जुदा हुए इस कदर,
दुबारा नजरे न मिला सके।
अजनबी है अवारा शहर में,
पहचान अपनी न छुपा सके।
आंसू पोंछते रहे अकेले,
किसी को दिखा न सके।
पूछा सबने उदास चेहरा देखकर,
हम कारण उदासी का बता न सके।
कहानी बहुत छोटी सी थी हमारी,
फिर भी किसे सुना न सके।
दुनियां ने बहुत कुछ सीखा दिया,
हम खुद को समझा न सके।
साथ चाहा हर किसी ने हमारा,
पर हम किसी ओर को अपना न सके।
समझ लिया सबने अपने अपने नज़रिए से ,
हम झूठ पर भी ऊंगली उठा न सके।
स्तब्ध होकर भूल गए दुनियां को,
पर उन यादों को न भूला सके।
जुदा हुए इस कदर,
दुबारा नजरे न मिला सके।
©आधुनिक कवयित्री
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here