White प्यार जबरदस्ती हासिल ,
करने की वस्तु नहीं हैं!
प्यार दबाव से मुक्त है
हासिल होना किसी को पा लेना प्यार नही है!
प्यार स्वतंत्र हैं कभी अकेले में ,
शांत चित्त एकाग्र मन हो तो
खुद से पूछो की प्यार क्या हैं।
अगर तुम सच्चे इंसान हो तो
कभी प्यार की परिभाषा
किसी से पूछने की ,जरूरत नहीं पड़ेगी,
तुम्हे जवाब मिल जायेगा! नही मिला जवाब तो ,और अच्छी बात हैं ।
जल्दी तुम्हे प्यार होने वाला हैं !!
🌹
©Ravi Pandey
#sad_qoute