Ravi Pandey

Ravi Pandey

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

हो सके तो मेरे ,ख्वाबों में आना! आके सिर्फ ,मेरी हो जाना फिर कोई बंदिश, न हो कभी! बस तुम मेरी हो जाना। मुझमें अपनी ,दुनिया बसाना। इस जन्म हो जावो , तुम किसी की जाना! अगले जन्म तुम सिर्फ मेरी बन के आना! ©Ravi Pandey

#hugday #SAD  हो सके तो मेरे ,ख्वाबों में आना!
आके सिर्फ ,मेरी हो जाना 
फिर कोई बंदिश, न हो कभी!
बस तुम मेरी हो जाना। 

मुझमें अपनी ,दुनिया बसाना। 
इस जन्म हो जावो ,
तुम किसी की जाना! 
अगले जन्म तुम 
सिर्फ मेरी बन के आना!

©Ravi Pandey

#hugday

11 Love

खुद से आए, मेरे जिंदगी में, बहार बन के! चले गए हमें भी, सबकी तरह तन्हा इस बार कर के !! तुझ में अगर ठहराव नहीं!! फिर क्यों आए मेरे सच्चा यार बन के। तुमको आंधियों से बड़ा बनता होगा न, वो भी आते हैं! बिन बताए तुम्हारी तरह और जाते हैं!! घर बार उजाड़ कर के !! ©Ravi Pandey

#Sands #SAD  खुद से आए, मेरे जिंदगी में,
 बहार बन के! 
चले गए हमें भी, सबकी तरह 
तन्हा इस बार कर के !!
तुझ में अगर ठहराव नहीं!!
फिर क्यों आए
 मेरे सच्चा यार बन के।
तुमको आंधियों से बड़ा बनता होगा न,
वो भी आते हैं!
 बिन बताए तुम्हारी तरह
 और जाते हैं!!
घर बार उजाड़ कर के !!

©Ravi Pandey

#Sands

11 Love

White सब अपने चांद को देखेंगे। आज सब, अपने सुल्तान को देखेंगे! , जिसकी नहीं हैं हीर कोई बस वो अपने हाथ को देखेंगे!! 💯💯💯 ©Ravi Pandey

#good_night #Quotes  White सब अपने चांद को देखेंगे।
आज सब,
अपने सुल्तान को देखेंगे!  
,
जिसकी नहीं हैं हीर कोई
बस वो अपने हाथ को देखेंगे!!
💯💯💯

©Ravi Pandey

#good_night

15 Love

White जिस दिन मिट गया, लकीर मेरे हाथों से तेरा! हम खुद मिट जाएंगे! तेरे बगैर हम पागल कहा रह पाएंगे। इतने सिदत से आशिकी जो तुमसे की हैं! अब कहा किसी को शामिल खुद में हम कर पाएंगे। राब्ता न हुआ तुमको तो क्या , हम एकतरफा प्यार ही, जीवन भर निभाएंगे। ©Ravi Pandey

#sad_quotes #SAD  White जिस दिन मिट गया, 
लकीर मेरे हाथों से तेरा! 
 हम खुद मिट जाएंगे! 

तेरे बगैर हम पागल कहा रह पाएंगे।
इतने सिदत से 
आशिकी जो तुमसे की हैं!  
अब कहा किसी को शामिल 
खुद में हम कर पाएंगे।

राब्ता न हुआ तुमको तो क्या ,
हम एकतरफा प्यार ही,
जीवन भर निभाएंगे।

©Ravi Pandey

#sad_quotes

15 Love

White खुद से खुद को, परेशान कर लिए थे, ना देखें , उनको ना मिले कभी, बस प्यार कर लिए थे! हम ही पागल थे, जो एसा एक बार कर लिए थे! 🌹🌹🌹 ©Ravi Pandey

#Sad_Status #SAD  White खुद से खुद को,
 परेशान कर लिए थे,
ना देखें , उनको ना मिले कभी,
 बस प्यार कर लिए थे!
हम ही पागल थे, 
जो एसा एक बार कर लिए थे!
🌹🌹🌹

©Ravi Pandey

#Sad_Status

17 Love

White प्यार  जबरदस्ती हासिल , करने की वस्तु नहीं हैं! प्यार दबाव से मुक्त है हासिल होना किसी को  पा लेना  प्यार नही है! प्यार स्वतंत्र हैं कभी अकेले में , शांत चित्त एकाग्र मन हो तो खुद से पूछो की प्यार क्या हैं। अगर तुम सच्चे इंसान हो तो कभी प्यार की परिभाषा किसी से पूछने की ,जरूरत नहीं पड़ेगी, तुम्हे जवाब मिल जायेगा! नही मिला जवाब तो ,और अच्छी बात हैं । जल्दी तुम्हे प्यार होने वाला हैं !! 🌹 ©Ravi Pandey

#sad_qoute #Quotes  White प्यार  जबरदस्ती हासिल ,
करने की वस्तु नहीं हैं!
प्यार दबाव से मुक्त है 
हासिल होना किसी को  पा लेना  प्यार नही है! 
प्यार स्वतंत्र हैं कभी अकेले में ,

शांत चित्त एकाग्र मन हो तो 
खुद से पूछो की प्यार क्या हैं। 
अगर तुम सच्चे इंसान हो तो 
कभी प्यार की परिभाषा 
किसी से पूछने की ,जरूरत नहीं पड़ेगी,
तुम्हे जवाब मिल जायेगा! नही मिला जवाब तो ,और अच्छी बात हैं । 
जल्दी तुम्हे प्यार होने वाला हैं !!
🌹

©Ravi Pandey

#sad_qoute

12 Love

Trending Topic