Anand S.....

Anand S.....

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

खामोशियों से अब,सवालात कर लो। मेरी तरह तुम भी,अब हालत कर लो। वो जिसने कहा था,नहीं बात करना। वोही कह रहा है,जरा बात कर लो।२ सुनो दुरियों से,जुदा हम ना होंगे। उससे कभी भी,खफा हम ना होंगे। जो तुम्हे करना है,जुदा गर हमें तो। गमों का तुम हमपे,बरसात कर लो। वो जिसने कहा था,नहीं बात करना। वोही कह रहा है,जरा बात कर लो।२ उससे भी हमने,यही कह रखा है। हो एक दूसरे के,यही बस वफ़ा है। जो जीना पड़े,दरमियां दूरियों के। मेरी तरह तुम भी,हालत कर लो। वो जिसने कहा था,नहीं बात करना। वोही कह रहा है,जरा बात कर लो।।२ वोही कह रहा है... ©Anand S.....

 खामोशियों से अब,सवालात कर लो।
मेरी तरह तुम भी,अब हालत कर लो।
वो जिसने कहा था,नहीं बात करना।
वोही कह रहा है,जरा बात कर लो।२

सुनो दुरियों से,जुदा हम ना होंगे।
उससे कभी भी,खफा हम ना होंगे।
जो तुम्हे करना है,जुदा गर हमें तो।
गमों का तुम हमपे,बरसात कर लो।
वो जिसने कहा था,नहीं बात करना।
वोही कह रहा है,जरा बात कर लो।२

उससे भी हमने,यही कह रखा है।
हो एक दूसरे के,यही बस वफ़ा है।
जो जीना पड़े,दरमियां दूरियों के।
मेरी तरह तुम भी,हालत कर लो।
वो जिसने कहा था,नहीं बात करना।
वोही कह रहा है,जरा बात कर लो।।२

             वोही कह रहा है...

©Anand S.....

खामोशियों से अब,सवालात कर लो। मेरी तरह तुम भी,अब हालत कर लो। वो जिसने कहा था,नहीं बात करना। वोही कह रहा है,जरा बात कर लो।२ सुनो दुरियों से,जुदा हम ना होंगे। उससे कभी भी,खफा हम ना होंगे। जो तुम्हे करना है,जुदा गर हमें तो। गमों का तुम हमपे,बरसात कर लो। वो जिसने कहा था,नहीं बात करना। वोही कह रहा है,जरा बात कर लो।२ उससे भी हमने,यही कह रखा है। हो एक दूसरे के,यही बस वफ़ा है। जो जीना पड़े,दरमियां दूरियों के। मेरी तरह तुम भी,हालत कर लो। वो जिसने कहा था,नहीं बात करना। वोही कह रहा है,जरा बात कर लो।।२ वोही कह रहा है... ©Anand S.....

17 Love

तेरा था कभी,हरगिज ना वो तेरा रहेगा। तु मेरा था तु मेरा है,तु बस मेरा रहेगा।। रिश्ते के हर वचनों को,निभाना जानती हो। जिसे दिल से है चाहा,उसी को मानती हो। गमों का है तुझे मालूम,अभी घेरा रहेगा। तु मेरा था तु मेरा है,तु बस मेरा रहेगा। जुबां पे नाम ना बेशक,दिलो में हम रहेंगे। किया वादा है दोनों ने,सितम सारे सहेंगे। मेरे दिल में सदा तेरा ही बसेरा रहेगा। तु मेरा था तु मेरा है,तु बस मेरा रहेगा। लगे पहरे जमाने की,हमारी चाहतों पे। नजर लग गई दिल की हमारी राहतों पे। हाल जो तेरा मेरी जां,वोही मेरा रहेगा। तु मेरा था तु मेरा है,तु बस मेरा रहेगा। तू बस मेरा.. ©Anand S.....

