Republic Day
  • Latest
  • Popular
  • Video

*हिन्दुस्तान हमारा है* हिन्दी हैं हम हिन्दू, हिन्दुस्तान हमारा है हमको अपना भारत जान से भी प्यारा है उत्तर में खड़ा हिमालय करता रखवाली है कल- कल करती गंगा बहती अति मतवाली है प्रभु राम का मन्दिर सुन्दर सरयू किनारा है हमको अपना भारत जान से भी प्यारा है जिसकी धरा पर बहतीं पावन-पवित्र नदियाँ हैं पूजा करते बीतीं जानें कितनीं सदियाँ हैं स्टेच्यू ऑफ यूनिटी जगत से न्यारा है हमको अपना भारत जान से भी प्यारा है अजन्ता, एलोरा की शिल्प कला प्यारी है वृन्दावन धाम की शोभा सबसे न्यारी है केदारनाथ धाम का रम्य बहुत नजारा है हमको अपना भारत जान से भी प्यारा है सबसे जुदा निज भारत देश का संविधान है तीन रंग में रंगा तिरंगा इसकी शान है अपना लहू बहा वीरों ने इसे सँवारा है हमको अपना भारत जान से भी प्यारा है हमनें बलिदानों से यह आजादी पाई है तब आज गणतंत्र दिवस की शुभ घड़ी आई है वीरों के नारों से गूँज उठा नभ सारा है हमको अपना भारत जान से भी प्यारा है शुभ दिन के अवसर पर वीरों का गुणगान करें तिरंगे को सलामी देकर राष्ट्रगान करें सभी जगह गूँजे भारत माँ का जयकारा है हमको अपना भारत जान से भी प्यारा है स्वरचित रचना-राम जी तिवारी "राम" उन्नाव (उत्तर प्रदेश) ©Ramji Tiwari

#भक्ति #RepublicDay #Devotional #poem  *हिन्दुस्तान हमारा है*

हिन्दी हैं हम हिन्दू, हिन्दुस्तान हमारा है 
हमको अपना भारत जान से भी प्यारा है 

उत्तर में खड़ा हिमालय करता रखवाली है 
कल- कल करती गंगा बहती अति मतवाली है 
प्रभु राम का मन्दिर सुन्दर सरयू किनारा है 
हमको अपना भारत जान से भी प्यारा है 

जिसकी धरा पर बहतीं पावन-पवित्र नदियाँ हैं 
पूजा करते बीतीं जानें कितनीं सदियाँ हैं 
स्टेच्यू ऑफ यूनिटी जगत से न्यारा है 
हमको अपना भारत जान से भी प्यारा है 

अजन्ता, एलोरा की शिल्प कला प्यारी है 
वृन्दावन धाम की शोभा सबसे न्यारी है 
केदारनाथ धाम का रम्य बहुत नजारा है 
हमको अपना भारत जान से भी प्यारा है 

सबसे जुदा निज भारत देश का संविधान है
तीन रंग में रंगा तिरंगा इसकी शान है
अपना लहू बहा वीरों ने इसे सँवारा है 
हमको अपना भारत जान से भी प्यारा है 

हमनें बलिदानों से यह आजादी पाई है
तब आज गणतंत्र दिवस की शुभ घड़ी आई है
 वीरों के नारों से गूँज उठा नभ सारा है
हमको अपना भारत जान से भी प्यारा है 

शुभ दिन के अवसर पर वीरों का गुणगान करें
तिरंगे को सलामी देकर राष्ट्रगान करें
सभी जगह गूँजे भारत माँ का जयकारा है 
हमको अपना भारत जान से भी प्यारा है 

      स्वरचित रचना-राम जी तिवारी "राम"
                                      उन्नाव (उत्तर प्रदेश)

©Ramji Tiwari
#प्रभात #कोट्स  सबसे प्यारा सबसे न्यारा है भारत देश हमारा 
यहाँ की धरती उगले सोना चांदी 
डाल डाल पर लटकी है सोने चांदी 
पूरब से पश्चिम तक 
उत्तर से दक्षिण तक 
सब है भारतवासी 
देश की खातिर मर मिटते 
यहाँ के वीर जवान 
है कितना पावन अपना देश 
हिंदू मुस्लिम सिख इसाई 
सब है आपस में भाई-भाई 
मिलकर सब करेंगे 
अपने भारत के दुश्मनों का सामना 
सबसे प्यारा सबसे न्यारा है भारत देश हमारा

©Prabhat Kumar

#प्रभात लाइफ कोट्स

108 View

अंग्रेजों के थे पराधीन तब तंत्र भी थे उनके अधीन । देकर वीरों ने अपनी जान स्वाधीन हुए पाए थे मान।। जय लोकतंत्र जय संविधान जय लोकतंत्र जय संविधान।। प्रबुद्ध सुबद्ध सभा बैठी एक लिखित विधान बनाने को। नव सृजित राष्ट्र में जनहित को सुख और सुशासन लाने को । नेहरू, वल्लभ भाई, कलाम, अंबेडकर ने लिखा विधान ।। जय लोकतंत्र जय संविधान जय लोकतंत्र जय संविधान।। है यह अखंड एका भी है संप्रभु भी है, समता भी है । है यह तटस्थ मत–पंथों से समरस, न्यायिक प्रभुता भी है । हैं भिन्न लोग मत भिन्न मगर समभाव है इसमें विद्यमान ।। जय लोकतंत्र जय संविधान जय लोकतंत्र जय संविधान।। ©Madhusudan Shrivastava

