Aavran

Aavran

  • Latest
  • Popular
  • Video

तू क्यूँ घबराया और व्याकुल सा रण छोड़ भागने मे है आकुल सा मैं ही परम सत्य, मै ही हूं झूंठ मैं ही हूं चरणामृत में, हूं मैं जूंठ ऊपर उठा दृष्टि, अंबर भी हूं मै हर गोचर सा आडम्बर हूं मै मुझसे से है रीति और रति मैं हूं नश्वर और हूं श्वास गति नभ सा हूं व्यापक, हूं कंकण मैं सहस्र सदी सा और हूं क्षण मैं मोह सा मादक, क्रोध की ज्वाला हूं मैं ही हूं भूख तेरी, और निवाला हूं कुछ और समझ न आये तो सुन मैं ही हूं ब्रम्हांड, मैं ही तो ग्वाला हूं तुम हरो भले न प्राण किसी के पर मैं न मोह में आने वाला हूं है अधर्म जहां, सदा रहा वो रण मेरा मैं ही उसका निर्णायक हूं ऊठा धनुष, चढा प्रत्यंचा,भेद न कर मैं ही हूं पापी जग में और पुण्य सदा ऐ पार्थ, तू धर्म ध्वजा का वाहक बन होगा श्रापित इसमें कुल मेरा है अधर्म जहां, सदा रहेगा रण मेरा।। ©Aavran

#LifeIsBeautiful #lifequotes #Krishna #Bhakti #dharma  तू क्यूँ घबराया और व्याकुल सा 
रण छोड़ भागने मे है आकुल सा
मैं ही परम सत्य, मै ही हूं झूंठ
मैं ही हूं चरणामृत में, हूं मैं जूंठ
ऊपर उठा दृष्टि, अंबर भी हूं मै
 हर गोचर सा आडम्बर हूं मै
मुझसे से है रीति और रति
मैं हूं नश्वर और हूं श्वास गति
नभ सा हूं व्यापक, हूं कंकण मैं
सहस्र सदी सा और हूं क्षण मैं
मोह सा मादक, क्रोध की ज्वाला हूं
मैं ही हूं भूख तेरी, और निवाला हूं
कुछ और समझ न आये तो सुन 
मैं ही हूं ब्रम्हांड, मैं ही तो ग्वाला हूं
तुम हरो भले न प्राण किसी के
पर मैं न मोह में आने वाला हूं
है अधर्म जहां, सदा रहा वो रण मेरा 
मैं ही उसका निर्णायक हूं
ऊठा धनुष, चढा प्रत्यंचा,भेद न कर 
मैं ही हूं पापी जग में और पुण्य सदा
ऐ पार्थ, तू धर्म ध्वजा का वाहक बन 
होगा श्रापित इसमें कुल मेरा
है अधर्म जहां, सदा रहेगा रण मेरा।।

©Aavran

#Krishna bhakti Kalki Hinduism #aavran #life #LifeIsBeautiful #lifequotes #Krishna-Arjun #dharma

13 Love

दिखता शून्य, समर में भरा हुआ अवचेतन है मन, कुछ डरा हुआ किससे युद्ध करूं मै पार्थ तुम सुलझाओ, मन का स्वार्थ। रणभेरी जो हमने आज उकेरी कल अपने ही मिटते होंगे बहेंगे अश्रु और होगी लाशों की ढेरी। धनुष धर्म की ओर उठा है है नजर तो, फिर भी अपनों ने ही फेरी। लहू बहेगा, श्वेत वस्त्र का होगा मातम क्रंदन मय होगी हर रात घनेरी। मुक्त करो, है अर्ज दास की पाप प्रलय सा हर पन्नों मे होगा सर्वस्व नाश में होगी न देरी। Contd....... ©Aavran

#मोहब्बत #इनदिनों #जिंदगी #LifeIsBeautiful #आवरण  दिखता शून्य, समर में भरा हुआ
अवचेतन है मन, कुछ डरा हुआ
किससे युद्ध करूं मै पार्थ
तुम सुलझाओ, मन का स्वार्थ।
रणभेरी जो हमने आज उकेरी
कल अपने ही मिटते होंगे
बहेंगे अश्रु और होगी लाशों की ढेरी। 
धनुष धर्म की ओर उठा है
है नजर तो, फिर भी अपनों ने ही फेरी। 
लहू बहेगा, श्वेत वस्त्र का होगा मातम
क्रंदन मय होगी हर रात घनेरी। 
मुक्त करो, है अर्ज दास की
पाप प्रलय सा हर पन्नों मे होगा 
सर्वस्व नाश में होगी न देरी।

Contd.......

©Aavran

White अचंभित मैं को मुरझाता सा देख मैं भी सहमा और सवाल आया वो श्वेत रक्त से रंजित रज मेरी अविरत गर्जन सी थी वो रणभेरी आत्म समर्पण को आतुर अब जब नश्वर तन, मोक्ष दर लाया वो दंभ, दशानन सा टूटा है अब कब कल किसको जाना समय समाता हर पल, न कर तू जाया।। ©Aavran

#LifeIsBeautiful #lifequotes #good_night #Collab #aavran  White अचंभित मैं को मुरझाता सा देख

मैं भी सहमा और सवाल आया

वो श्वेत रक्त से रंजित रज मेरी

अविरत गर्जन सी थी वो रणभेरी

आत्म समर्पण को आतुर अब

जब नश्वर तन, मोक्ष दर लाया

वो दंभ, दशानन सा टूटा है अब

कब कल किसको जाना 

समय समाता हर पल, न कर तू जाया।।

©Aavran
#LifeIsBeautiful #reelsinstagram #weather_today #nojoenglish #lifequotes  White 

Life gave me once a choice
Find a shade or fiercely fight
Face storm or search a dorm 
It Challenged me and terrified also
As Winds will not be there alone 
Either you  stand bravely in way 
Or meekly seek alms for care & frown! 

Path was new, terrain unknown
One weak step, I would have gone
I dared the turbulence and tide
Its against my will to find burrow & hide
Hit me aling with your speed and power
With my blood and sweat I stood like tower
That day the seed of sucess was sown
I stand tall and feel proud of that day
 Start was tiny and how taller have I grown!

©Aavran
#reelsinstagram #nojoenglish #lifequotes #Sad_shayri #Collab #nojato  White The Tides in my heart
Runs without light. 
I ignore and don't care 
Whether wrong or right. 
Alone, I see dark around
 Laptop only burns bright. 
Friends of facebook
Proffesionals of Linkedin
Ideological enemies on X
No one sees the real tale, 
In the corner alone, How I sail. 
Away from emojis flying
Sad but far away from crying
Yes, I am modern man
On the name of freedom 
Even soul is slowly dying. 
Worthless to remember 
There will be another December
Life will go on with smileys
Till the body turns into dirt.
Oh man, thinking this even hurts.
Lets turn the strides of the heart.

©Aavran
#मोहब्बत #इनदिनों #जिंदगी #LifeIsBeautiful #हमसफर #alone_quotes  White ऐ तृष्णा, मैं तुझमे समाया
मेरी सोच, मन और वहम
सबका तू बना है साया। 
प्यास नहीं पर, आस है तेरी
उडने की चाह घनेरी
रग रग, पग पग, रोम रोम
 तू नही पर, है तेरी छाया। 
आसक्ति अविरल हुई अब
ज्वाला सा जलता जाता हूँ 
अश्रु बहे या रक्त मेरा
सब कुछ हूँ तुझपे लुटाया। 
ऐ तृष्णा, तू मुझमे समाया।।

©Aavran
Trending Topic