yogitaupadhyay45gmailcom

yogitaupadhyay45gmailcom

tamanna

  • Latest
  • Popular
  • Video

न रोको मुझे रिश्तों की जंजीरो से सब कुछ तो संभाले हुऐ हूँ फिर और कित नि नई खता जाहिर कटना बाकि हें मेरे अरमानो की राख उड़ाना बाकि हें अपनों के सामने मेरे किरदार को बताना बाकि हैं जहाँ आप की इतनी इनायत हैं वहा और सुर्खियों बटोरना बाकि हैं बस में एक नारी ही तो हूँ अभि तो मेरा टूट ना और आप का पल पल तोड़ ना बाकि हैंकब हlरी में तुम से क्यूँ की नारी ही नारी से उलझ रही हैं न तुम कम हों न में कम हूँ बता ओ नारी कब हारी हैं tamnna❤️की ©yogitaupadhyay45gmailcom

#कविता  न रोको मुझे रिश्तों की जंजीरो से 
सब कुछ तो संभाले हुऐ हूँ 
फिर और कित नि नई खता जाहिर कटना बाकि हें 
मेरे अरमानो की राख उड़ाना बाकि हें 
अपनों के सामने मेरे किरदार को बताना बाकि हैं 
जहाँ आप की इतनी इनायत हैं 
वहा और सुर्खियों बटोरना बाकि हैं 
बस में एक नारी ही तो हूँ 
अभि तो मेरा टूट ना और आप का पल पल तोड़ ना बाकि हैंकब हlरी में तुम से 
क्यूँ  की नारी ही नारी से उलझ रही हैं 
न तुम कम हों न में कम हूँ बता ओ नारी कब हारी हैं
tamnna❤️की

©yogitaupadhyay45gmailcom

नारी ही तो हूँ

17 Love

में डूबा या मेरे अरमान डूब ही गई मेरे चाहत में डूबा आँखों में प्यार डूबा खयालो में नजरे डूबि तेरे आने की आहत में मान भी ले हम डूब चुके हैं तेरी चाहत में गर मिले हम कहीं खाबो में तो डूब ही जाएंगे तेरी हकीकत में ❤️ की कस्ती हो प्यार की पतवार चाँद का साथ हो फिर भी हम डूबेंगे तेरे चाहत में ©yogitaupadhyay45gmailcom

#कविता  में डूबा  या मेरे अरमान 
डूब ही गई मेरे चाहत 
में डूबा आँखों में 
प्यार डूबा खयालो में 
नजरे डूबि तेरे आने की आहत में 
मान भी ले हम डूब चुके  हैं तेरी चाहत में 
गर मिले हम कहीं खाबो में तो 
डूब ही जाएंगे तेरी  हकीकत में 
 ❤️ की कस्ती हो प्यार की पतवार 
चाँद का साथ हो फिर भी  हम डूबेंगे तेरे 
चाहत में

©yogitaupadhyay45gmailcom

# Tera Pyar

15 Love

#कविता  तुम बादलों में छिपे रहें 
हम तुम्हें ज़मीं पे ढूंढ़ते रहें. 
तुम खामोश थे हम बतियाते रहें 
तुम अनंत थे और हम 
वादों की डोर में बांधे रहें 
हमनें चाहीथी मुकम्मल चाहत 
और तुम तड़पता छोड़ गए 
बहुत कूछ अल्फाज़ो में उलज़
 गया और तुम रूठ के चल दिए  
तुम नें अलविदा कहाँ और 
हम इंतज़ार करते रहें 
💔🖤🖤💔l

©yogitaupadhyay45gmailcom

#@तड़प

171 View

#कविता #delicate  *अभिनंदन की इस बेला में प्रभु से यही विनय सबकी* l
*वह ब्रह्म करें दीर्घायु आपको, हो पूर्ण कामनाएं आपकी* l
*हो हर्ष, शांति ,निरोग्य और समृद्धि भर आपका जीवन* l
*सेवानिवृत्ति के इस अवसर पर*,
  *सत वंदन सत- सत अभिनंदन* l
       सर जी आपका सहयोग आशीर्वाद हमें मिलता रहेगा इसी आशा और विश्वास के साथ ,आपको शासकीय जीवन के सफल सेवानिवृत्ति की बहुत-बहुत शुभकामनाएं l🙏💐

©yogitaupadhyay45gmailcom

#delicate

72 View

तुम मिले हो तो मुश्कुरालेता हुँ यादों के भॅवर में डूब जाया करता हुँ तेरा मेरा रूठना मनाना एक आम बात थी फिर न जाने तुम क्यू बुरा मान गए मिलते रहते थे फिर जुदा हो गए न जाने तुम कब ख़फ़ा हो गए एक वादा तेरा मेरा था जो हम ने किया फिर न जाने वो वादे हवा हो गए ख़त लिखा भी था तुमको मिला ही नहीं ख़त में बातें कम यादें थी भरी यादों के भॅवर में डूबते ही रहें वो तारों का गिन्ना वो बातों के पल तेरे मेरे हसी मुलाकातों का पल सब कुछ था मगर एक तुम न थे बस यही एक यही तो कमी मेरी आख़री ही रही 💞तमन्ना💞 ©yogitaupadhyay45gmailcom

#कविता #तुम  तुम  मिले हो तो  मुश्कुरालेता  हुँ
यादों के भॅवर में डूब जाया करता हुँ
तेरा मेरा रूठना मनाना एक आम बात थी
फिर न जाने तुम क्यू बुरा मान गए
मिलते रहते थे फिर जुदा हो गए 
न जाने तुम कब ख़फ़ा हो गए
एक वादा तेरा मेरा था जो हम ने किया
फिर न जाने वो वादे हवा हो गए 
ख़त लिखा भी था तुमको मिला ही नहीं
ख़त में बातें कम यादें थी भरी
 यादों के भॅवर में डूबते ही रहें
वो तारों का गिन्ना वो बातों के पल
 तेरे मेरे हसी मुलाकातों का पल 
सब कुछ था मगर एक तुम न थे बस यही
एक यही तो कमी  मेरी आख़री ही रही
💞तमन्ना💞

©yogitaupadhyay45gmailcom

#तुम मिले हो तो

11 Love

#जरूरी #कविता  तुम मुझ से खफा तो नहीं
 इन नैनो में कोई ओर तो नहीं
तुम राम नहीं ये सच हैं
पर में तुम से अलग तो नहीं
कुछ पल प्यार के बिताये
पर यही पूरी जिन्दगी तो नहीं
बदलते हैं मौसम ये एक अलग बाँत हे
पर तुम्हारा प्यार मेरे लिए कम तो नहीं
तुम ना चाहो मुझें कोई गिला नहीं
पर में भी तुम हे भुला दू ये जरुरी तो नहीं
मुहब्बतों में अक्सर फासले होही जाते हे
पर इन फासलो से कभी  न मिले ये ज़रूरी तो नहीं
💞❤️तमन्ना 💞❤️

©yogitaupadhyay45gmailcom

#जरूरी तो नहीं ❤️❤️❤️

72 View

Trending Topic