#RepublicDay  अंग्रेजों के थे पराधीन 
तब तंत्र भी थे उनके अधीन ।
 देकर वीरों ने अपनी जान 
स्वाधीन हुए पाए थे मान।।

 जय लोकतंत्र जय संविधान
 जय लोकतंत्र जय संविधान।। 

प्रबुद्ध सुबद्ध सभा बैठी 
एक लिखित विधान बनाने को। 
नव सृजित राष्ट्र में जनहित को 
सुख और सुशासन लाने को ।
नेहरू, वल्लभ भाई, कलाम,
अंबेडकर ने लिखा विधान ।।

जय लोकतंत्र जय संविधान
जय लोकतंत्र जय संविधान।।

 है यह अखंड एका भी है 
संप्रभु भी है, समता भी है ।
है यह तटस्थ मत–पंथों से 
समरस, न्यायिक प्रभुता भी है ।
हैं  भिन्न लोग मत भिन्न मगर
समभाव है इसमें विद्यमान ।।

जय लोकतंत्र जय संविधान 
जय लोकतंत्र जय संविधान।।

©Madhusudan Shrivastava

#RepublicDay गणतंत्र दिवस

21 Love

गर्व है की हम सब ऐसे देश में रहते हैं जिसका इतना समृद्ध इतिहास और विरासत है। समस्त देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई...R K Prasad स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व के सिद्धांत पर खड़ा हमारा संविधान प्रत्येक नागरिक को उनकी ऊर्जा के अनुसार स्वयं को प्रकाशित करने का समान अवसर प्रदान करता है।...................✍️जय हिंद #r_k_prasad #RepublicDay ©R K Prasad

#RepublicDay #r_k_prasad  गर्व है की हम सब ऐसे देश में रहते हैं जिसका इतना समृद्ध इतिहास और विरासत है। समस्त देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई...R K Prasad स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व के सिद्धांत पर खड़ा हमारा संविधान प्रत्येक नागरिक को उनकी ऊर्जा के अनुसार स्वयं को प्रकाशित करने का समान अवसर प्रदान करता है।...................✍️जय हिंद #r_k_prasad #RepublicDay

©R K Prasad

#RepublicDay love status

16 Love

गण तंत्र का अर्थ होता है । ऐसा तंत्र जिसकी बाग डोर देश की जनता करे सम विधान= संविधान ऐसा विधान जो सबके लिए समान हो शैक्षिक मूल्य के आधार पर , स्वास्थ्य और सेवा के आधार पर कोई भी भेद भाव न करे सही मूल्यों में वही संविधान होता है क्या आज के परिपेक्ष्य में ऐसा है तो ही भारत गण तंत्र दिवस मनाने का अधिकार रख सकता है। ©SHIVAM TOMAR "सागर"

#RepublicDay #Quotes  गण तंत्र  का अर्थ होता है ।

ऐसा तंत्र जिसकी बाग डोर देश की जनता करे 

सम विधान= संविधान 

ऐसा  विधान  जो सबके लिए समान हो 

शैक्षिक मूल्य के आधार पर ,
स्वास्थ्य और सेवा के आधार पर 
कोई भी भेद भाव न करे 

सही मूल्यों में वही संविधान होता है 

क्या आज के परिपेक्ष्य में ऐसा है 
तो ही  भारत गण तंत्र दिवस मनाने का अधिकार रख सकता है।

©SHIVAM TOMAR "सागर"

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं आप सभी को 🇮🇳🇮🇳 ये खुशियों से भरा दिन हमारे जीवन में कभी ना आया होता । अगर अंबेडकर जी आपने ये संविधान ना बनाया होता ।। ये अपने हक के लिए लड़ना भी तो हमें ना आया होता । अगर संविधान में आपने हमें यह अधिकार ना दिलाया होता ।। "* शिक्षा ही सबसे बड़ा हथियार है *" अगर आपने हमको ये ना बतलाया होता । तो शायद हमने भी ये मुकाम कभी ना पाया होता ।। "आपकी दी हुई हर सीख पर ही तो अब हमको अमल करना है।" अपने देश के लिए कुछ कर पाए । बस इस काबिल ही तो बनना हैं ।। बस इस काबिल ही तो बनना है ।। जय हिंद , जय भारत ©GAYATRI AHIRWAR (pakhi)

#RepublicDay #kuchapnasa  गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं आप सभी को 🇮🇳🇮🇳

ये खुशियों से भरा दिन हमारे जीवन में कभी ना आया होता ।
अगर अंबेडकर जी आपने ये संविधान ना बनाया होता ।।

ये अपने हक के लिए लड़ना भी तो हमें ना आया होता ।
अगर संविधान में आपने हमें
 यह अधिकार ना दिलाया होता ।।

"* शिक्षा ही सबसे बड़ा हथियार है *"

अगर आपने हमको ये ना बतलाया होता ।
तो शायद हमने भी ये मुकाम कभी ना पाया होता ।।

 "आपकी दी हुई हर सीख पर ही तो अब हमको अमल करना है।"

अपने देश के लिए कुछ कर पाए ।
बस इस काबिल ही तो बनना हैं ।।
बस इस काबिल ही तो बनना है ।।

जय हिंद , जय भारत

©GAYATRI AHIRWAR (pakhi)
Trending Topic