कोई बात नहीं कि तुम ,मुझे भूल जाओगे
मगर मुहब्बत है तो ,मुझे तो याद आओगे
तुम्हारे लिए बेहतर ही था ,मुझे छोड़ जाना
और मेरे लिए बेहतर है, तुम साथ रह जाओगे
©M.K Meet
#Likho
जब भी कमी खेलेगी मेरी कलम को तुम्हारी
मेरी शायरी में तुम आते रहोगे हरदम ........
मै चाहूं या न चाहूं कोई फ़र्क ही नहीं पड़ता
मेरा भेजा फ्राई करके खाते रहोगे हरदम ....
🥹🥹