M.K Meet

M.K Meet Lives in Bihar, Rajasthan, India

मुझे लिखने से मुहब्बत थी, है और हमेशा-हमेशा रहेगी YouTube channel👉 subscribe please https://youtube.com/@meetraj324?si=kqOBJzY-49vGQ_Gj

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video
#विचार #तकलीफ  White मुहब्बत में "मै"और "तुम"नहीं होता
सब कुछ "हम" हो जाता है!
ना "इगो"रहता है और ना ही स्वाभिमान 
और मैंने भी हमेशा 
इस बात को स्वीकार किया है!
परंतु मैं हर बार अपने स्वाभिमान को मारकर 
भी उसका साथ नहीं पा पाता 
मै जितना करीब आने की कोशिश करता हूं 
वह अपने हठधर्मी से और दूर जाने लगती है!
जैसे मेरे स्वाभिमान और सम्मान से खेलना ही
उसका शौक बन गया हो!
कितना तकलीफ होती है मुझे 
काश..!वह जान पाएं कभी 
!!




.

©M.K Meet
#Likho  कोई बात नहीं कि तुम ,मुझे भूल जाओगे 
मगर मुहब्बत है तो ,मुझे तो याद आओगे 
तुम्हारे लिए बेहतर ही था ,मुझे छोड़ जाना 
और मेरे लिए बेहतर है, तुम साथ रह जाओगे

©M.K Meet

#Likho जब भी कमी खेलेगी मेरी कलम को तुम्हारी मेरी शायरी में तुम आते रहोगे हरदम ........ मै चाहूं या न चाहूं कोई फ़र्क ही नहीं पड़ता मेरा भेजा फ्राई करके खाते रहोगे हरदम .... 🥹🥹

117 View

#तुम_और_तुम्हारी_याद #शायरी  a-person-standing-on-a-beach-at-sunset तुम कही भी रहो सनम ...
दिल तुम्हारे नाम पर धड़कना नहीं भूलता
याद तो हर पल आते हो तुम,
शिद्दत बढ़ जाती है जब तड़पना नहीं भूलता 
❤️❤️

©M.K Meet

#तुम_और_तुम्हारी_याद सुकून ही सुकून है!!

117 View

New Year 2025 जिसको जतन से सम्हाला था, और दिल में छुपा कर पाला था जो दिल के बेहद- बेहद करीब था, और हमको भी अजीज़ था तुम्हारे आते ही वह बिछड़ गया ढुंढता है दिल उसे पर जाने वह किधर गया !! happy new year 2024 मै 2025 बोल रहा हूं! ©M.K Meet

#शायरी #Newyear2025  New Year 2025 जिसको जतन से सम्हाला था, 
और दिल में छुपा कर पाला था 
जो दिल के बेहद- बेहद करीब था, 
और हमको भी अजीज़ था 
तुम्हारे आते ही वह बिछड़ गया 
ढुंढता है दिल उसे
पर जाने वह किधर गया 
!!
happy new year 2024
मै 2025 बोल रहा हूं!

©M.K Meet

#Newyear2025 naye saal ki hardik shubhkamnaye.2024 ki taraf se 2025 ko..tum kamyabi k sath aage badho...duwa h dil se❤️❤️

16 Love

#तकल्लुफ़ #शायरी  तकल्लुफ होती है अब उसे , हमसे बात करने में 
कभी बिन बातों के बात हमसे,किया करता था जो
!!

©M.K Meet
#शायरी #akelapan  बेजार हो गए हैं हम, यूं ही सायें के साथ चल कर
कोई बिछड़ा हुआ मुसाफ़िर ,मेरा हमसफ़र बनेगा
सुली पे इन्तज़ार के,अब चढ़ने से गुरेज है मुझे
भले चंद कदम ही मेरे, कोई साथ तो चलेगा !!

©M.K Meet

#akelapan

108 View

Trending Topic