Peace quotes
  • Latest
  • Popular
  • Video

✍️आज की डायरी ✍️ सुकूँ... ✍️✍️ सुकूँ की तलाश में भटकता ही रह गया । पता चला कि वो अंदर ही सिमटा हुआ है ।। लालच, घुटन,और जलन से दूर ख़ुद को रखो । इन्हीं के बीच ये सुकून कहीं भटका हुआ है ।। संतुष्टि की भावना जिनमें नहीं है इस जहाँ में । चादर से अधिक उनका पाँव निकला हुआ है ।। मुस्कुराहट भी तुम्हारे दुःख दर्द कम कर देता है । दुःखी रहकर आख़िर किसको क्या मिला हुआ है ।। ये जिंदगी का सफ़र है सम्हल के चलना होगा "नीरज"। हर कदम जो लड़खडाए वो ही बिखरा हुआ है ।। ✍️नीरज✍️ ©डॉ राघवेन्द्र

#कविता #peace  ✍️आज की डायरी ✍️

  सुकूँ... ✍️✍️

सुकूँ की तलाश में भटकता ही रह गया  । 
पता चला कि वो अंदर ही सिमटा हुआ है  ।। 

लालच, घुटन,और जलन से दूर ख़ुद को रखो  । 
इन्हीं के बीच ये सुकून कहीं भटका हुआ है  ।। 

संतुष्टि की भावना जिनमें नहीं है इस जहाँ में । 
चादर से अधिक उनका पाँव निकला हुआ है  ।। 

मुस्कुराहट भी तुम्हारे दुःख दर्द कम कर देता है  । 
दुःखी रहकर आख़िर किसको क्या मिला हुआ है  ।।

ये जिंदगी का सफ़र है सम्हल के चलना होगा "नीरज"। 
हर कदम जो लड़खडाए वो ही बिखरा हुआ है  ।। 

          ✍️नीरज✍️

©डॉ राघवेन्द्र

#peace

15 Love

#ख़ामोशी #myloquaciousworld #Life_experience #Khamoshi #Popular #Bharosa  #ख़ामोशी

ख़ामोशी और सुकून का वास,
मंदिरों में मिलता है अहसास।
शांत मन और निर्मल हृदय,
यहाँ पाते हैं मुक्ति का द्वार।

विचारों का शोरगुल थमता,
अंतर की गहराई में उतरता।
इष्ट का स्मरण, मंत्रों का जाप,
मन को देते हैं अमृत का प्याप।

भक्तों की आस्था का केंद्र,
जहाँ भगवान का होता है स्मरण।
संकल्पों की सिद्धि का स्थल,
यहाँ मिलता है जीवन का बल।

©My Loquacious World

चाहता हूं सीखू कोई ऐसा मंतर मिट जाए तेरे मेरे बीच का अंतर प्रेम की आगोश में सिमटे ऐसे जैसे नदियां सिमटती समंदर के अंदर मन सबका बेपरवाह है काटी सभी ने नफरत की सजा है वक्त की चाल में, धारासाई होते तमाम धुरंधर क्यूं आंकना,खुद को किसी से ऊंच या कमतर चाहता हूं सीखू कोई ऐसा मंतर मिट जाए तेरे मेरे बीच का अंतर ©Rajesh Yadav

#peace  चाहता हूं सीखू कोई ऐसा मंतर
मिट जाए तेरे मेरे बीच का अंतर

प्रेम की आगोश में सिमटे ऐसे जैसे
नदियां सिमटती समंदर के अंदर 

मन सबका बेपरवाह है
काटी सभी ने नफरत की सजा है 

वक्त की चाल में,
धारासाई होते तमाम धुरंधर
 क्यूं आंकना,खुद को 
किसी से ऊंच या कमतर

चाहता हूं सीखू कोई ऐसा मंतर
मिट जाए तेरे मेरे बीच का अंतर

©Rajesh Yadav

#peace

11 Love

#quoteaday #Quotes #Quote #peace  Zindagi mein bas do cheez chahiye
Peace aur Pyaar

©Priyanka

#peace #Nojoto #quoteaday #Quote

235 View

Trending Topic