 तेरा था कभी,हरगिज ना वो तेरा रहेगा।
तु मेरा था तु मेरा है,तु बस मेरा रहेगा।।

रिश्ते के हर वचनों को,निभाना जानती हो।
जिसे दिल से है चाहा,उसी को मानती हो।
गमों का है तुझे मालूम,अभी घेरा रहेगा।
तु मेरा था तु मेरा है,तु बस मेरा रहेगा।

जुबां पे नाम ना बेशक,दिलो में हम रहेंगे।
किया वादा है दोनों ने,सितम सारे सहेंगे।
मेरे दिल में सदा तेरा ही बसेरा रहेगा।
तु मेरा था तु मेरा है,तु बस मेरा रहेगा।

लगे पहरे जमाने की,हमारी चाहतों पे।
नजर लग गई दिल की हमारी राहतों पे।
हाल जो तेरा मेरी जां,वोही मेरा रहेगा।
तु मेरा था तु मेरा है,तु बस मेरा रहेगा।


                 तू बस मेरा..

©Anand S.....

तेरा था कभी,हरगिज ना वो तेरा रहेगा। तु मेरा था तु मेरा है,तु बस मेरा रहेगा।। रिश्ते के हर वचनों को,निभाना जानती हो। जिसे दिल से है चाहा,उसी को मानती हो। गमों का है तुझे मालूम,अभी घेरा रहेगा। तु मेरा था तु मेरा है,तु बस मेरा रहेगा। जुबां पे नाम ना बेशक,दिलो में हम रहेंगे। किया वादा है दोनों ने,सितम सारे सहेंगे। मेरे दिल में सदा तेरा ही बसेरा रहेगा। तु मेरा था तु मेरा है,तु बस मेरा रहेगा। लगे पहरे जमाने की,हमारी चाहतों पे। नजर लग गई दिल की हमारी राहतों पे। हाल जो तेरा मेरी जां,वोही मेरा रहेगा। तु मेरा था तु मेरा है,तु बस मेरा रहेगा। तू बस मेरा.. ©Anand S.....

13 Love

अब ना होगा ये खेल चाहत का,अब मोहब्बत ना दुबारा होगा। तेरे बिन ना किसी के होंगे हम,और ना अब कोई हमारा होगा। जो ना एक दूजे के हुए दोनों,फिर ना कोई वजूद मेरा हो। बस यही है दुआ मेरी रब से,तेरे बावजूद ना कोई मेरा हो। तुझसे उम्मीद ने है रखा जिंदा,ना और कोई सहारा होगा। अब ना होगा ये खेल चाहत का,अब मोहब्बत ना दुबारा होगा। तेरे बिन ना किसी के होंगे हम,और ना अब कोई हमारा होगा। जो तेरी चाहत में ना खरा उतरा,फिर ना ये जहान मेरा हो। राते हो विरह की सब काली,सांसे थम जाए ध्यान तेरा हो। देखना खुद को आईने में तुम,ज़ेहन मे ज़िक्र हमारा होगा।। अब ना होगा ये खेल चाहत का,अब मोहब्बत ना दुबारा होगा। तेरे बिन ना किसी के होंगे हम,और ना अब कोई हमारा होगा। जो तूने छोड़ा जहां ये छूटेगा,मुझसे मेरा खुदा भी रूठेगा। देखना तुम भी आसमानों में,कोई उस दिन सितारा टूटेगा। गर मुकम्मल ना जो हुए वादे,तो ना बिन तेरे गुज़ारा होगा। अब ना होगा ये खेल चाहत का,अब मोहब्बत ना दुबारा होगा। तेरे बिन ना किसी के होंगे हम,और ना अब कोई हमारा होगा। .... ©Anand S.....

