Vibhu Karn

Vibhu Karn Lives in Patna, Chhattisgarh, India

जब आसमा को देखोगे , जब तकदीरो का सोचोगे , जब हमें खुद से दूर पाओगे , रो रो कर खुद को ही कोसोगे... please follow me for more heart touching lines....

  • Latest
  • Popular
  • Video
#शायरी #shayaari #Zindagi #Raftaar #qirdaar #Shayar  ये कौन गया है सफर पर हमारा ,
क्यों ये फूल अब मुरझा रहे हैं ;
उनके जाने का दुख है या क्या है ,
क्यों हम अब खुद से बातें बना रहे हैं ;
उनकी आँखों ने भटकाया है शायद ,
कहां को चले थे हम और कहां चले जा रहे हैं ;
किसी का गुज़रा है वक्त बहुत तेजी से ,
हम एक अरसा गुज़ार कर आ रहे हैं ;
तुम्हारा मन शायद ना भरा हो इन सब से ,
हमें तो इस झूले में अब चक्कर आ रहे हैं ;
छोड़ दी है हमने अब फ़िज़ूल की चाहतें ,
हम एक सदमें से बाहर आ रहे हैं....

©Vibhu Karn

भाग 2... #Zindagi #Shayar #shayaari #Life #Raat #poem #qirdaar #Raftaar

448 View

#शायरी #Attraction #Raftaar #chaand #Shayar  कि ये कौन आया है हमारी महफ़िल में ,
हम क्यों ऐसे मुस्करा रहे हैं ;
क्यों किसी और की कमाई दौलत को ,
हम यूं ही अपना बता रहे हैं ;
हमने अपनी चाहत छिपाई है आजतक उनसे ,
हम क्यों ये राज़ खुलने पे बौखला रहे हैं ;
हमें तो इश्क हुआ है उनसे मगर ,
हम वो इंसान हैं ही नहीं जो पेश आ रहे हैं ;
हम इतरा रहे हैं हम घबरा रहे हैं ,
उनसे इश्क का इज़हार करते हुए शर्मा रहे हैं :
कि ना जाने ऐसा क्या हो गया है हमें   ,
हम क्या थे और हम क्या हुए जा रहे हैं

©Vibhu Karn

की जिंदगी अब बीत चली है.. और हमने जिंदगी जीने के बहाने ढूंढ लिये हैं... #Raftaar #Love #Life #Shayar #chaand #Attraction

892 View

#someonespecial #emotionalstory #Shayar #लव #story #Hindi  ☺

क्यों हमें वापस से मिलने के लिए वापस से बिछड़ना पड़ता है🥲 #emotionalstory #Love #story #vibes #Life #urdu #Shayar #Shayari #someonespecial #Hindi

249 View

#Zindagi #lonely #Shayar #लव #blues #sapne  एक मुलाकात , एक शाम ;
एक तुम , एक ज़ाम ;

©Vibhu Karn

किसी ऐसी ही शाम का इंतजार है.. #alone #Shayar #Zindagi #Shaam #blues #sapne #lonely

172 View

#ज़िंदगी #कहानी #शायरी #Shayar #लव #Ka  ना जाने क्यों बस रातें ही उनकी याद दिलाती है ,
एक उम्र निकालनी है अब बगैर रातों के ;
की जिंदगी बस कट ही रही है शाम दर शाम ,
एक शाम और गुजारनी है अब बगैर यादों के ;
कि कभी बीते वक़्त में वापस जा पाते तो ,
क्या ही खुशकिस्मत समझते खुद को हम ;
रोक ही लेते खुद को हम आपको चाहने से ,
कि अब एक उम्र निकालनी है बगैर मुलाकातों के |

©Vibhu Karn

कैसी गुजरेगी ये उम्र अब?.. #Shayar #ज़िंदगी #शायरी #कहानी #Ka

407 View

#ज़िन्दगी #जिंदगी #प्यार #शायरी #Shayar #shyari  की इन अंधेरी सुनसान रातों में ,
किसी का याद आना एक इशारा है क्या ,
कि उन वीरान समंदरों की सतों में  ,
कहीं नीचे एक किनारा है क्या ;
कि हमने चाहा भी तुझे यूं इस क़दर ,
की हमारी दुआएं भी बेअसर ना हुई ;
कि तुम हो भी गए किसी और के ,
और हमारी निगाहें भी तुमसे बेनज़र ना हुई ;

©Vibhu Karn

कि तुम मेरे ना भी हुए तो भी क्या ही गम है..... #shyari #Shayar #शायरी #जिंदगी #ए #प्यार #story

296 View

Trending Topic