, अब तेरा ही हूँ "कान्हा"
या तो गले लगा ले या मार दे मुझको।।

©3 Little Hearts

#Krishna

15 Love

मुझे रास आ गया है तेरे दर पे सर झुकाना ©Swaती

 मुझे रास आ गया है 
तेरे दर पे सर झुकाना

©Swaती

#Krishna #Nojoto #Love #Life #Bhakti

15 Love

पतवार के बिना ही मेरी नाव चल रही है बिन मांगे ही कन्हैया हर चीज मिल रही है ©Swaती

#Krishna #Bhakti  पतवार के बिना ही मेरी नाव चल रही है 
बिन मांगे ही कन्हैया हर चीज मिल रही है

©Swaती

#Krishna #Nojoto #Life #Love

17 Love

मैं भी कितना मूर्ख हु, जो मैने उसको अजमाया है। आज फिर मैने उसको सौगंध देकर बुलाया है। सारथी है वो मेरे जीवन के रथ का, आज उसने मुझे फिर यकीन दिलाया है। मैं भी कितना मूर्ख हूं, जो मैने उसको आजमाया है। आज फिर एक इशारे में सही, उसने मुझे मेरे साथ होने का एहसास कराया है। वो खुद को साबित करने में, हमेशा अव्वल आया है। मैं भी कितना मूर्ख हूं, जो मैने कृष्ण को आजमाया है।❤️ ©Twinkle Pundir

#Krishna❤️ #Bhakti  मैं भी कितना मूर्ख हु, जो मैने उसको अजमाया है।
आज फिर मैने उसको सौगंध देकर बुलाया है।
सारथी है वो मेरे जीवन के रथ का,
आज उसने मुझे फिर यकीन दिलाया है।
मैं भी कितना मूर्ख हूं, जो मैने उसको आजमाया है।
आज फिर एक इशारे में सही,
उसने मुझे मेरे साथ होने का एहसास कराया है। 
वो खुद को साबित करने में, हमेशा अव्वल आया है।
मैं भी कितना मूर्ख हूं, जो मैने कृष्ण को आजमाया है।❤️

©Twinkle Pundir
Trending Topic