Shiv Anand

Shiv Anand

हम मुसाफिरों को और क्या मिलेगा जिधर को होंगे रास्ता मिलेगा

www.instagram.com/shivanandsku

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video
#Blossom #ishq  इश्क तेरी इंतहा क्या है
दर्द क्या है जफा क्या है

आसमां में आवारा फिर रहे हैं
परिंद सारे माजरा क्या है

मुझको चलना सीखा रहे हैं वो
जिन्हें मालूम नहीं रास्ता क्या है

गर मैं पागल तो फिर दुनिया
तेरा मुझसे गिला क्या है

गर उसकी बाहों में मिले मुझको
सो नींद तेरा मसला क्या है

मुझको उससे मुहब्बत है साकी
अब इसमें मेरी खता क्या है

मैं जो पुजूं तो पत्थर भी देवता
न मानूं तो देवता क्या है

—Shiv Anand

©Shiv Anand

#Blossom #Love #ishq

90 View

#snowpark  अनकहे कुछ अनदेखे सपने
जिनमें मिल जाते हैं अपने
और एकदीन आइना आता है
हमें हकीकत दिखलाता है 
महज़ अभी तक ख्वाब सभी थे
जिसके भी तुम साथ अभी थे 
उसने तुमको छोड़ दिया है
बिन सोचे मुंह मोड़ लिया है
हमने इश्क़ निभाया फिर भी
जानते थे है जाया फिर भी
उसको नही अब कदर हमारी
कभी जिसे थी फिकर हमारी
सारे सपने चूर हुए हैं
हम कितने मजबूर हुए हैं
उसने सब कुछ साफ लिखा है
जानिब था अब ख़ाक लिखा है
परिंद शजर को छोड़ चुके है
घर वाले घर तोड़ चुके है

©Shiv Anand

#snowpark #Love

81 View

#Mulaayam  कुछ था जो उसने सुना नहीं
और कुछ मैं कह सका नहीं

मुझे तार तार कर दिया
खैर कोई मसअला नहीं

शायद कोई बहार था
वरना ऐसे तो बदलता नहीं

हमने तो रस्ता बदल लिया
पर दिल मानता नहीं 

इश्क़ उससे अब भी है
हां उसका मुझे पता नहीं

©Shiv Anand

#Mulaayam #Love

108 View

#devdas  मैं पेशावर फरेबी हूं मुहब्बत नाम है मेरा
जिसे तुम इश्क़ कहते हो वही तो काम है मेरा

©Shiv Anand

#devdas #Love

255 View

#Parchhai #poem  मसअले ये हैं की कोई मसला नहीं है
हमें अब किसी पर भरोसा नहीं है

जरूरतें हैं जोड़े रखती है एक दूसरे को
वगरना कोई किसी का होता नहीं है

©Shiv Anand

#Parchhai #Life #poem #Poetry मसअले ये हैं की कोई मसला नहीं है हमें अब किसी पर भरोसा नहीं है हां सच है कि पहले जैसा नहीं दिखता हाल ए शहर कुछ अच्छा नहीं है

449 View

#Sadmusic #Shayar #poem
Trending Topic