Saket Ranjan Shukla

Saket Ranjan Shukla Lives in Lakhisarai, Bihar, India

ताक़त-ए-अल्फाज़ . Quotes|Poetry|Story . स्याहीकार|Published Author . रंग छोड़ती स्याही का सहारा लेता हूँ, अनकहे जज़्बात कह देता हूँ! IG:— my_pen_my_strength

https://amzn.in/d/gTjWnHM

  • Latest
  • Popular
  • Video

Night sms quotes messages in hindi करूँ न करूँ शिकायतें तुझसे हाथों से रेत की तरह, हर दफ़ा फिसल जाती है तू, मुझे तन्हा छोड़, पता नहीं कहाँ निकल जाती है तू, मिन्नतें करवाती है तू हरेक मुलाकात के लिए मुझसे, और बिना दीदार दिए ही कहीं और टहल जाती है तू, मैं शायद मैं भी न रहूँ, जो तू ना मिले किसी रोज़ मुझे, मुझे कर बेकल इतना, न जाने कैसे सँभल जाती है तू, थकता हूँ सारा दिन कि तेरे आगोश में रातें गुजार सकूँ, मिले सुकून मुझे, इससे पहले ही तो बिछड़ जाती है तू, हैं और भी शिकायतें ऐ नींद “साकेत" के पास तेरे लिए, मगर डरता हूँ कहने से कि बड़ी जल्दी बिफ़र जाती है तू। IG :— @my_pen_my_strength ©Saket Ranjan Shukla

#बोलतीकविताओंकासंग्रह #स्याहीकार #काव्यSaga #my_pen_my_strength #नींद #hindikavita  Night sms quotes messages in hindi  करूँ न करूँ शिकायतें तुझसे

हाथों से रेत की तरह, हर दफ़ा फिसल जाती है तू,
मुझे तन्हा छोड़, पता नहीं कहाँ निकल जाती है तू,

मिन्नतें करवाती है तू हरेक मुलाकात के लिए मुझसे,
और बिना दीदार दिए ही कहीं और टहल जाती है तू,

मैं शायद मैं भी न रहूँ, जो तू ना मिले किसी रोज़ मुझे,
मुझे कर बेकल इतना, न जाने कैसे सँभल जाती है तू,

थकता हूँ सारा दिन कि तेरे आगोश में रातें गुजार सकूँ,
मिले सुकून मुझे, इससे पहले ही तो बिछड़ जाती है तू,

हैं और भी शिकायतें ऐ नींद “साकेत" के पास तेरे लिए,
मगर डरता हूँ कहने से कि बड़ी जल्दी बिफ़र जाती है तू।

IG :— @my_pen_my_strength

©Saket Ranjan Shukla

करूँ न करूँ शिकायतें तुझसे.! . ✍🏻Saket Ranjan Shukla All rights reserved© . Like≋Comment Follow @my_pen_my_strength .

10 Love

#बोलतीकविताओंकासंग्रह #स्याहीकार #काव्यSaga #my_pen_my_strength #कविता #bookstagram

एक साधारण लेखक के तौर पर अत्याधिक प्रसन्नता और बड़े ही गर्व के साथ मैं पेश करता हूँ “काव्य Saga (बोलती कविताओं का संग्रह)" जो कि मेरे द्वारा लिखी कई (118) काव्य रचनाओं का संकलन है। ये पुस्तक मेरे लिए किसी अप्राप्य सपने से कम नहीं है, यह एक लेखक (कवि) के तौर पर मेरे लिए मेरे जीवन की सर्वप्रथम् और अब तक उच्चत्तम उपलब्धि है। मैं अपनी छाती चौड़ी कर, कलम को धार देते हुए बड़े गर्व के साथ कह सकता हूँ कि मैंने अपने सबसे पहले बड़े सपने को हासिल कर लिया है। तो पेश है... काव्य Saga बोलती कविताओं का संग्र

153 View

White आख़िर कैसे..? तोड़कर दिल मेरा, मुझसे नज़रें मिला कैसे लेते हो, नाज़ुक पलकों तले नियत अपनी छुपा कैसे लेते हो, हैं ज़ख्म इतने गहरे कि चीख मेरी आसमां तक जाए, फ़िर भी कुरेदते हुए नासूर मेरे, यूँ मुस्कुरा कैसे लेते हो? IG:— @my_pen_my_strength ©Saket Ranjan Shukla

#स्याहीकार #my_pen_my_strength #शायरी #hurtfeelings #loveshayari  White आख़िर कैसे..?

तोड़कर दिल मेरा, मुझसे नज़रें मिला कैसे लेते हो,
नाज़ुक पलकों तले नियत अपनी छुपा कैसे लेते हो,
हैं ज़ख्म इतने गहरे कि चीख मेरी आसमां तक जाए,
फ़िर भी कुरेदते हुए नासूर मेरे, यूँ मुस्कुरा कैसे लेते हो?

