White nojoto के सभी कवियों/कवयित्रियों को हार्दिक शुभकामनाएं 🖊️✍️✍️✍️🌺
विश्व कविता दिवस
कलम ताकत हैं मेरी,
हर वक्त जीना सिखाती हैं !!
टूटे हैं कितने ही दिल ,
एक कलम ही साथ निभाती हैं !!
कोई वादा नहीं करती ,
पर हर एक वादे को शब्दों में सजाती है!!
दुनियां छोड़ जाती हैं साथ किसी न किसी मोड़ पे ,
कलम ही वहां साथ निभाती हैं !!
विश्वास नहीं है अनजाने रिश्तों पर ,
बस कलम हर रिश्ते को बचाती हैं !!
शुक्रिया करु तेरा ए खुदा ,
इस दुनियां में कलम मेरे हिस्से भी आती हैं !!
भूल जाएं चाहे जमाना ,
मेरी पहचान ये कलम ही तो बनाती हैं!!
©आधुनिक कवयित्री
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here