deepti

deepti Lives in Delhi, Delhi, India

कुछ लिखने की चाह रखती हूं.. कुछ पढ़ने की चाह रखती हूं.. वक्त के साथ साथ..मैं भी बदलने की चाह रखती हूं.. ❤️❤️❤️❤️💝💝💖💔💕💕 पढ़ लेती हूं..अल्फाजो के फ़नकारों को इत्मिनान से.. कुछ समझ लेती हूं... दर्द ऐ गम उनका.. कुछ खुशियों में उनके...मैं भी खुश हो जाती हूं कभी लिख लेती हूं ..दरमियान ऐ हालात कभी यूं ही खामोश हो जाती हूं! कुछ उतर जाती हूं अल्फाजो में.. कुछ खुद में ही रह जाती हूं!

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

आओगी लौट कर पास मेरे तुम मैं करता हूं इंतजार.. मैं करता रहूंगा इंतजार.. यादों में तुम्हारी वह लम्हे.. हर रोज गुजरते होंगे.. आईने में देखती जब चेहरा तुम... तो ख्याल आकर मुझसे मिलते होंगे.. लहराती लटे कानों में तुम्हारे गुनगुनाती होगी.. वो बातें मेरी तुमसे करते होंगे.. सरसराती हवाएं दामन तुम्हारा उड़ती होगी.. मेरी और आने के रास्ते तुम्हें दिखाते होंगे.. मेरी यादों में यूं ही खोए बैठे लब तुम्हारे मुस्कुराते होंगे.. आजाओ लौटकर पास मेरे तुम तुम्हें बताते होंगे.. नम आंखें चेहरे को सहलाती बूँदे.. मैं हूं तुम्हारा तुम्हें समझाते होंगे.. आओगी लौट कर पास मेरे तुम मैं करता हूं इंतजार.. मैं करता रहूंगा इंतजार.. ©deepti

#इंतजार  आओगी  लौट कर पास मेरे तुम 
मैं  करता हूं इंतजार.. 
मैं करता रहूंगा इंतजार..

यादों में तुम्हारी वह लम्हे..
हर रोज गुजरते होंगे..
 
आईने में देखती जब चेहरा तुम...
तो ख्याल आकर मुझसे मिलते होंगे.. 

लहराती लटे कानों में तुम्हारे गुनगुनाती होगी..
वो बातें मेरी तुमसे करते होंगे..

सरसराती हवाएं दामन तुम्हारा उड़ती होगी..
मेरी और आने के रास्ते तुम्हें दिखाते होंगे..

मेरी यादों में यूं ही खोए बैठे 
लब तुम्हारे मुस्कुराते होंगे..
आजाओ लौटकर पास मेरे तुम तुम्हें बताते होंगे.. 
 
नम आंखें चेहरे को सहलाती बूँदे.. 
मैं हूं तुम्हारा तुम्हें समझाते होंगे..

आओगी लौट कर पास मेरे तुम 
मैं  करता हूं इंतजार.. 
मैं करता रहूंगा इंतजार..

©deepti

White आ मिलना उन राहों पर जहा बंदीशें ना हो। होंगी गुफ्तगू हजार और वक्त पाबंद ना हो। फिजाओं में बिखरी हो मोहब्बत की खुशबुऐं और जमाने की पहरेदारी ना हो। आ मिलना उन राहों पर जहा बंदीशें ना हो। ©deepti

#love_shayari  White आ मिलना उन राहों पर 
जहा बंदीशें ना हो।

होंगी  गुफ्तगू हजार  
और वक्त पाबंद ना हो।

फिजाओं में बिखरी हो 
मोहब्बत की खुशबुऐं 
और जमाने की पहरेदारी ना हो।

आ मिलना उन राहों पर 
जहा बंदीशें ना हो।

©deepti

#love_shayari

21 Love

White दो गमों को इंतहा..ऐ वक्त गुजरने दो.. मिलता है सुकून गर बाजारों में.. मुझको खरीदार बनने दो। बेरुखी मोहब्बत से..सिरफिरों को संभलने दो.. मयखाने में डूबे गर आशिकों के आंसू.. मुझको मयशाला बनने दो। फिरते हैं हुस्न लिए बेवफाई का दामन गली गली... बिकती है गर वफाएं बाजारों में.. मुझको खरीदार बनने दो। ©deepti

