M.K Meet

M.K Meet Lives in Bihar, Rajasthan, India

मुझे लिखने से मुहब्बत थी, है और हमेशा-हमेशा रहेगी YouTube channel👉 subscribe please https://youtube.com/@meetraj324?si=kqOBJzY-49vGQ_Gj

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

चेहरे पर मुस्कान, व्यक्तित्व में सादगी और... बातों में तहज़ीब ! ये तीन गुण ही किसी को भी आपके तरफ खिंच और आकर्षित कर सकते हैं! यकीन न‌ हो तो खुद को ऐसा बना कर,आजमा लिजिए! 😊😊 ©M.K Meet

#ब्यक्तित्व #विचार  चेहरे पर मुस्कान, व्यक्तित्व में सादगी 
और...
बातों में तहज़ीब  !
 ये तीन गुण ही किसी 
को भी आपके तरफ खिंच और आकर्षित 
कर सकते हैं!
यकीन न‌ हो तो खुद को ऐसा बना कर,आजमा लिजिए!
😊😊

©M.K Meet

#ब्यक्तित्व 😊😊❤️❤️

20 Love

White Tum........ sukun ho ©M.K Meet

#विचार  White Tum........
 sukun ho

©M.K Meet

और मैं सुकून ढुंढता हूं

16 Love

Unsplash प्यार भी व्यापार है!एक हाथ दो, दुसरे हाथ लो यही तो चाहते और सोचते हैं सब ..................! जितना प्यार दिया -उससे ज्यादा फायदे के साथ मिलने की उम्मीद रखना -व्यापार नहीं तो और क्या है! 😃😃😃😃😃😃😃😃 कोई ऐसा है क्या जो ये कह सके कि -मै तो तुमसे प्यार करता हूं तुम मुझसे करो या दुसरे,तीसरे, चौथे किसी और से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता! है कोई ऐसा ????? 😃😃😃😃😃😃😃😃😃 ©M.K Meet

#प्यार_और_ब्यापार #विचार  Unsplash प्यार भी व्यापार है!एक हाथ दो, दुसरे हाथ लो
यही तो चाहते और सोचते हैं सब ..................!
जितना प्यार दिया -उससे ज्यादा फायदे के साथ 
मिलने की उम्मीद रखना 
-व्यापार नहीं तो और क्या है!
😃😃😃😃😃😃😃😃
कोई ऐसा है क्या जो ये कह सके कि -मै तो तुमसे 
प्यार करता हूं तुम मुझसे करो या दुसरे,तीसरे, चौथे 
किसी और से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता!
है कोई ऐसा ?????
😃😃😃😃😃😃😃😃😃

©M.K Meet

#प्यार_और_ब्यापार दोनों एक समान 😃😃😃😃

16 Love

#विचार #तकलीफ  White मुहब्बत में "मै"और "तुम"नहीं होता
सब कुछ "हम" हो जाता है!
ना "इगो"रहता है और ना ही स्वाभिमान 
और मैंने भी हमेशा 
इस बात को स्वीकार किया है!
परंतु मैं हर बार अपने स्वाभिमान को मारकर 
भी उसका साथ नहीं पा पाता 
मै जितना करीब आने की कोशिश करता हूं 
वह अपने हठधर्मी से और दूर जाने लगती है!
जैसे मेरे स्वाभिमान और सम्मान से खेलना ही
उसका शौक बन गया हो!
कितना तकलीफ होती है मुझे 
काश..!वह जान पाएं कभी 
!!




.

©M.K Meet
#Likho  कोई बात नहीं कि तुम ,मुझे भूल जाओगे 
मगर मुहब्बत है तो ,मुझे तो याद आओगे 
तुम्हारे लिए बेहतर ही था ,मुझे छोड़ जाना 
और मेरे लिए बेहतर है, तुम साथ रह जाओगे

©M.K Meet

#Likho जब भी कमी खेलेगी मेरी कलम को तुम्हारी मेरी शायरी में तुम आते रहोगे हरदम ........ मै चाहूं या न चाहूं कोई फ़र्क ही नहीं पड़ता मेरा भेजा फ्राई करके खाते रहोगे हरदम .... 🥹🥹

117 View

#तुम_और_तुम्हारी_याद #शायरी  a-person-standing-on-a-beach-at-sunset तुम कही भी रहो सनम ...
दिल तुम्हारे नाम पर धड़कना नहीं भूलता
याद तो हर पल आते हो तुम,
शिद्दत बढ़ जाती है जब तड़पना नहीं भूलता 
❤️❤️

©M.K Meet

#तुम_और_तुम्हारी_याद सुकून ही सुकून है!!

117 View

Trending Topic