 अब ना होगा ये खेल चाहत का,अब मोहब्बत ना दुबारा होगा।
तेरे बिन ना किसी के होंगे हम,और ना अब कोई हमारा होगा।

जो ना एक दूजे के हुए दोनों,फिर ना कोई वजूद मेरा हो।
बस यही है दुआ मेरी रब से,तेरे बावजूद ना कोई मेरा हो।
तुझसे उम्मीद ने है रखा जिंदा,ना और कोई सहारा होगा।
अब ना होगा ये खेल चाहत का,अब मोहब्बत ना दुबारा होगा।
तेरे बिन ना किसी के होंगे हम,और ना अब कोई हमारा होगा।

जो तेरी चाहत में ना खरा उतरा,फिर ना ये जहान मेरा हो।
राते हो विरह की सब काली,सांसे थम जाए ध्यान तेरा हो।
देखना खुद को आईने में तुम,ज़ेहन मे ज़िक्र हमारा होगा।।
अब ना होगा ये खेल चाहत का,अब मोहब्बत ना दुबारा होगा।
तेरे बिन ना किसी के होंगे हम,और ना अब कोई हमारा होगा।

जो तूने छोड़ा जहां ये छूटेगा,मुझसे मेरा खुदा भी रूठेगा।
देखना तुम भी आसमानों में,कोई उस दिन सितारा टूटेगा।
गर मुकम्मल ना जो हुए वादे,तो ना बिन तेरे गुज़ारा होगा।
अब ना होगा ये खेल चाहत का,अब मोहब्बत ना दुबारा होगा।
तेरे बिन ना किसी के होंगे हम,और ना अब कोई हमारा होगा।





....

©Anand S.....

अब ना होगा ये खेल चाहत का,अब मोहब्बत ना दुबारा होगा। तेरे बिन ना किसी के होंगे हम,और ना अब कोई हमारा होगा। जो ना एक दूजे के हुए दोनों,फिर ना कोई वजूद मेरा हो। बस यही है दुआ मेरी रब से,तेरे बावजूद ना कोई मेरा हो। तुझसे उम्मीद ने है रखा जिंदा,ना और कोई सहारा होगा। अब ना होगा ये खेल चाहत का,अब मोहब्बत ना दुबारा होगा। तेरे बिन ना किसी के होंगे हम,और ना अब कोई हमारा होगा। जो तेरी चाहत में ना खरा उतरा,फिर ना ये जहान मेरा हो। राते हो विरह की सब काली,सांसे थम जाए ध्यान तेरा हो। देखना खुद को आईने में तुम,ज़ेहन मे ज़िक्र हमारा होगा।। अब ना होगा ये खेल चाहत का,अब मोहब्बत ना दुबारा होगा। तेरे बिन ना किसी के होंगे हम,और ना अब कोई हमारा होगा। जो तूने छोड़ा जहां ये छूटेगा,मुझसे मेरा खुदा भी रूठेगा। देखना तुम भी आसमानों में,कोई उस दिन सितारा टूटेगा। गर मुकम्मल ना जो हुए वादे,तो ना बिन तेरे गुज़ारा होगा। अब ना होगा ये खेल चाहत का,अब मोहब्बत ना दुबारा होगा। तेरे बिन ना किसी के होंगे हम,और ना अब कोई हमारा होगा। .... ©Anand S.....

15 Love

तुझे तेरी हंसी में भी,नजर बस मै ही आऊंगा। तू हस्ती है कितनी तरह,ये बस मै ही बताऊंगा। वो बिंदी किस जगह पे है,जरा देखो बताओ तो। कन्हा जचती है ये जादा,जरा करके दिखाओ तो। ढूंढेंगी हर दफा नजरे,नजर जो मै ना आऊंगा। तुझे तेरी हंसी में भी,नजर बस मै ही आऊंगा। तू हस्ती है कितनी तरह,ये बस मै ही बताऊंगा। तेरे होठों की लाली पे,कौन सा रंग जंचता है। कौन मारता है चेहरे पे,कौन मरने से बचता है। नहीं देखे हो तुम तारे,तुम्हे दिन में दिखाऊंगा। तुझे तेरी हंसी में भी,नजर बस मै ही आऊंगा। तू हस्ती है कितनी तरह,ये बस मै ही बताऊंगा। नहीं जो सबको देता रब,तुम्हे वैसा दिया है दिल। कसम से कहर ढाते है,तेरे होठों के काले तिल।। सजोगी चाहे तुम जितना,साड़ी मै ही बताऊंगा। तुझे तेरी हंसी में भी,नजर बस मै ही आऊंगा। तू हस्ती है कितनी तरह,ये बस मै ही बताऊंगा। ©Anand S.....

