में डूबा या मेरे अरमान
डूब ही गई मेरे चाहत
में डूबा आँखों में
प्यार डूबा खयालो में
नजरे डूबि तेरे आने की आहत में
मान भी ले हम डूब चुके हैं तेरी चाहत में
गर मिले हम कहीं खाबो में तो
डूब ही जाएंगे तेरी हकीकत में
❤️ की कस्ती हो प्यार की पतवार
चाँद का साथ हो फिर भी हम डूबेंगे तेरे
चाहत में
©yogitaupadhyay45gmailcom
# Tera Pyar