आने वाला कल,अब इंक़लाब ले के आएगा,
हर सवालात का,अब जवाब ले के आएगा ।
ख़ामोश परिंदे भी,मस्ती में अब झूम उठेंगे,
आने वाला कल,प्रेम बेहिसाब ले के आएगा ।
रूदाद-ए-ग़म का,इंतकाल अब लाज़िमी है,
आने वाला कल,खुशियों का सैलाब ले के आएगा ।
हर कर्मों का जवाब,अब यहाँ देना होगा "अनिल"
आने वाला कल,अब सब हिसाब ले के आएगा ।
©ANIL KUMAR,)
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here