Childhood
  • Latest
  • Popular
  • Video
#myloquaciousworld #Life_experience #Childhood #motivate #bachpan #Colors  Childhood is the 
canvas of curiosity, 
painted with the 
vibrant colors
of wonder, 
and framed with the 
innocence of a heart 
that still believes in the 
magic of tomorrow

©My Loquacious World

स्वंम को इतना काबिल बनाओ, कि ये जो दुनिया के सामने तुम्हारे ऐब है , वो स्टाइल लगने लगे , जिससे लोगो को तुम नहीं लोग तुम्हें कॉपी करे | डॉ सत्यार्थ प्रकाश सिंह (M. B. B. S. ,M. D.) ©सलोनी

#शायरी #bachpan  स्वंम को इतना काबिल बनाओ,

 कि ये जो दुनिया के सामने तुम्हारे ऐब है ,

वो स्टाइल लगने लगे ,

 जिससे लोगो को तुम नहीं लोग तुम्हें कॉपी करे |

डॉ सत्यार्थ प्रकाश सिंह
(M. B. B. S. ,M. D.)

©सलोनी

#bachpan

11 Love

बचपन बचपन था हमारा सीधा सा सादा सा, याद है वो अब भी कुछ थोड़ा कुछ ज़्यादा सा। याद है जब चाहते थी बस बड़ें होने की, लेकिन अब ख्वाइशे जगी है फिर से बचपन को पाने की। सोचा था जब बड़े होंगे आसमान छुएंगे हम, क्या पता था उस मिट्टी में फिर से खेलना चाहेंगे हम। वो बचपन की शरारतें, मुस्कुराहट बनी है आज की। वो बचपन के खेल खिलौने, चाहतें बनी फिर दोबारा आज की। ज़िंदगी के अलग अलग दौर है, लेकिन बचपन सा ना कोई है, चाहें कितने ही बड़े क्यों न हो जाओ, पर बचपन की मासूमियत अभी भी न कही खोई है। ©Tabassum Salmani(TS)❤️

#चिल्ड्रन्सडे #फीलिंग्स #पोएट्री #Childhood  बचपन
बचपन था हमारा सीधा सा सादा सा,
याद है वो अब भी कुछ थोड़ा कुछ ज़्यादा सा।
याद है जब चाहते थी बस बड़ें होने की,
लेकिन अब ख्वाइशे जगी है फिर से बचपन को पाने की।
सोचा था जब बड़े होंगे आसमान छुएंगे हम,
क्या पता था उस मिट्टी में फिर से खेलना चाहेंगे हम।
वो बचपन की शरारतें,
मुस्कुराहट बनी है आज की।
वो बचपन के खेल खिलौने,
चाहतें बनी फिर दोबारा आज की।
ज़िंदगी के अलग अलग दौर है,
लेकिन बचपन सा ना कोई है,
चाहें कितने ही बड़े क्यों न हो जाओ,
पर बचपन की मासूमियत अभी भी न कही खोई है।

©Tabassum Salmani(TS)❤️

समझदारी बहुत सताती है ये समझदारी मुझे, एक बच्चा होना भी कितना सुकून देता है!! ©Rimpi chaube

#समझदारी #विचार  समझदारी 

बहुत सताती है ये समझदारी मुझे,
एक बच्चा होना भी कितना सुकून देता है!!

©Rimpi chaube

#समझदारी ❤ बहुत सताती है ये समझदारी मुझे, एक बच्चा होना भी कितना सुकून देता है!!

7 Love

खुशियों का संसार, बचपन खिलौने छूटे और लाड़ दुलार छूट गया, समझ आई तो नि:स्वार्थ प्यार छूट गया, छूट गई है जो अंगुली हाथों से पापा की, आगे मैं बढ़ा, पीछे मेरा संसार छूट गया, माँ की लोड़ियाँ, दादी की कहानियाँ छूटीं, दादाजी की पुचकार, मेरी नादानियाँ छूटीं, ननिहाल में बचपना छूटा, छूटा मुझसे मैं भी, झूले, खेल, तमाशे, खुशियों की रवानियाँ छूटीं, हिस्से जिम्मेदारियाँ आईं मगर आधार छूट गया, बचपन छूटा दिल से, जैसे सारा संसार छूट गया। IG:— @my_pen_my_strength ©Saket Ranjan Shukla

#स्याहीकार #my_pen_my_strength #childhoodmemories #missingthosedays #कविता  खुशियों का संसार, बचपन

खिलौने छूटे और लाड़ दुलार छूट गया,
समझ आई तो नि:स्वार्थ प्यार छूट गया,
छूट गई है जो अंगुली हाथों से पापा की,
आगे मैं बढ़ा, पीछे मेरा संसार छूट गया,

माँ की लोड़ियाँ, दादी की कहानियाँ छूटीं,
दादाजी की पुचकार, मेरी नादानियाँ छूटीं,
ननिहाल में बचपना छूटा, छूटा मुझसे मैं भी,
झूले, खेल, तमाशे, खुशियों की रवानियाँ छूटीं,

हिस्से जिम्मेदारियाँ आईं मगर आधार छूट गया,
बचपन छूटा दिल से, जैसे सारा संसार छूट गया।

IG:— @my_pen_my_strength

©Saket Ranjan Shukla

खुशियों का संसार, बचपन..! . . ➺➺➺➺➺➺➺➺➺➺➺➺ ✍🏻Saket Ranjan Shukla All rights reserved© ➺➺➺➺➺➺➺➺➺➺➺➺➺ Like≋Comment

11 Love

'बचपन' एक छोटा सा खुशियों के घरौंदे जैसा जिसमे उनकी खुशियो के नन्हे नन्हे खिलौने हैं जिसमे उनके सपनों की छोटी सी दुनियाहै मगर अभी भी कई बचपन हैं जिनकी दुनिया किसी ढाबे पर " ओ छोटू"के नाम से मशहूर है उनकी दुनिया झूठे बर्तन मे सिमटी है आंखों में सपनो को ओढ़ने की चाह मगर तन पर कपड़े नही खुशियो के साथ चलने की ख्वाहिश मगर पैरो मे चप्पल नही आइए ढूंढते हैं ऐसे छोटू को और सजाते हैं उसकी दुनिया खुशियो से और करते हैं सार्थक बालदिवस को! ©sona

#कविता #bachpan  'बचपन' 
एक छोटा सा खुशियों के घरौंदे जैसा
जिसमे उनकी खुशियो के नन्हे नन्हे खिलौने हैं
जिसमे उनके सपनों की छोटी सी दुनियाहै
मगर अभी भी कई बचपन हैं
जिनकी दुनिया किसी ढाबे पर
" ओ छोटू"के नाम से मशहूर है
उनकी दुनिया झूठे बर्तन मे सिमटी है
आंखों में सपनो को ओढ़ने की चाह
मगर तन पर कपड़े नही
खुशियो के साथ चलने की ख्वाहिश
मगर पैरो मे चप्पल नही
आइए ढूंढते हैं ऐसे छोटू को और 
सजाते हैं उसकी दुनिया खुशियो से
और करते हैं सार्थक बालदिवस को!

©sona

#bachpan

18 Love

Trending Topic