IG:— @my_pen_my_strength

©Saket Ranjan Shukla

आख़िर कैसे..? . ✍🏻Saket Ranjan Shukla All rights reserved© . Like≋Comment Follow @my_pen_my_strength .

12 Love

White रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं दो सूत के कच्चे धागों में समेटकर ढेर सारा निश्छल प्रेम, बहनों ने बाँधा है भाईयों की कलाइयों उनका कुशलक्षेम, माँगती हैं वादा जीवन भर की रक्षा और साथ निभाने का, और नहीं छोड़ती मौका अपने भाईयों पर हक जताने का, अपार स्नेह से बंधी हुई राखी, कलाईयों को प्रबल बनाती हैं, बहनों के सपनों और आकांक्षाओं की कद्र करना सिखाती है, कभी बन रक्षा कवच, हर मुश्किल परिस्थितियों से उबारती है, तो कभी कच्चे धागों से पक्के और अटूट रिश्ते ये सँभालती है, नेग के लिए झगड़ती बहनें, भाईयों की सफलता मात्र चाहती हैं, रहे उनका भाई सदैव ही सकुशल, ईश्वर से यही वरदान माँगती हैं, कीमत दो सूत का नहीं, मोल तो किए गए सभी वादों का होता है, लड़ाइयाँ हो पुरजोर पर आपसी स्नेह कहाँ कभी भी कम होता है, हज़ारों अनबन के बाद भी भाई बहनों का ये स्नेह बढ़ता जाता है, और हर वर्ष रक्षा बंधन के त्योहार पर ये रिश्ता निखरता जाता है। IG :— @my_pen_my_strength ©Saket Ranjan Shukla

#स्याहीकार #Rakshabandhanspecial #HappyRakshaBandhan #my_pen_my_strength #brothersisterlove #कविता  White रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं 

दो सूत के कच्चे धागों में समेटकर ढेर सारा निश्छल प्रेम,
बहनों ने बाँधा है भाईयों की कलाइयों उनका कुशलक्षेम,

माँगती हैं वादा जीवन भर की रक्षा और साथ निभाने का,
और नहीं छोड़ती मौका अपने भाईयों पर हक जताने का,

अपार स्नेह से बंधी हुई राखी, कलाईयों को प्रबल बनाती हैं,
बहनों के सपनों और आकांक्षाओं की कद्र करना सिखाती है,

कभी बन रक्षा कवच, हर मुश्किल परिस्थितियों से उबारती है,
तो कभी कच्चे धागों से पक्के और अटूट रिश्ते ये सँभालती है,

नेग के लिए झगड़ती बहनें, भाईयों की सफलता मात्र चाहती हैं,
रहे उनका भाई सदैव ही सकुशल, ईश्वर से यही वरदान माँगती हैं,

कीमत दो सूत का नहीं, मोल तो किए गए सभी वादों का होता है,
लड़ाइयाँ हो पुरजोर पर आपसी स्नेह कहाँ कभी भी कम होता है,

हज़ारों अनबन के बाद भी भाई बहनों का ये स्नेह बढ़ता जाता है,
और हर वर्ष रक्षा बंधन के त्योहार पर ये रिश्ता निखरता जाता है।

IG :— @my_pen_my_strength

©Saket Ranjan Shukla

रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं.! . ✍🏻Saket Ranjan Shukla All rights reserved© . Like≋Comment Follow @my_pen_my_strength .

12 Love

White स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 78वाँ वर्षगांठ स्वतंत्रता का चलो 78 गुने हर्ष के साथ मनाते हैं, कर याद स्वतंत्रता सेनानीयों को देशभक्ति के रंग में रंग जाते हैं, गौरवशाली इतिहास स्वतंत्रता संग्राम का, सुनते और सुनाते हैं, नारा लगाकर जय हिंद, जय भारत का हर घर तिरंगा फहराते हैं, शूरवीरों की जननी इस भारतभूमि को सहृदय सब शीष नवाते हैं, लहू से सिंचित इस मिट्टी को, विजय तिलक सा सर पर सजाते हैं, राष्ट्रप्रेम की अखंड लौ है विद्यमान स्वहृदय में खुलकर ये दर्शाते हैं, हर मन में भाव देशप्रेम का जगाकर, मातृभूमि से निष्ठा निभाते हैं, और फ़िर करते हैं मर्यादित उन्हें, जो भारत माँ पर सवाल उठाते हैं, आँखें दिखाते हैं जो हमें, उन्हें भय से भली-भांति परिचित कराते हैं, बैरी अंतर्मन में मचे हाहाकार, चलो बुलंद देशभक्ति के नारे लगाते हैं, विकासशील भारत के राह के रोड़ों को उनकी सही जगह बतलाते हैं, राष्ट्रध्वज सम्मुख राष्ट्रगान गाते हुए, शपथ हम देशभक्ति की उठाते हैं, चलो 78वें स्वतंत्रता दिवस के इस अवसर पर हर घर तिरंगा फहराते हैं। BY :— © Saket Ranjan Shukla IG :— @my_pen_my_strength ©Saket Ranjan Shukla

