Republic Day
  • Latest
  • Popular
  • Video

Life मे़ं यह कभी मत सोचना की,दुनियां में कोई अच्छा नहीं किसी ने मेरे लिए कुछ नहीं किया। Because border पे army बिना जान कि परवाह किए,बिना जात-पात ,गोरे-काले, गरीब-अमीर का भेद किए,आपकी life protect कर रहें है । इतना हि नहीं आपकी life में अगर थोडा बहुत भी अच्छा हुआ और हो रहा है ना, तो वह कुछ अच्छे लोगो की वजह से हो रहा है।ज्यादा तर चीजें हमें पता नहीं होती.तो कुछ चीजें हम भूल जाते है...! life में हर बार तो नहीं पर कभी ना कभी किसी ना किसी इंसान ने जानकरी या बिना जानकारी के हमारी मदत की है। ©Satya

#विचार #RepublicDay  Life मे़ं यह कभी मत सोचना की,दुनियां में कोई 
अच्छा नहीं किसी ने मेरे लिए कुछ नहीं किया।
Because border पे army  बिना जान कि 
परवाह किए,बिना जात-पात ,गोरे-काले,
गरीब-अमीर का भेद किए,आपकी 
life protect कर रहें है ।
इतना हि नहीं आपकी life में अगर थोडा 
बहुत भी अच्छा हुआ और हो रहा है ना, 
तो वह कुछ अच्छे लोगो की वजह 
से हो रहा है।ज्यादा तर चीजें हमें 
पता नहीं होती.तो कुछ चीजें  हम 
भूल जाते है...!
life में हर बार तो नहीं पर कभी ना 
कभी किसी ना किसी इंसान ने जानकरी 
या बिना जानकारी  के हमारी 
मदत की है।

©Satya

#RepublicDay

13 Love

#शायरी #RepublicDay  ना पूछो जमाने से कि
क्या हमारी कहानी है,
हमारी पहचान तो बस इतनी है
कि हम सब हिंदुस्तानी हैं.

©Guddu

#RepublicDay

72 View

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ - एक कुण्डलिया छंद - •••••••••••••••••••••••••••••••••••••• भारत का गणतंत्र है, पचहत्तरवां आज। आया इसके साथ ही, रामलला का राज।। रामलला का राज, अयोध्या जगमग सारा। जय जय जय श्रीराम, यही है अपना नारा। बढ़ी देश की शान, लिखी है नयी इबारत। मान गया है विश्व, श्रेष्ठ है सबसे भारत।। -हरिओम श्रीवास्तव- ©Hariom Shrivastava

#कविता #RepublicDay  गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ
- एक कुण्डलिया छंद -
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
भारत का गणतंत्र है, पचहत्तरवां आज।
आया इसके साथ ही, रामलला का राज।।
रामलला का राज, अयोध्या जगमग सारा।
जय जय जय श्रीराम, यही है अपना नारा।
बढ़ी देश की शान, लिखी है नयी इबारत।
मान गया है विश्व, श्रेष्ठ है सबसे भारत।। -हरिओम श्रीवास्तव-

©Hariom Shrivastava

#RepublicDay

16 Love

#happyrepublicday #RepublicDay  मेरे देश के वीर जवानों तुमको ये अभिमान रहे
 किया जो तुमने वतन के लिए ये लोग को याद रहे
खेलने की उम्र में जो तुमने शमशीरे उठाई थी 
वतन की खातिर अपनी जान की बाजी लगाई थी 
भूल नही सकते है हम उन वीर शहीदो को 
जिसने अपने सीने पर गोरों से गोली खाई थी
हस्तें हस्तें जिन वीरों ने फांसी के फंदे को चूमा था
आओ मिलके उनकी शहादत को नमन करे!

©Poet Kuldeep Singh Ruhela

#RepublicDay मेरे देश के वीर जवानों तुमको ये अभिमान रहे किया जो तुमने वतन के लिए ये लोग को याद रहे खेलने की उम्र में जो तुमने शमशीरे उठाई थी वतन की खातिर अपनी जान की बाजी लगाई थी भूल नही सकते है हम उन वीर शहीदो को जिसने अपने सीने पर गोरों से गोली खाई थी हस्तें हस्तें जिन वीरों ने फांसी के फंदे को चूमा था आओ मिलके उनकी शहादत को नमन करे!

72 View

#happyrepublicday #RepublicDay  🎤 (दो शब्द) 🎤
🇮🇳🇮🇳गणतंत्र दिवस✏️🇮🇳🇮🇳
हम आप और हमारा पुरा हिंदुस्तान आज अपना 74 वाँ गणतंत्र दिवस🇮🇳 मनाने जा रहा है आज हिंदुस्तान के लिए ऐतिहासिक दिन हे आज ही के दिन भारत देश ने डॉ भीमराव अंबेडकर जी के नेतृत्व मे 1 प्रस्तावना 22 भाग 448 अनुच्छेद और 12 अनुसूचियों का एक ऐसा प्रारूप 📙बनाया था। जिसे  हिंदुस्तान का सर्वोच्च विधान  कहा गया। जो संपूर्ण विश्व मे सबसे बड़ा लिखित📖 संविधान बना इसे बनाने मे 2 वर्ष 11 माह और 18 दिन का समय लगा। आज संपूर्ण भारत धर्म ,जाति  संस्कृति और वेश भूषा के बंधन से ऊपर उठकर  तिरंगे🇮🇳 के नीचे खड़े होकर  भारत माता की जय कारो के साथ एक लय मे 🎻वंदे मातरम् का गान गाता है यही हमारी विजय है यही हमारे लोकतांत्रिक देश की खूब सुरति⛱️ है। जो हमारे संविधान ने हमे दी है। आज अनेक रण बांकुरो के त्याग, तप और बलिदान के प्रतिफल मे हमे आजादी और गणतंत्र राष्ट्र मिला है। यह अमर रहे और यही सबका मकसद रहे। 
संविधान ने हमको हमारे मौलिक अधिकार दिये हे जिसकी बदोलत देश मे कई राजनीतिक दल है सबके अपने झंडे है प्रतिक हे मगर तिरंगे से बढ़ कर कुछ नही हे। यह बात प्रत्येक दल के जहन् मे जागती रहे भले ही राहे अपनी अपनी विचारधारा हो मंजिल सबकी एक होना चाहिए हिंदुस्तान की एकता और अखंड़ता । सत्य जीतता रहा और हमेशा जितना चाहिए यही सबकी जीत है। 
जय हिंद जय भारत
✏️चंद्र शेखर राठौर✏️
नीमच ( म. प्र.)

©Chandrashekhar Rathor

#RepublicDay

72 View

આપણે ભારતીય છીએ, એ આપણી શાન છે, બહુ યાદગાર દિવસ, વર્ષો વિતી ગયાં તોય વધારે માન છે, આજ ફરીથી ભારત દેશ ત્રણેય રંગથી રંગાઈ જશે, નાં કોઈ ભેદભાવ સાથે ફરીથી Republic Day ઉજવાશે ,.... Happy Republic Day..... ©Meena Prajapati

#સમાજ #RepublicDay  આપણે ભારતીય છીએ,
એ આપણી શાન છે,
બહુ યાદગાર દિવસ,
વર્ષો વિતી ગયાં તોય વધારે માન છે,
આજ ફરીથી ભારત દેશ ત્રણેય રંગથી રંગાઈ જશે,
નાં કોઈ ભેદભાવ સાથે ફરીથી Republic Day ઉજવાશે ,....
Happy Republic Day.....

©Meena Prajapati

#RepublicDay

14 Love

Trending Topic