हिमांशु Kulshreshtha

हिमांशु Kulshreshtha

दिल की बात लफ्जों में उतार लेता हूँ

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

White यादों के बादल आंखों से आँसु बन कर बरसे जिंदगी का हर लम्हा बिन तेरे किस क़दर बेनूर है मोहब्बत की दुनियाँ में रुसवाईयाँ मिलती रही दिल ही जानता है कितना बेकुसूर हूँ मैं जान भी चली जाए बेशक अब तेरी मोहब्बत का मुझ पर ऐसा सुरूर है ©हिमांशु Kulshreshtha

 White  यादों के बादल 
आंखों से आँसु बन कर बरसे
जिंदगी का हर लम्हा 
बिन तेरे किस क़दर बेनूर है
मोहब्बत की दुनियाँ में 
रुसवाईयाँ मिलती रही 
दिल ही जानता है 
कितना बेकुसूर हूँ मैं 
जान भी चली जाए बेशक अब 
तेरी मोहब्बत का मुझ पर 
ऐसा  सुरूर है

©हिमांशु Kulshreshtha

इश्क़ तेरा...

20 Love

मोहब्बत तो महज़ एक लफ्ज़ है इसका एहसास तुम हो अल्फाजों से होती है नुमाइश ज़ज्बात की तुम तो मेरी इबादत हो ©हिमांशु Kulshreshtha

 मोहब्बत तो महज़
एक लफ्ज़ है
इसका एहसास तुम हो
अल्फाजों से होती है 
नुमाइश ज़ज्बात की 
तुम तो मेरी इबादत हो

©हिमांशु Kulshreshtha

लफ्ज़...

15 Love

Unsplash मुझे तुम से बे पनाह मोहब्बत है एक ख़ामोश आज़ाद मोहब्बत इसलिए तुम्हें किन्ही बेड़ियों में जकड़ना मुनासिब नहीं मुझे तुम से इश्क़ है रोमांस नहीं इसलिए मेरी ख्वाहिशें जिस्म से परे रूहानियत की मुन्तजिर हैँ तुम भी एक आज़ाद रूह और मैं भी और इश्क़ मेरा रूहानी...!! ©हिमांशु Kulshreshtha

 Unsplash मुझे 
तुम से
 बे पनाह मोहब्बत है
एक ख़ामोश 
आज़ाद मोहब्बत
इसलिए तुम्हें किन्ही 
बेड़ियों में 
जकड़ना मुनासिब नहीं
मुझे तुम से इश्क़ है 
रोमांस नहीं
इसलिए मेरी ख्वाहिशें जिस्म से
परे रूहानियत की मुन्तजिर हैँ
तुम भी एक आज़ाद रूह और मैं भी
और इश्क़ मेरा  रूहानी...!!

©हिमांशु Kulshreshtha

एक आज़ाद रूह..

11 Love

White अक्सर हम जैसा चाहते है वैसा होता नही है आँखों के आगे बिखरती हुई उम्मीदें टूटते हुए ख्वाब अक्सर तन्हाइयों में आँखों ओर सीने में बेपनाह चुभते है, कैसे कह पायेंगे, उसे... महसूस करने के लिए क्योंकि चुभन तो महसूस मैंने की ख्वाब मेरे टूटे, दर्द मुझे हुआ साँसे मेरी बोझिल हुई ©हिमांशु Kulshreshtha

 White अक्सर 
हम जैसा चाहते है 
वैसा होता नही है 
आँखों के आगे 
बिखरती हुई उम्मीदें 
टूटते हुए ख्वाब 
अक्सर तन्हाइयों में 
आँखों ओर सीने में 
बेपनाह चुभते है,
कैसे कह पायेंगे, 
उसे... 
महसूस करने के लिए 
क्योंकि चुभन तो 
महसूस मैंने की 
ख्वाब मेरे टूटे, दर्द मुझे हुआ 
साँसे मेरी बोझिल हुई

©हिमांशु Kulshreshtha

अक्सर

17 Love

White ढेरों अधूरे ख्वाब संजो कर रख लेता हूँ हर रोज़ सिरहाने अपने मुक्कमल नहीं हुए तो क्या… कुछ ज्यादा ही कीमत चुकाई है मैंने इनकी ©हिमांशु Kulshreshtha

#SAD  White ढेरों अधूरे ख्वाब
संजो कर रख लेता हूँ
हर रोज़ सिरहाने अपने
मुक्कमल नहीं हुए तो क्या…
कुछ ज्यादा ही
कीमत चुकाई है मैंने इनकी

©हिमांशु Kulshreshtha

अधूरे ख्वाब..

19 Love

White कुछ खोने को प्यार कहते हैं कुछ पाने को प्यार कहते हैं जो निभाया जा सके  हम तो उसी को प्यार कहते हैं ©हिमांशु Kulshreshtha

#Quotes  White कुछ खोने को प्यार कहते हैं

कुछ पाने को प्यार कहते हैं

जो निभाया जा सके 

हम तो उसी को प्यार कहते हैं

©हिमांशु Kulshreshtha

प्यार...

12 Love

Trending Topic