White जिस दिन मिट गया,
लकीर मेरे हाथों से तेरा!
हम खुद मिट जाएंगे!
तेरे बगैर हम पागल कहा रह पाएंगे।
इतने सिदत से
आशिकी जो तुमसे की हैं!
अब कहा किसी को शामिल
खुद में हम कर पाएंगे।
राब्ता न हुआ तुमको तो क्या ,
हम एकतरफा प्यार ही,
जीवन भर निभाएंगे।
©Ravi Pandey
#sad_quotes