Nisha Bhargava |di√y∆|

Nisha Bhargava |di√y∆|

Poetess at "The Lyricist Planet" हँसी का पिटारा, बातों का खजाना😇😜

https://youtu.be/EVPzhmL2VU0

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

White लिखूँ कैसे लिखना नहीं आता जज्बातों को अब दिखाना नहीं आता शब्दों से बयां हो कैसे तुक में मिलाना नहीं आता पूरी डायरी पास हैं मेरे, पन्नों को भरना अब मुझे नहीं आता हाथ से कलम छूटती हैं, इसे चलाना मुझे नहीं आता ©Nisha Bhargava |di√y∆|

#शायरी  White लिखूँ कैसे
लिखना नहीं आता
जज्बातों को अब दिखाना नहीं आता
शब्दों से बयां हो कैसे तुक में मिलाना नहीं आता
पूरी डायरी पास हैं मेरे,
पन्नों को भरना अब मुझे नहीं आता 
हाथ से कलम छूटती हैं, इसे चलाना मुझे नहीं आता

©Nisha Bhargava |di√y∆|

शोक शायरी @Neha Bhargava (karishma) @Rohit Bhargava (Monty)

19 Love

#कविता #sad_quotes  White उदास हैं मन आज, बस इसे बहला रही हूँ
अपनी परेशानियों को, शब्दों में बता रही हूँ
वजह को में नहीं जानती इसकी
अब थक गयी हूँ
अच्छे दिल के साथ, जीने को मन हटा रही हूँ
फरेबी दुनिया में, खुद को चालाक बना रही हूँ
जी भर करने को, खुलकर कहना सीखा रही हूँ
थक गई खुद को जानते जानते
अब बस सोचे बिना कर रही हूँ

©Nisha Bhargava |di√y∆|
#कविता #Moon  White आज
खुले आसमान में चाँद को तकते है
ए जिंदगी
 चल अब तुझसे तेरी ही शिकायत करते हैं
बीते पलों में बीता जो भी पल हैं
अफसोस ही अब मन में हैं 
की
वो गुजरा हुआ कल हैं
कतरा कतरा जी कर, लब पर काश की पहरेदारी हैं
बेबसी दिल की सारी, आँखों में बस पानी हैं
रात अँधेरी तारें रोशन, 
फिर भी
आँखें सिर्फ तेरी रोशनी की दीवानी हैं
काश का पहरा हैं मन में, आँखों अफसोस दिखा रही हैं
हिम्मत टूटी हौसले छूटे, बेबसी सारी तुम्हारी हैं

©Nisha Bhargava |di√y∆|

#Moon

252 View

#कविता #GoodMorning  White भूल गए सब, अब क्या लिखें
सोचा हजारों दफ़ा 
पर 
जज्बातों को बांधें
  वो
अल्फ़ाज ना मिले
मुश्किल लगता हैं
 अब 
कलम का चलना
पन्ने भरें जी भर बातों से
ऐसे तुक दिल को अब कहाँ मिले

©Nisha Bhargava |di√y∆|

#GoodMorning

207 View

#शायरी #Emotional  Men walking on dark street कुछ कहानियाँ अधूरी छोड़ कर आई हूँ,
चुप्पी जो साथ लाई हूँ
 जो पल बीते हँसते मुस्कुराते, दिल में समेटे वो सारे
नोक-झोंक, चिड़ना-चिड़ाना
हर दिन जिनसे था सुहाना
मन को मसोसकर, मुश्किल से आई हूँ
हाँ
आज में कुछ कहानियाँ अधूरी छोड़कर आई हूँ

©Nisha Bhargava |di√y∆|
#HappyDhanteras2023  हाथ में कपड़ा लगाकर डंडा
करी हैं कोने कोने की सफाई
देखो दिवाली आई
घर को चमकाकर, फूलों से सजाकर
दीप करेंगे जगमग, स्वागत में मां के पलकें बिछाकर
आयेगी माँ लगाएंगे भोग
बनाये हैं इस वास्ते छप्पन भोग
सजेंगे हम भी, मां के लिए बनाकर झांकी
करेंगे धूम, मचाएंगे शोर
मनाकर मां के आने की खुशी
कर रहे थे काम, जिसकी लगन में
आज वो दिवस हैं, 
अब
बस उनकी लगन हैं
लाभ हैं जिनसे, शुभ दीपावली आपको दिल से

©Nisha Bhargava |di√y∆|
Trending Topic