#स्वतंत्रतादिवस #स्याहीकार #happy_independence_day #IndependenceDayIndia #my_pen_my_strength #IndependenceDay  White स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 

78वाँ वर्षगांठ स्वतंत्रता का चलो 78 गुने हर्ष के साथ मनाते हैं, 
कर याद स्वतंत्रता सेनानीयों को देशभक्ति के रंग में रंग जाते हैं,
गौरवशाली इतिहास स्वतंत्रता संग्राम का, सुनते और सुनाते हैं,
नारा लगाकर जय हिंद, जय भारत का हर घर तिरंगा फहराते हैं,

शूरवीरों की जननी इस भारतभूमि को सहृदय सब शीष नवाते हैं,
लहू से सिंचित इस मिट्टी को, विजय तिलक सा सर पर सजाते हैं,
राष्ट्रप्रेम की अखंड लौ है विद्यमान स्वहृदय में खुलकर ये दर्शाते हैं,
हर मन में भाव देशप्रेम का जगाकर, मातृभूमि से निष्ठा निभाते हैं,

और फ़िर करते हैं मर्यादित उन्हें, जो भारत माँ पर सवाल उठाते हैं,
आँखें दिखाते हैं जो हमें, उन्हें भय से भली-भांति परिचित कराते हैं,
बैरी अंतर्मन में मचे हाहाकार, चलो बुलंद देशभक्ति के नारे लगाते हैं,
विकासशील भारत के राह के रोड़ों को उनकी सही जगह बतलाते हैं,

राष्ट्रध्वज सम्मुख राष्ट्रगान गाते हुए, शपथ हम देशभक्ति की उठाते हैं,
चलो 78वें स्वतंत्रता दिवस के इस अवसर पर हर घर तिरंगा फहराते हैं।

BY :— © Saket Ranjan Shukla
IG :— @my_pen_my_strength

©Saket Ranjan Shukla

78वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.! . ✍🏻Saket Ranjan Shukla All rights reserved© . Like≋Comment Follow @my_pen_my_strength .

12 Love

White कैसी है ये मोहब्बत ख़ंजर हाथ में लेकर, ख़ुद पर ही वार करते हैं, हर दफ़े कैसे ये तमाशा, आप मेरे यार करते हैं, ख़ुद को रख निशाने पर, दिल मेरा यूँ दुखाते हैं, क्यों मेरे जज़्बातों के साथ यूँ खिलवाड़ करते हैं, तवज्जोह पाने का, ये कैसा सलीका हुआ भला, ये कैसी तरकीब आप हर बार इख़्तियार करते हैं, एक पल को भी, नज़रों से मुझे दूर जाने देते नहीं, फ़िर भी तफ़्तीश मेरे ईमान की, बार-बार करते हैं, गिरफ़्तार से मुलज़िमों सा कर हाल “साकेत" का, कहते फिरते हैं कि मुझसे मोहब्बत बेशुमार करते हैं? IG:- @my_pen_my_strength ©Saket Ranjan Shukla

#स्याहीकार #my_pen_my_strength #कविता #hindikavita #painoflove  White कैसी है ये मोहब्बत 

ख़ंजर हाथ में लेकर, ख़ुद पर ही वार करते हैं,
हर दफ़े कैसे ये तमाशा, आप मेरे यार करते हैं,

ख़ुद को रख निशाने पर, दिल मेरा यूँ दुखाते हैं,
क्यों मेरे जज़्बातों के साथ यूँ खिलवाड़ करते हैं,

तवज्जोह पाने का, ये कैसा सलीका हुआ भला,
ये कैसी तरकीब आप हर बार इख़्तियार करते हैं,

एक पल को भी, नज़रों से मुझे दूर जाने देते नहीं,
फ़िर भी तफ़्तीश मेरे ईमान की, बार-बार करते हैं,

गिरफ़्तार से मुलज़िमों सा कर हाल “साकेत" का,
कहते फिरते हैं कि मुझसे मोहब्बत बेशुमार करते हैं?

IG:- @my_pen_my_strength

©Saket Ranjan Shukla

कैसी है ये मोहब्बत.! . ✍🏻Saket Ranjan Shukla All rights reserved© . Like≋Comment Follow @my_pen_my_strength .

12 Love

Trending Topic