Sandip rohilla

Sandip rohilla Lives in Hapur, Uttar Pradesh, India

हर इंसान बेवफा नहीं होता। Instagram I'd s4_rohilla

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

मुझे तुझसे आखिरी मुलाक़ात करनी है। चंद लफ़्ज़ों में खत्म अपनी बात करनी है। पहले दिखाना है अपने अंदर का समंदर फिर आंसुओं की बरसात करनी है। मुझे तुझसे आखिरी मुलाकात करनी है। चंद लफ्ज़ों में खत्म अपनी बात करनी है। तेरे बाद अनजाने से रहेंगे हम। लूटे हुए खजाने से रहेंगे हम। तुझे मुबारक हो तेरी नई दुनिया इस दुनिया के दीवाने से रहेंगे हम। कहकर इतना ही ख़त्म अपनी बात करनी है। मुझे तुझसे आखिरी मुलाक़ात करनी है। ©Sandip rohilla

#hands  मुझे तुझसे आखिरी मुलाक़ात करनी है। 
चंद लफ़्ज़ों में खत्म अपनी बात करनी है।

पहले दिखाना है अपने अंदर का समंदर 
फिर आंसुओं की बरसात करनी है।

मुझे तुझसे आखिरी मुलाकात करनी है। 
चंद लफ्ज़ों में खत्म अपनी बात करनी है।

तेरे बाद अनजाने से रहेंगे हम।
लूटे हुए खजाने से रहेंगे हम।

तुझे मुबारक हो तेरी नई दुनिया
इस दुनिया के दीवाने से रहेंगे हम।

कहकर इतना ही ख़त्म अपनी बात करनी है।
मुझे तुझसे आखिरी मुलाक़ात करनी है।

©Sandip rohilla

#hands @gauranshi chauhan @Sethi Ji Roshani Thakur @Pooja Udeshi Shilpa Yadav

21 Love

कुछ पुराने पन्नें ही सही मेरी किताब के । मगर आज खोलें तो उसने। और सदियों से जिसका इंतजार था हमें। चलो थोड़े ही सही मगर कुछ शब्द बोलें तो उसने । और जब बोलें ऐसे बोले दिल को सुकून सा मिला। आज भी तेरा इंतजार है, जब ये बोले, तो जुनून सा मिला। कहने लगे तेरे इंतजार में कटती है हर रात मेरी | सुनकर मेरी रूह को मानो खून सा मिला। वो खुद टूटकर संभाल रहे थे हमें हमारे ही गमों से निकाल रहे थे हमें। वो सपना ही सही मगर सुंदर था। ये सब कह कर जब संभाल रहे थे हमें। ©Sandip rohilla

#alonesoul  कुछ पुराने पन्नें ही सही मेरी किताब के । 
मगर आज खोलें तो उसने।

और सदियों से जिसका इंतजार था हमें। 
चलो थोड़े ही सही मगर कुछ शब्द बोलें तो उसने ।

और जब बोलें ऐसे बोले दिल को सुकून सा मिला।
 आज भी तेरा इंतजार है, जब ये बोले, तो जुनून सा मिला।

कहने लगे तेरे इंतजार में कटती है हर रात मेरी | 
सुनकर मेरी रूह को मानो खून सा मिला।

वो खुद टूटकर संभाल रहे थे हमें 
हमारे ही गमों से निकाल रहे थे हमें।

वो सपना ही सही मगर सुंदर था। 
ये सब कह कर जब संभाल रहे थे हमें।

©Sandip rohilla

करके पिंजरे में कैद इश्क को रखना चाहा हमने। आइने पर लगे जालों को ढकना चाहा हमने। खुद के ही दर्दों से मशहूर हो गए हम। जब दर्द छिपाकर अपने हंसना चाहा हमने। ©Sandip rohilla

#शून्य #Morning  करके पिंजरे में कैद इश्क को रखना चाहा हमने।
आइने पर लगे जालों को ढकना चाहा हमने।

खुद के ही दर्दों से मशहूर हो गए हम।
जब दर्द छिपाकर अपने हंसना चाहा हमने।

©Sandip rohilla

#Morning SIDDHARTH.SHENDE.sid kajal moria gauranshi chauhan Arshad Siddiqui @puja udeshi Shilpa Yadav #शून्य राणा @puja udeshi @Komal Singh (DeViL) Sonia Anand