 तुझे तेरी हंसी में भी,नजर बस मै ही आऊंगा।
तू हस्ती है कितनी तरह,ये बस मै ही बताऊंगा।

वो बिंदी किस जगह पे है,जरा देखो बताओ तो।
कन्हा जचती है ये जादा,जरा करके दिखाओ तो।
ढूंढेंगी हर दफा नजरे,नजर जो मै ना आऊंगा।
तुझे तेरी हंसी में भी,नजर बस मै ही आऊंगा।
तू हस्ती है कितनी तरह,ये बस मै ही बताऊंगा।

तेरे होठों की लाली पे,कौन सा रंग जंचता है।
कौन मारता है चेहरे पे,कौन मरने से बचता है।
नहीं देखे हो तुम तारे,तुम्हे दिन में दिखाऊंगा।
तुझे तेरी हंसी में भी,नजर बस मै ही आऊंगा।
तू हस्ती है कितनी तरह,ये बस मै ही बताऊंगा।

नहीं जो सबको देता रब,तुम्हे वैसा दिया है दिल।
कसम से कहर ढाते है,तेरे होठों के काले तिल।।
सजोगी चाहे तुम जितना,साड़ी मै ही बताऊंगा।
तुझे तेरी हंसी में भी,नजर बस मै ही आऊंगा।
तू हस्ती है कितनी तरह,ये बस मै ही बताऊंगा।

©Anand S.....

तुझे तेरी हंसी में भी,नजर बस मै ही आऊंगा। तू हस्ती है कितनी तरह,ये बस मै ही बताऊंगा। वो बिंदी किस जगह पे है,जरा देखो बताओ तो। कन्हा जचती है ये जादा,जरा करके दिखाओ तो। ढूंढेंगी हर दफा नजरे,नजर जो मै ना आऊंगा। तुझे तेरी हंसी में भी,नजर बस मै ही आऊंगा। तू हस्ती है कितनी तरह,ये बस मै ही बताऊंगा। तेरे होठों की लाली पे,कौन सा रंग जंचता है। कौन मारता है चेहरे पे,कौन मरने से बचता है। नहीं देखे हो तुम तारे,तुम्हे दिन में दिखाऊंगा। तुझे तेरी हंसी में भी,नजर बस मै ही आऊंगा। तू हस्ती है कितनी तरह,ये बस मै ही बताऊंगा। नहीं जो सबको देता रब,तुम्हे वैसा दिया है दिल। कसम से कहर ढाते है,तेरे होठों के काले तिल।। सजोगी चाहे तुम जितना,साड़ी मै ही बताऊंगा। तुझे तेरी हंसी में भी,नजर बस मै ही आऊंगा। तू हस्ती है कितनी तरह,ये बस मै ही बताऊंगा। ©Anand S.....

12 Love

New Year 2024-25 फिर कान्हे का,मेरा न्यू ईयर,जब दूर है,मुझसे माई डियर। क्या थर्टी फट्स मनाना है,विस ही ना उसका आना है। मै जानू उसकी मजबूरी को,ये ना उसका,कोई बहाना है। वो करता भी,मेरी कैसे केयर,जब दूर है,मुझसे माई डियर। फिर कान्हे का,मेरा न्यू ईयर,जब दूर है,मुझसे माई डियर। अब ना होगा त्यौहार कोई,ना जीवन में व्यवहार कोई। अब क्या ये दुनिया मेरी है,जब लुट गया संसार कोई। भर के आंखों में,मेरे टियर,जब दूर है,मुझसे माई डियर। फिर कान्हे का,मेरा न्यू ईयर,जब दूर है,मुझसे माई डियर। मेरी जान भी,तन्हा रोयेगी,जाने कितने,दर्द पिरोएगी। ले कर के दिलो में बेचैनी,वो भी ना,सुकू से सोएगी। अब कैसे करे,वो भी शेयर,जब दूर है,मुझसे माई डियर। फिर कान्हे का,मेरा न्यू ईयर,जब दूर है,मुझसे माई डियर। ... ©Anand S.....

