प्रशांत नागर

प्रशांत नागर Lives in Delhi, Delhi, India

instagram :- @Junedpuriyakalamse

  • Latest
  • Popular
  • Video

आज का ज्ञान सुबह साथ लाई है नई शुरुआत का विश्वास कुछ पा लेने की आस, नई सुबह खोल रही है अनेक द्वार उम्मीदों से भरे, आंखें खोलो और ख़ुद से बोलो आज घर का चूल्हा... जलेगा भी और जलाएगा हर दुख को..! जुनेदपुरिया क़लम से...

#Motivational #Inspiration #GoodMorning #Motivation #aajkagyaan  आज का ज्ञान सुबह साथ लाई है
नई शुरुआत का विश्वास
कुछ पा लेने की आस,
नई सुबह खोल रही है
अनेक द्वार उम्मीदों से भरे,
आंखें खोलो और ख़ुद से बोलो
आज घर का चूल्हा...
जलेगा भी और जलाएगा हर दुख को..!

जुनेदपुरिया क़लम से...

सुबह की शुरुआत..! #Morning #GoodMorning #Motivation #Inspiration #Motivational #Quote #story #Gyaan #aajkagyaan

11 Love

हमेशा कम ही लगता है तेरा दिया हुआ इंसान को, छीन लेता है तो गिड़गिड़ाते है देता रहे तो कम बताते है, नियत इंसान की जो ठहरी भर जाए तो सुकून ना आ जाएं..! - जुनेदपुरिया क़लम से..

#lordkrishna #godisgreat #story  हमेशा कम ही लगता है
तेरा दिया हुआ इंसान को,
छीन लेता है तो गिड़गिड़ाते है
देता रहे तो कम बताते है,
नियत इंसान की जो ठहरी
भर जाए तो सुकून ना आ जाएं..!

- जुनेदपुरिया क़लम से..

हज़ारों में किसी एक को मिलती है अपने नसीब की कलम ख़ुद चलाने को, लिख देता है भाग्य अपने हाथों से अपना बनता है सिकंदर इस क़दर जहान में, हाथों की रेखा उलट कर लिखता है कुदरत के हाथों से छीन कर..! - जुनेदपुरिया क़लम से...

#Life_experience #fighter #Winner #story #Quote  हज़ारों में किसी एक को मिलती है
अपने नसीब की कलम ख़ुद चलाने को,
लिख देता है भाग्य अपने हाथों से अपना
बनता है सिकंदर इस क़दर जहान में,
हाथों की रेखा उलट कर लिखता है
कुदरत के हाथों से छीन कर..!

- जुनेदपुरिया क़लम से...

सबको अपना ग़म प्यारा लगता है अकेले चलते हुए वहीं सहारा लगता है, साथ छोड़ जाते हैं अपने प्यारे ग़म को ही साथ निभाना पड़ता है, खुशियों में सब पूछते है हमसे हाल दर्द में ग़म ही गले लगाता है, चलते रहते है सभी मूंद कर आंखें आंखों में पानी दर्द में ही आता है, ठोकरें मिलती है जिन्हें अपनों से उन्हें ग़म में ही जीवन बिताना पड़ता है..!

 सबको अपना ग़म प्यारा लगता है
अकेले चलते हुए वहीं सहारा लगता है,
साथ छोड़ जाते हैं अपने प्यारे
ग़म को ही साथ निभाना पड़ता है,
खुशियों में सब पूछते है हमसे हाल
दर्द में ग़म ही गले लगाता है,
चलते रहते है सभी मूंद कर आंखें
आंखों में पानी दर्द में ही आता है,
ठोकरें मिलती है जिन्हें अपनों से
उन्हें ग़म में ही जीवन बिताना पड़ता है..!

सबको अपना ग़म प्यारा लगता है अकेले चलते हुए वहीं सहारा लगता है, साथ छोड़ जाते हैं अपने प्यारे ग़म को ही साथ निभाना पड़ता है, खुशियों में सब पूछते है हमसे हाल दर्द में ग़म ही गले लगाता है, चलते रहते है सभी मूंद कर आंखें आंखों में पानी दर्द में ही आता है, ठोकरें मिलती है जिन्हें अपनों से उन्हें ग़म में ही जीवन बिताना पड़ता है..!

12 Love

तुम समुंदर हो मैं भी मछली से कम नहीं, डूबा सके जो तुझमें मुझको ऐसी लहर तो चली नहीं, तुझमें ही जीवन मेरा तेरे जीवन में मैं ना ही सही..! - जुनेदपुरिया क़लम से...

#Beautiful #Freedom #Shayar #story  तुम समुंदर हो
मैं भी मछली से कम नहीं,
डूबा सके जो तुझमें मुझको
ऐसी लहर तो चली नहीं,
तुझमें ही जीवन मेरा
तेरे जीवन में मैं ना ही सही..!

- जुनेदपुरिया क़लम से...

रिश्तों की धूप छांव से इंसान हर पल बदलता है, कभी ख़ुशी-ख़ुशी साथ चलता है कभी चलते-चलते पीछे हटता है, एक हाथ में खंजर लेकर दूसरे हाथ में फूल रखता है, मौसम से भी तेज बदलता है अकेला इंसान ही तो रिश्तों में रिश्ते बदलता है..! -जुनेदपुरिया क़लम से...

#Life_experience #Relationship #HUmanity #darkness  रिश्तों की धूप छांव से
इंसान हर पल बदलता है,
कभी ख़ुशी-ख़ुशी साथ चलता है
कभी चलते-चलते पीछे हटता है,
एक हाथ में खंजर लेकर
दूसरे हाथ में फूल रखता  है,
मौसम से भी तेज बदलता है
अकेला इंसान ही तो
रिश्तों में रिश्ते बदलता है..!

-जुनेदपुरिया क़लम से...
Trending Topic