"White
फूलों को आहट है, कि चाहने वाले आये हैं
देखो कोई हमें फिर भी तन्हा छोड गया।
खुशबू से लगा आसपास ही है वो कहीं खिला
नजर पडी तो पता चला दिल को
पुरानी मुलाकात का वो मोंड आ गया।
इक जख्म है या खुशी, मालूम नहीं
तू मीठी हवा का झोंका सा था
मेरी हर डाली को छुआ और झिंझोड गया।।
©Aavran
"