Life
  • Latest
  • Popular
  • Video
 अपनी ला इल्मी से तो लड़ नहीं सकता..!
ऐसा जाहिल भला जिहाद क्या करेगा..!!

जिसके मां बाप खुद उससे बदज़न हों..!
वो अपने पड़ोसी का मफाद क्या करेगा..!!

खुद कट रहा हो जो ब्याज की तेज़ बरछी से..!
वो मुफलिस किसी और से फसाद क्या करेगा..!!

लाखों कमा के भी जो मुतमईन नहीं कमाई से..!
ऐसा बखील खैरात-ओ-जक़ात क्या करेगा..!!

ज़कात दबा गए हो तो कहत की मार भी झेलो..!
मजलूमों के अश्क बहे तो वो बरसात क्या करेगा..!!

पहले खुद नहीं पिया, बिन पानी के जां दे दी...!
ये तारीख भुला के कोई इकराम की बात क्या करेगा..!

©Abd

#Muflis #Life #muslim #election #pm #election2024 #rahul gandhi #modi #changing #leader

180 View

#Quotes  अपनी चिंताएं और दुख किसी के सामने जाहिर करने से का फायदा कोई अपना दुख ना तो  कोई दूर  करता है इसलिए सबके सामने खुश रहने की कोशिश करें

©kunti sharma

#Life

162 View

#kuldeepkumaraue #Quotes #Learn #Ram  लोग राम-राम तो सभी कहते हैं
पर उनकी तरह बनना नहीं चाहते हैं
पर दूसरों को ग्यान जरूर देते हैं
श्री राम जी की तरह बनने के लिए

©Kuldeep KumarAUE

लोग राम-राम तो सभी कहते हैं पर उनकी तरह बनना नहीं चाहते हैं पर दूसरों को ग्यान जरूर देते हैं श्री राम जी की तरह बनने के लिए #Life #kuldeepkumaraue #Ram #Learn

195 View

 जागती रहती हैं ये आंखें हर रात
ना जाने इनको इंतज़ार
किसका है..

©Balwinder Pal

#Life

1,701 View

#दिवानजी #शायरी #लोग  जितना चाहो खुद को तराश लो,
हाँ चीजें तराशने को बहुत लोग हैं यहाँ।
चीजें तो बदली भी जा सकती हैं
 कि लोगों को बदलना मुश्किल है यहाँ।

©Diwan G

Life's Reality बचपन खोया मस्ती में🥳 गई जवानी जोश में।😉 देख बुढ़ापा बैठे रोने😭 जब आए कुछ होश में।🤕 ©शून्य

#Reality #Truth  Life's Reality 

बचपन खोया मस्ती में🥳
गई जवानी जोश में।😉

देख बुढ़ापा बैठे रोने😭
जब आए कुछ होश में।🤕

©शून्य

कटु सत्य #Life #Truth #Reality

20 Love

Trending Topic