20 Love

इस जन्म आना तो मेरे होकर आना मुझे तेरा इंतजार रहेगा। पंछियों की तरह इश्क रहेगा अपना फूल में खुशबू की तरह प्यार रहेगा। इस जन्म आना तो मेरे होकर आना मुझे तेरा इंतजार रहेगा। परछाई की तरह साथ रहूंगा मैं। गर तू कलम तो दवात रहूंगा मैं। तू महकेगा गुलशन में फूलों की तरह। तो फूल में खुशबू बनकर साथ रहूंगा मैं। इस जन्म आना तो मेरे होकर आना मुझे तेरा इंतजार रहेगा। पंछियों की तरह इश्क रहेगा अपना फूल में खुशबू की तरह प्यार रहेगा। ©Sandip rohilla

#SAD  इस जन्म आना तो मेरे होकर आना 
मुझे तेरा इंतजार रहेगा।

पंछियों की तरह इश्क रहेगा अपना
फूल में खुशबू की तरह प्यार रहेगा।

इस जन्म आना तो मेरे होकर आना 
मुझे तेरा इंतजार रहेगा।

परछाई की तरह साथ रहूंगा मैं।
गर तू कलम तो दवात रहूंगा मैं।

 तू महकेगा गुलशन में फूलों की तरह।
तो फूल में खुशबू बनकर साथ रहूंगा मैं।

इस जन्म आना तो मेरे होकर आना 
मुझे तेरा इंतजार रहेगा।

पंछियों की तरह इश्क रहेगा अपना
फूल में खुशबू की तरह प्यार रहेगा।

©Sandip rohilla

इश्क ही तो था कर लिया ये थोड़ा ना पता था। कि ज़हर की तरह असर करेगा। ©Sandip rohilla

#Likho  इश्क ही तो था कर लिया
ये थोड़ा ना पता था।
कि ज़हर की तरह असर करेगा।

©Sandip rohilla

White अब इन खाली सड़कों पर सबकुछ खाली सा लगता है। ना ईद ईद सी लगती है ना ये त्यौहार दिवाली सा लगता है। और टूट रहा हूं जब से खुद में सबकुछ जाली सा लगता है। अब इन खाली सड़कों पर सबकुछ खाली सा लगता है। मुस्कुराहटें लापता है मेरी हँसी का खोज नहीं है। ग़म की वर्षा रोज होती हैं बाकि कुछ भी रोज नहीं है। अंधकार सा है जीवन में रोशनी का भी खोज नहीं है। मुस्कुराहटें लापता है मेरी हँसी का खोज नहीं है। ग़म की वर्षा रोज होती हैं बाकि कुछ भी रोज नहीं है। अब तो मुझको इस बाग का खोया माली सा लगता है। अब इन खाली सड़कों पर सबकुछ खाली सा लगता है। ना ईद ईद सी लगती है ना ये त्यौहार दिवाली सा लगता है। और टूट रहा हूं जब से खुद में सबकुछ जाली सा लगता है। अब इन खाली सड़कों पर सबकुछ खाली सा लगता है। ©Sandip rohilla

#शून्य #sad_quotes  White अब इन खाली सड़कों पर सबकुछ खाली सा लगता है।
ना ईद ईद सी लगती है ना ये त्यौहार दिवाली सा लगता है।
और टूट रहा हूं जब से खुद में 
सबकुछ जाली सा लगता है।

अब इन खाली सड़कों पर सबकुछ खाली सा लगता है।

 मुस्कुराहटें लापता है मेरी हँसी का खोज नहीं है।
ग़म की वर्षा रोज होती हैं बाकि कुछ भी रोज नहीं है।
अंधकार सा है जीवन में 
रोशनी का भी खोज नहीं है।

 मुस्कुराहटें लापता है मेरी हँसी का खोज नहीं है।
ग़म की वर्षा रोज होती हैं बाकि कुछ भी रोज नहीं है।

अब तो मुझको इस बाग का खोया माली सा लगता है।

अब इन खाली सड़कों पर सबकुछ खाली सा लगता है।
ना ईद ईद सी लगती है ना ये त्यौहार दिवाली सा लगता है।
और टूट रहा हूं जब से खुद में 
सबकुछ जाली सा लगता है।

अब इन खाली सड़कों पर सबकुछ खाली सा लगता है।

©Sandip rohilla
Trending Topic