खामोशियों से अब,सवालात कर लो।
मेरी तरह तुम भी,अब हालत कर लो।
वो जिसने कहा था,नहीं बात करना।
वोही कह रहा है,जरा बात कर लो।२
सुनो दुरियों से,जुदा हम ना होंगे।
उससे कभी भी,खफा हम ना होंगे।
जो तुम्हे करना है,जुदा गर हमें तो।
गमों का तुम हमपे,बरसात कर लो।
वो जिसने कहा था,नहीं बात करना।
वोही कह रहा है,जरा बात कर लो।२
उससे भी हमने,यही कह रखा है।
हो एक दूसरे के,यही बस वफ़ा है।
जो जीना पड़े,दरमियां दूरियों के।
मेरी तरह तुम भी,हालत कर लो।
वो जिसने कहा था,नहीं बात करना।
वोही कह रहा है,जरा बात कर लो।।२
वोही कह रहा है...
©Anand S.....