#Newyear2024  New Year 2024-25 फिर कान्हे का,मेरा न्यू ईयर,जब दूर है,मुझसे माई डियर।

क्या थर्टी फट्स मनाना है,विस ही ना उसका आना है।
मै जानू उसकी मजबूरी को,ये ना उसका,कोई बहाना है।
वो करता भी,मेरी कैसे केयर,जब दूर है,मुझसे माई डियर।
फिर कान्हे का,मेरा न्यू ईयर,जब दूर है,मुझसे माई डियर।

अब ना होगा त्यौहार कोई,ना जीवन में व्यवहार कोई।
अब क्या ये दुनिया मेरी है,जब लुट गया संसार कोई।
भर के आंखों में,मेरे टियर,जब दूर है,मुझसे माई डियर।
फिर कान्हे का,मेरा न्यू ईयर,जब दूर है,मुझसे माई डियर।

मेरी जान भी,तन्हा रोयेगी,जाने कितने,दर्द पिरोएगी।
ले कर के दिलो में बेचैनी,वो भी ना,सुकू से सोएगी।
अब कैसे करे,वो भी शेयर,जब दूर है,मुझसे माई डियर।
फिर कान्हे का,मेरा न्यू ईयर,जब दूर है,मुझसे माई डियर।







...

©Anand S.....

#Newyear2024-25

13 Love

वो लगे दूर मुझको,तो अम्बर से हैं। दर्द का रिश्ता मेरा,दिसम्बर से हैं। ना रही कुछ उम्मीदें,नए साल से। हु मुखातिब तो मरने के,मै हाल से। तारीखें सारी कहने,को नम्बर से है। दर्द का रिश्ता,मेरा,दिसम्बर से है। ना पता था कि,इतना कहर ढ़ाएगा। ज़ख्म मुझपे जहां भर के बरपाएगा। हुई बेरहम सारी राते,नवम्बर से है। दर्द का रिश्ता मेरा,दिसम्बर से है। अब उम्मीदें भरोस,से जिंदा हु मै। कुछ दिन का जहां,में बाशिंदा हु मै। मुझको जीना लगे,आडम्बर से है। दर्द का रिश्ता मेरा,दिसम्बर से है। ©Anand S.....

 वो लगे दूर मुझको,तो अम्बर से हैं।
दर्द का रिश्ता मेरा,दिसम्बर से हैं।

ना रही कुछ उम्मीदें,नए साल से।
हु मुखातिब तो मरने के,मै हाल से।
तारीखें सारी कहने,को नम्बर से है।
दर्द का रिश्ता,मेरा,दिसम्बर से है।

ना पता था कि,इतना कहर ढ़ाएगा।
ज़ख्म मुझपे जहां भर के बरपाएगा।
हुई बेरहम सारी राते,नवम्बर से है।
दर्द का रिश्ता मेरा,दिसम्बर से है।

अब उम्मीदें भरोस,से जिंदा हु मै।
कुछ दिन का जहां,में बाशिंदा हु मै।
मुझको जीना लगे,आडम्बर से है।
दर्द का रिश्ता मेरा,दिसम्बर से है।

©Anand S.....

वो लगे दूर मुझको,तो अम्बर से हैं। दर्द का रिश्ता मेरा,दिसम्बर से हैं। ना रही कुछ उम्मीदें,नए साल से। हु मुखातिब तो मरने के,मै हाल से। तारीखें सारी कहने,को नम्बर से है। दर्द का रिश्ता,मेरा,दिसम्बर से है। ना पता था कि,इतना कहर ढ़ाएगा। ज़ख्म मुझपे जहां भर के बरपाएगा। हुई बेरहम सारी राते,नवम्बर से है। दर्द का रिश्ता मेरा,दिसम्बर से है। अब उम्मीदें भरोस,से जिंदा हु मै। कुछ दिन का जहां,में बाशिंदा हु मै। मुझको जीना लगे,आडम्बर से है। दर्द का रिश्ता मेरा,दिसम्बर से है। ©Anand S.....

16 Love

Trending Topic