आधुनिक कवयित्री

आधुनिक कवयित्री

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

सब कुछ मिल जाता हैं जिंदगी में, पर... मोहबत की हर कहानी अधूरी होती हैं। ये प्यार का सफर भी इतना ही है, फिर तो सिर्फ़ आंखें ही रोती है। दूरियां बढ़ जाती हैं, लेकिन यादें ताज़ा रहती हैं। ये मोहबत ही ऐसी होती हैं.... नशे की तरह फैल जाती हैं, पर पास न किसी के टिक पाती हैं। कोई मोहबत करता नहीं हैं, पर हो जाती हैं। ये मोहबत ही ऐसी होती हैं.... अपना न होकर भी अपना मान लेती हैं। हर डगर पे जो साथ देने का वादा करती हैं, टूट जाते है सब महोबत वाले सपने, क्योंकि ये बहुत जल्दी बिछड़ जाती हैं। ये महोबत ही ऐसी होती हैं..... पहले बहुत करीब आती हैं, हर जहन में यू बस जाती हैं, किसी को अकेला छोड़, किसी ओर पे फ़िदा हो जाती हैं। ये मोहबत ही........ ©आधुनिक कवयित्री

#कविता  सब कुछ मिल जाता हैं जिंदगी में,
पर... मोहबत की हर कहानी अधूरी होती हैं।
ये प्यार का सफर भी इतना ही है,
फिर तो सिर्फ़ आंखें ही रोती है।
दूरियां बढ़ जाती हैं,
लेकिन यादें ताज़ा रहती हैं।
ये मोहबत ही ऐसी होती हैं....
नशे की तरह फैल जाती हैं,
पर पास न किसी के टिक पाती हैं।
कोई मोहबत करता नहीं हैं,
पर हो जाती हैं।
ये मोहबत ही ऐसी होती हैं....
अपना न होकर भी अपना मान लेती हैं।
हर डगर पे जो साथ देने का वादा करती हैं,
टूट जाते है सब महोबत वाले सपने,
क्योंकि ये बहुत जल्दी बिछड़ जाती हैं।
ये महोबत ही ऐसी होती हैं.....
पहले बहुत करीब आती हैं,
हर जहन में यू बस जाती हैं,
किसी को अकेला छोड़,
किसी ओर पे फ़िदा हो जाती हैं।
ये मोहबत ही........

©आधुनिक कवयित्री

ये महोबत....

13 Love

मेरे शब्दों को समझने में वक्त लगता हैं जनाब, क्योंकि कहानी ख़ुद की हैं, किस्से ओरो के नहीं सुनाते हैं हम ©आधुनिक कवयित्री

#शायरी  मेरे शब्दों को समझने में वक्त लगता हैं जनाब,
क्योंकि कहानी ख़ुद की हैं,
किस्से ओरो के नहीं सुनाते हैं हम

©आधुनिक कवयित्री

अपनी कहानी...

21 Love

दिल पर मत लिया करो हमारी बाते, हमारा क्या है...... हमारे तो कुछ नहीं में भी बहुत कुछ छुपा होता है ©आधुनिक कवयित्री

#शायरी  दिल पर मत लिया करो हमारी बाते,
हमारा क्या है......
हमारे तो कुछ नहीं में भी बहुत कुछ छुपा होता है

©आधुनिक कवयित्री

बाते.....?

21 Love

"मसला" अपना ही नहीं संभाला गया हमसे, यू तो कितनो के काम आ गए हम। ©आधुनिक कवयित्री

#शायरी  "मसला" अपना ही नहीं संभाला गया हमसे,
यू तो कितनो के काम आ गए हम।

©आधुनिक कवयित्री

😔

16 Love

#कोट्स

बचपन की यादें......

342 View

White नया पाने की चाहत में, पुराना छूट जाता हैं। मैं तेरा हाथ जो थामू, तो जमाना रूठ जाता हैं। मोहबत पढ़ने लिखने में बहुत आसान होती हैं, पर मोहब्त को निभाने में पसीना छूट जाता हैं। ©आधुनिक कवयित्री

#शायरी #love_shayari  White नया पाने की चाहत में, पुराना छूट जाता हैं।
मैं तेरा हाथ जो थामू,
तो जमाना रूठ जाता हैं।
मोहबत पढ़ने लिखने में बहुत आसान होती हैं,
पर मोहब्त को निभाने में पसीना छूट जाता हैं।

©आधुनिक कवयित्री

#love_shayari

18 Love

Trending Topic