New Year 2024-25 फिर कान्हे का,मेरा न्यू ईयर,जब दूर है,मुझसे माई डियर।
क्या थर्टी फट्स मनाना है,विस ही ना उसका आना है।
मै जानू उसकी मजबूरी को,ये ना उसका,कोई बहाना है।
वो करता भी,मेरी कैसे केयर,जब दूर है,मुझसे माई डियर।
फिर कान्हे का,मेरा न्यू ईयर,जब दूर है,मुझसे माई डियर।
अब ना होगा त्यौहार कोई,ना जीवन में व्यवहार कोई।
अब क्या ये दुनिया मेरी है,जब लुट गया संसार कोई।
भर के आंखों में,मेरे टियर,जब दूर है,मुझसे माई डियर।
फिर कान्हे का,मेरा न्यू ईयर,जब दूर है,मुझसे माई डियर।
मेरी जान भी,तन्हा रोयेगी,जाने कितने,दर्द पिरोएगी।
ले कर के दिलो में बेचैनी,वो भी ना,सुकू से सोएगी।
अब कैसे करे,वो भी शेयर,जब दूर है,मुझसे माई डियर।
फिर कान्हे का,मेरा न्यू ईयर,जब दूर है,मुझसे माई डियर।
...
©Anand S.....
#Newyear2024-25