#flowers #बस  White  दो गमों को इंतहा..ऐ वक्त गुजरने दो..
मिलता है सुकून गर बाजारों में..
मुझको खरीदार बनने दो।

बेरुखी मोहब्बत से..सिरफिरों को संभलने दो..
मयखाने में डूबे गर आशिकों के आंसू..
मुझको मयशाला बनने दो।

फिरते हैं हुस्न लिए बेवफाई का दामन गली गली...
बिकती है गर वफाएं बाजारों में..
मुझको खरीदार बनने दो।

©deepti

#flowers #बस यूँ ही

24 Love

White बढ़ चले अंजान रस्तों में.. कि नूतन जाहां मिले.. कुछ अपरिचि से परिचय.. कुछ हम जैसे ही हमसे आ मिले। कुछ नए किस्से... कुछ नई कहानियाँ.. कुछ अनजान चेहरों में अपनात्व की निशानियां... बेरंग जिंदगी को रंगों की सौगात भटके हुए को आयाम मिले। बढ़ चले अनजान रास्तों में.. कि नूतन जाहां मिले.. ना खत्म होने वाले सफर को मंजिल कि सौगात मिले। ©deepti

#Safar_E_Zindagi  White बढ़ चले अंजान रस्तों में..
कि नूतन जाहां मिले..
कुछ अपरिचि से परिचय..
कुछ हम जैसे ही हमसे आ मिले।

कुछ नए किस्से...
कुछ नई कहानियाँ..
कुछ अनजान चेहरों में 
अपनात्व की निशानियां...
बेरंग जिंदगी को रंगों की सौगात
भटके हुए को आयाम मिले।

बढ़ चले अनजान रास्तों में..
कि नूतन जाहां मिले..
ना खत्म होने वाले सफर को
मंजिल कि सौगात मिले।

©deepti

White बेहतर की तलाश में जो हासिल है उसे रुसवा ना कर, खुदा ने नवाजा है जिन खुशियों से उन्हें बेगाना ना कर, रूबरू होगी शोहरत भी एक दिन, तू इल्म पर अपने एतबार कर , शोहरतें भी बंदीशे लाती है जमाने भर की, बनकर गुलाम शोहरत का खुद को कैद परिंदा ना कर ख्वाब तब भी अधूरा ही रह जाएगा, फर्क जो हासिल हुआ..अदना सा, ख्वाब देखने का बस नजरिया बदल जाएगा, पहले हम जमाने के पीछे थे ख्वाबों के अरमा लिए, अब जमाना हमारे पीछे हैं हकीकत हमारी रौंदने, सुकून तो हर दफा ही डुबोया जाएगा, तहजीब के तेजाब में। ©deepti

#life_lesson  White बेहतर की तलाश में जो हासिल है उसे रुसवा ना कर,
खुदा ने नवाजा है जिन खुशियों से उन्हें बेगाना ना कर,

रूबरू होगी शोहरत भी एक दिन,
तू इल्म पर अपने एतबार कर ,

शोहरतें भी बंदीशे लाती है जमाने भर की,
बनकर गुलाम शोहरत का खुद को कैद परिंदा ना कर 

ख्वाब तब भी अधूरा ही रह जाएगा,
फर्क जो हासिल हुआ..अदना सा,
ख्वाब देखने का बस नजरिया बदल जाएगा,

पहले हम जमाने के पीछे थे ख्वाबों के अरमा लिए,
अब जमाना हमारे पीछे हैं हकीकत हमारी रौंदने,

सुकून तो हर दफा ही डुबोया जाएगा,
तहजीब के तेजाब में।

©deepti

#life_lesson

19 Love

I define"me"in the way.. that I am. Others define"me"in the way.. that they want The tragedy is.... both definitions are different The truth is... that no one else can understand "you" better than "you" ©deepti

#believeYourself #Quotes #aaina  I define"me"in the way.. 
that I am.
Others define"me"in the way.. 
that they want 

The tragedy is.... 
both definitions are different 

The truth is...
that no one else can understand 
"you" better than "you"

©deepti
Trending Topic