वो आंखें
वो आंखें जिनमें देखा है मैंने,
वो दर्द भरी कहानी,
देखा है उन आंखों को ,
आंसुओं को छुपाने की नाकाम कोशिश करते हुए,
वो आंखें हंसती है बेवजह,
उन तमाम दर्दों को छुपाते हुए,
जो दिए थे किसी अपने ने,
गैरों की तरह दिखाते हुए,
वो आंखें जो हंसती है दूसरों को हंसाने के लिए,
उस हंसी के पीछे जो दर्द का किस्सा रहा है,
देखा है मैंने उन आंखों को हंसते हंसते हर दर्द सहते हुए,
©कवयित्री पिंकी कंवर
#Moon