White आज
खुले आसमान में चाँद को तकते है
ए जिंदगी
चल अब तुझसे तेरी ही शिकायत करते हैं
बीते पलों में बीता जो भी पल हैं
अफसोस ही अब मन में हैं
की
वो गुजरा हुआ कल हैं
कतरा कतरा जी कर, लब पर काश की पहरेदारी हैं
बेबसी दिल की सारी, आँखों में बस पानी हैं
रात अँधेरी तारें रोशन,
फिर भी
आँखें सिर्फ तेरी रोशनी की दीवानी हैं
काश का पहरा हैं मन में, आँखों अफसोस दिखा रही हैं
हिम्मत टूटी हौसले छूटे, बेबसी सारी तुम्हारी हैं
©Nisha Bhargava |di√y∆|
#Moon