तुम मुझ से खफा तो नहीं
 इन नैनो में कोई ओर तो नहीं
  • Latest
  • Popular
  • Video
#जरूरी #कविता  तुम मुझ से खफा तो नहीं
 इन नैनो में कोई ओर तो नहीं
तुम राम नहीं ये सच हैं
पर में तुम से अलग तो नहीं
कुछ पल प्यार के बिताये
पर यही पूरी जिन्दगी तो नहीं
बदलते हैं मौसम ये एक अलग बाँत हे
पर तुम्हारा प्यार मेरे लिए कम तो नहीं
तुम ना चाहो मुझें कोई गिला नहीं
पर में भी तुम हे भुला दू ये जरुरी तो नहीं
मुहब्बतों में अक्सर फासले होही जाते हे
पर इन फासलो से कभी  न मिले ये ज़रूरी तो नहीं
💞❤️तमन्ना 💞❤️

©yogitaupadhyay45gmailcom

#जरूरी तो नहीं ❤️❤️❤️

72 View

Trending Topic