ये बात मैं बहुत अच्छे से जानती हूं
कि प्रत्येक पुरुष चाहता है
अपने जीवन में एक ऐसी स्त्री
जो उनसे प्रेम पूर्वक पूछे उनके पूरे दिन की तकलीफें
जो समझे उनके पूरे दिन की थकन को
जो पढ़ सके उनके चेहरे के अनकही उलझनों को
जो उनके घर से ऑफिस और
ऑफिस से घर लौटने तक के सफर को महसूस कर सके
क्योंकि घर से बाहर के धक्के,
सीनियर की डांट ,मानसिक तनाव,
काम में आ रही मुश्किलें,अपनी
भूख,प्यास,लाखों जिम्मेदारियां
और ऐसी बहुत सी अनगिनत बातें हैं
जो कोई भी पुरुष किसी को नहीं बताता
Suman kothari
©एहसासों की दुनिया
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here