पिंकी कंवर (Pinku)

पिंकी कंवर (Pinku) Lives in Bikaner, Rajasthan, India

मेरी यादों में खामोशी का किस्सा रहा,जो भूला ना सकें ख्वाबों का वो हिस्सा रहा

https://youtube.com/@pinkispoetichaven?si=Nv4zHmhGcPUFICAl

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video
#कविता #mothers_day  White जब दुनियां में आए तो सबसे पहले मां का आंचल पाया,
जब पहली बार आंखें खुली सामने मां को ही पाया,
रातों को जाग जागकर पहले हमें सुलाया,
 गीले बिस्तर पर खुद सोकर भी सूखे में हमें सुलाया,
जिसने ऊंगली पकड़कर चलना सिखाया,
कभी गिर जाने पर फिर से उठाया,
कभी मिट्टी से लथपथ हो जाने पर फिर से नहलाया,
नजर से बचाने के लिए हाथों में तो कभी माथे पर काला टीका लगाया,
जब जब दुनियां के दुखों में खुद को असहाय पाया,
मां ने ममता के आंचल में हमेशा छुपाया,
मुझे हमेशा अपने आंखों का तारा बनाया है,
बेटी होकर भी अपना बेटा बनाया है,
खुद का परिचय खुद से करवाया है,
मेरी जिंदगी को जीने लायक बनाया ,
हम आज कितने ही बड़े हो गए हैं लेकिन,
हमें आज भी एक बच्चे जैसे ही रखा है,
उनके थपेड़ो में जो नींद आया करती थी,
वो आज शोर भरी जिंदगी में कहां आती है,
आंखों में उसके दर्द का सागर रहता है,
चुपके से रो भी दे तो इसका एहसास तक नहीं होने दिया है,
अब पहले की तरह डांटती नहीं है,
वो प्यारी सी फटकार सुनने को अब मन तरस जाता है,
मुस्कान हमेशा उसके चेहरे पर रहती है,
उदास हो तो भी खुद को खुश दिखाती है,
दूर होकर भी जो हमेशा पास रहती है,
ऐसी बस एक मां होती है,

©पिंकी कंवर (Pinku)

#mothers_day

171 View

#शायरी #ChaltiHawaa  प्यार तो छोड़ो हमारी दोस्ती तक टूट गई है,
हमारे दरमियां जो बातें हुआ करती थी वो वक्त से पहले छूट गई है,
बहुत जलील हुई हूं मैं लोगों से तेरी कसम,
हर रोज बिना बात के सुनाता और कोई है ,
अगर आज तू साथ होता तो मैं भी पहले जैसी नहीं थी,
मेरे पर कोई ऊंगली उठाए इतनी तो किसी की हिम्मत नहीं थी,
तूने छोड़ दिया इसमें मेरी क्या खता थी,
किसी को चाहने की ऐसी भी सजा मिलती  है पता नहीं था,
मैनें तो वो इश्क़ किया  जो करना नहीं था,
तू वसंत की तरह जिंदगी में आया था, 
पीछे तूफ़ान भी आएगा इसका मुझे पता नहीं था,
वसंत के साथ तू भी तो चला गया था,
पीछे से इस तूफान ने मुझे घेर लिया था,
इसी तूफान ने हमारा रिश्ता तबाह कर दिया था,
बात सिर्फ़ मेरी होती तो जवाब भी मेरे पास था,
बात हमारी बातों पर आकर ठहर गई थी,
लोगों ने सवाल दोस्ती पर तब उठाए जब तू नहीं था,
जवाब नहीं दे पाती क्योंकि सवाल में तेरा ही नाम था,
अब सुनने की सारी हदें पार हो गई तो क्या हुआ
सुनने के लिए सबसे पहला नाम मेरा ही आया था, 
फिर भी  सबकुछ चुपचाप सुनना ही सही था,
अगर कुछ बोलती तो बदनाम मेरा ही होना तय था,
तुम क्यों बोलते तुम्हें तो सभी के साथ दोस्ती को निभाना था,
इसके लिए किसी एक छोड़ना कोई मुश्किल काम नहीं था,
एक छोड़ गया वो दर्द भी काफ़ी नहीं था,
लोगों ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी जब जब मुझे अकेला देखा था,
छोड़ जाने से ज्यादा तकलीफ़ लोगों को ताने सुनने से होती है,
कभी भी किसी के रास्ते में नहीं आती,
 अगर पहले से ही बताया गया होता ये रास्ता ऐसा होता है,
इस सच का इतिहास गवाह है,
लड़को ने हमेशा अपना परिवार और समाज चुना है,
एक लड़की को हमेशा आखिरी में लोगों से जलील होने के लिए छोड़ा जाता है,

©कवयित्री पिंकी कंवर

#ChaltiHawaa

162 View

#कविता #fourlinepoetry  #FourLinePoetry  जिंदगी में अंधेरा सा भर गया है,
ना जाने ये कोनसा रंग छाया है, 
महलों में जीने के सपनों में,
झोपड़ी की सुकून भरी जिंदगी को बहुत पीछे छोड़ आए हैं

©कवयित्री पिंकी कंवर

#FourLinePoetry जिंदगी में अंधेरा सा भर गया है, ना जाने ये कोनसा रंग छाया है, महलों में जीने के सपनों में, झोपड़ी की सुकून भरी जिंदगी को बहुत पीछे छोड़ आए हैं ©कवयित्री पिंकी कंवर

108 View

#लव #Moon  वो आंखें

वो आंखें जिनमें देखा है मैंने,
वो दर्द भरी कहानी,
देखा है उन आंखों को ,
आंसुओं को छुपाने की नाकाम कोशिश करते हुए,
वो आंखें हंसती है बेवजह,
उन तमाम दर्दों को छुपाते हुए,
जो दिए थे किसी अपने ने,
 गैरों की तरह दिखाते हुए,
वो आंखें जो हंसती है दूसरों को हंसाने के लिए,
उस हंसी के पीछे जो दर्द का किस्सा रहा है,
देखा है मैंने उन आंखों को हंसते हंसते हर दर्द सहते हुए,

©कवयित्री पिंकी कंवर

#Moon

81 View

#कविता #Mic  कलम के हर शब्द में छुपी,
सांसों की आवाज है मेरी, 
कभी न रुक सके,
 चलने की वो रफ्तार है मेरी,
एक एक पर भारी है,
ये तो जुनून की खुमारी है,

©कवयित्री पिंकी कंवर

#Mic

99 View

#कविता  धड़कनों को दिल पर एतबार है, 
किनारों को समंदर से मिलने का इंतजार है,
ये हवाएं कितनी बेकरार है, 
मौसम ये तेरे मेरे दरमियान कई बार है, 
हर दिन एक नई कहानी आंखों में शुमार है, इस रिश्ते में साथ और तकरार है

©कवयित्री पिंकी कंवर

#Love #Life

144 View

Trending Topic