आसमान के सितारों सी होती है बेटियां वीराने में ग | हिंदी Poetry

"आसमान के सितारों सी होती है बेटियां वीराने में गुलजारों सी होती है बेटियां त्याग प्रेम समर्पण का नाम है दूसरा पीड़ा में हो मां-बाप तो रोती है बेटियां करीने से रखती है हर रिश्ता संभाल के मायके को ही नहीं ससुराल को भी संजोती है बेटियां बेटी बहन और मां बनकर सदा ही प्रेम लुटाती रिश्तो की माला को प्रेम के धागे में पिरोती है बेटियां उनके आने से ही महक उठता घर आँगन सही मायने में ईश्वर का वरदान होती है बेटियां ©Anita Agarwal"

 आसमान के सितारों सी
 होती है बेटियां
 वीराने में गुलजारों सी
 होती है बेटियां

त्याग प्रेम समर्पण का
 नाम है दूसरा 
पीड़ा में हो मां-बाप तो
 रोती है बेटियां

करीने से रखती है
 हर रिश्ता संभाल के
 मायके को ही नहीं
 ससुराल को भी संजोती है बेटियां

बेटी बहन और मां बनकर
 सदा ही प्रेम लुटाती
रिश्तो की माला को प्रेम के
 धागे में पिरोती है बेटियां

उनके आने से ही 
महक उठता घर आँगन 
सही मायने में ईश्वर का
 वरदान होती है बेटियां

©Anita Agarwal

आसमान के सितारों सी होती है बेटियां वीराने में गुलजारों सी होती है बेटियां त्याग प्रेम समर्पण का नाम है दूसरा पीड़ा में हो मां-बाप तो रोती है बेटियां करीने से रखती है हर रिश्ता संभाल के मायके को ही नहीं ससुराल को भी संजोती है बेटियां बेटी बहन और मां बनकर सदा ही प्रेम लुटाती रिश्तो की माला को प्रेम के धागे में पिरोती है बेटियां उनके आने से ही महक उठता घर आँगन सही मायने में ईश्वर का वरदान होती है बेटियां ©Anita Agarwal

#happydaughtersday

People who shared love close

More like this

Trending Topic