Aavran

Aavran

  • Latest
  • Popular
  • Video

तू क्यूँ घबराया और व्याकुल सा रण छोड़ भागने मे है आकुल सा मैं ही परम सत्य, मै ही हूं झूंठ मैं ही हूं चरणामृत में, हूं मैं जूंठ ऊपर उठा दृष्टि, अंबर भी हूं मै हर गोचर सा आडम्बर हूं मै मुझसे से है रीति और रति मैं हूं नश्वर और हूं श्वास गति नभ सा हूं व्यापक, हूं कंकण मैं सहस्र सदी सा और हूं क्षण मैं मोह सा मादक, क्रोध की ज्वाला हूं मैं ही हूं भूख तेरी, और निवाला हूं कुछ और समझ न आये तो सुन मैं ही हूं ब्रम्हांड, मैं ही तो ग्वाला हूं तुम हरो भले न प्राण किसी के पर मैं न मोह में आने वाला हूं है अधर्म जहां, सदा रहा वो रण मेरा मैं ही उसका निर्णायक हूं ऊठा धनुष, चढा प्रत्यंचा,भेद न कर मैं ही हूं पापी जग में और पुण्य सदा ऐ पार्थ, तू धर्म ध्वजा का वाहक बन होगा श्रापित इसमें कुल मेरा है अधर्म जहां, सदा रहेगा रण मेरा।। ©Aavran

#LifeIsBeautiful #lifequotes #Krishna #Bhakti #dharma  तू क्यूँ घबराया और व्याकुल सा 
रण छोड़ भागने मे है आकुल सा
मैं ही परम सत्य, मै ही हूं झूंठ
मैं ही हूं चरणामृत में, हूं मैं जूंठ
ऊपर उठा दृष्टि, अंबर भी हूं मै
 हर गोचर सा आडम्बर हूं मै
मुझसे से है रीति और रति
मैं हूं नश्वर और हूं श्वास गति
नभ सा हूं व्यापक, हूं कंकण मैं
सहस्र सदी सा और हूं क्षण मैं
मोह सा मादक, क्रोध की ज्वाला हूं
मैं ही हूं भूख तेरी, और निवाला हूं
कुछ और समझ न आये तो सुन 
मैं ही हूं ब्रम्हांड, मैं ही तो ग्वाला हूं
तुम हरो भले न प्राण किसी के
पर मैं न मोह में आने वाला हूं
है अधर्म जहां, सदा रहा वो रण मेरा 
मैं ही उसका निर्णायक हूं
ऊठा धनुष, चढा प्रत्यंचा,भेद न कर 
मैं ही हूं पापी जग में और पुण्य सदा
ऐ पार्थ, तू धर्म ध्वजा का वाहक बन 
होगा श्रापित इसमें कुल मेरा
है अधर्म जहां, सदा रहेगा रण मेरा।।

©Aavran

#Krishna bhakti Kalki Hinduism #aavran #life #LifeIsBeautiful #lifequotes #Krishna-Arjun #dharma

13 Love

दिखता शून्य, समर में भरा हुआ अवचेतन है मन, कुछ डरा हुआ किससे युद्ध करूं मै पार्थ तुम सुलझाओ, मन का स्वार्थ। रणभेरी जो हमने आज उकेरी कल अपने ही मिटते होंगे बहेंगे अश्रु और होगी लाशों की ढेरी। धनुष धर्म की ओर उठा है है नजर तो, फिर भी अपनों ने ही फेरी। लहू बहेगा, श्वेत वस्त्र का होगा मातम क्रंदन मय होगी हर रात घनेरी। मुक्त करो, है अर्ज दास की पाप प्रलय सा हर पन्नों मे होगा सर्वस्व नाश में होगी न देरी। Contd....... ©Aavran

#मोहब्बत #इनदिनों #जिंदगी #LifeIsBeautiful #आवरण  दिखता शून्य, समर में भरा हुआ
अवचेतन है मन, कुछ डरा हुआ
किससे युद्ध करूं मै पार्थ
तुम सुलझाओ, मन का स्वार्थ।
रणभेरी जो हमने आज उकेरी
कल अपने ही मिटते होंगे
बहेंगे अश्रु और होगी लाशों की ढेरी। 
धनुष धर्म की ओर उठा है
है नजर तो, फिर भी अपनों ने ही फेरी। 
लहू बहेगा, श्वेत वस्त्र का होगा मातम
क्रंदन मय होगी हर रात घनेरी। 
मुक्त करो, है अर्ज दास की
पाप प्रलय सा हर पन्नों मे होगा 
सर्वस्व नाश में होगी न देरी।

Contd.......

©Aavran

White रोशनी चूमती थी मेरे अंधेरे चौखट को पडोसियों की खिड़की से छूटकर। आज आंगन मे दीपक जला मेरे तो देखो किवाड़ बंद हो गये उनके। ©Aavran

#LifeIsBeautiful #love_shayari #lifequotes #nojohindi #Collab  White रोशनी चूमती थी मेरे अंधेरे चौखट को 
पडोसियों की खिड़की से छूटकर। 
आज आंगन मे दीपक जला मेरे
तो देखो किवाड़ बंद हो गये उनके।

©Aavran

White अचंभित मैं को मुरझाता सा देख मैं भी सहमा और सवाल आया वो श्वेत रक्त से रंजित रज मेरी अविरत गर्जन सी थी वो रणभेरी आत्म समर्पण को आतुर अब जब नश्वर तन, मोक्ष दर लाया वो दंभ, दशानन सा टूटा है अब कब कल किसको जाना समय समाता हर पल, न कर तू जाया।। ©Aavran

#LifeIsBeautiful #lifequotes #good_night #Collab #aavran  White अचंभित मैं को मुरझाता सा देख

मैं भी सहमा और सवाल आया

वो श्वेत रक्त से रंजित रज मेरी

अविरत गर्जन सी थी वो रणभेरी

आत्म समर्पण को आतुर अब

जब नश्वर तन, मोक्ष दर लाया

वो दंभ, दशानन सा टूटा है अब

कब कल किसको जाना 

समय समाता हर पल, न कर तू जाया।।

©Aavran
#मोहब्बत #इनदिनों #जिंदगी #हमसफर #आवरण #love_shayari  White 
फूलों को आहट है, कि चाहने वाले आये हैं
देखो कोई हमें फिर भी तन्हा छोड गया। 
खुशबू से लगा आसपास ही है वो कहीं खिला
 नजर पडी तो पता चला दिल को
पुरानी मुलाकात का वो मोंड आ गया।
इक जख्म है या खुशी, मालूम नहीं
तू मीठी हवा का झोंका सा था
मेरी हर डाली को छुआ और झिंझोड गया।।

©Aavran
#मोहब्बत #इनदिनों #जिंदगी #हमसफर #आवरण #RGKarCollege  इक तस्वीर सी थी वो
संजीदा भी थी शायद
बाप का कांधा बनी
तो मां की ख्वाहिश थी वो। 

अरमां के पंख निकले ही थे
कुछ गिद्धों की आंख लगी
पर उजाडा, पैर तोडे
किया उसे क्षत विक्षत
उन दानवों ने उस जान
को किया श्वास विरक्त।। 

ऐ नरपिशाच कुछ कर ले 
कब तक भागेगा
इन गूंगी आत्माओं का 
श्वर इक दिन जागेगा
भस्म होगी तेरी काली रात का राज
तू बस गिन अपनी सांसो को आज।।

©Aavran
Trending Topic