ऋषभ वर्मा (R.V.)

ऋषभ वर्मा (R.V.)

rhymster_rish

https://instagram.com/rhymster_rish?igshid=YmMyMTA2M2Y=

  • Latest
  • Popular
  • Video

नया साल है ; नई कहानी है , कुछ नए लोगों का साथ है ; कुछ पुरानी बातें है , कुछ पुराने पन्नों को मिटाना है ; कुछ नई कहानी लिखनी है , इतिहास बदलना भी है ; एक नए इतिहास के लिए कलम उठानी भी है , दर्द को छुपाना भी है ; मुस्कुराने की आदत डालनी भी है , खुद को बदलना भी है ; खुद में कुछ चीजें बचाने भी है , नया साल है । नई कहानी है।। ©ऋषभ वर्मा (R.V.)

#कविता #celebration  नया साल है ;
नई कहानी है ,
कुछ नए लोगों का साथ है ;
कुछ पुरानी बातें है ,
कुछ पुराने पन्नों को मिटाना है ;
कुछ नई कहानी लिखनी है ,
इतिहास बदलना भी है ;
एक नए इतिहास के लिए कलम उठानी भी है ,
दर्द को छुपाना भी है ;
मुस्कुराने की आदत डालनी भी है ,
खुद को बदलना भी है ;
खुद में कुछ चीजें बचाने भी है ,
नया साल है ।
नई कहानी है।।

©ऋषभ वर्मा (R.V.)

#celebration happy new year

9 Love

काफी उतार-चढ़ाव भरा साल था , कभी आंखों में आंसुओं का सैलाब था , तो कभी मुस्कुराहट से चेहरा गुजारता था , कभी इस जमाने में अकेला बैठा था , तो कभी अकेले बैठे जमाना साथ था , कहीं पीछे अपनों का साथ छूटा था , शायद परायो का मिलना लिखा था , काफी उतार-चढ़ाव भरा साल था , जहां दस साल की यादों का पिटारा था , उसे छोड़ना भी था , और एक नई किताब को खोलना भी था , एक नए शहर को चुनना था , अपने शहर को भूल जाना था , कभी खुद से लड़ना था , तो कभी खुद के लिए लड़ना था , काफी उतार-चढ़ाव भरा साल था , काफी उतार चढ़ाव भरा साल था ।। ©ऋषभ वर्मा (R.V.)

#कविता #coldnights  काफी उतार-चढ़ाव भरा साल था ,
कभी आंखों में आंसुओं का सैलाब था , 
तो कभी मुस्कुराहट से चेहरा गुजारता था ,
कभी इस जमाने में अकेला बैठा था ,
तो कभी अकेले बैठे  जमाना साथ था , 
कहीं पीछे अपनों का साथ छूटा था ,
शायद परायो का मिलना लिखा था ,
काफी उतार-चढ़ाव भरा साल था ,
जहां दस साल की यादों का पिटारा था ,
उसे छोड़ना भी था ,
और
 एक नई किताब को खोलना भी था ,
 एक नए शहर को चुनना था ,
 अपने शहर को भूल जाना था ,
 कभी खुद से लड़ना था ,
 तो कभी खुद के लिए लड़ना था ,
 काफी उतार-चढ़ाव भरा साल था ,
 काफी उतार चढ़ाव भरा साल था ।।

©ऋषभ वर्मा (R.V.)

#coldnights the 2022

9 Love

आसमान में उड़ने की तैयारी है , नए सफर में नई ऊर्जा की तैयारी है , सक्सेस की भूख पेट में भारी है , अब एक नई जंग की तैयारी है , आसमान में उड़ने के तैयारी है , खुदसे ही भिड़ने की बारी है , अब मुस्किलो की लहरों में उतरने की तैयारी है , आसमान में उड़ने की तैयारी है ।। ©ऋषभ वर्मा (R.V.)

#कविता #WinterEve  आसमान में उड़ने की तैयारी है ,
नए सफर में नई ऊर्जा की तैयारी है ,
सक्सेस की भूख पेट में भारी है ,
अब एक नई जंग की तैयारी है ,
आसमान में उड़ने के तैयारी है ,
खुदसे ही भिड़ने की बारी है ,
अब मुस्किलो की लहरों में उतरने की तैयारी है ,
आसमान में उड़ने की तैयारी है ।।

©ऋषभ वर्मा (R.V.)

#WinterEve Nayi uadaan

11 Love

मुझे मालूम है कि तुम्हें पता है मैं तुमसे मोहब्बत करता हूं , फिर भी तुझसे दूर रहता हूं , फिर भी तुझसे बातें नहीं करता हूं , तेरी हर हाल में मदद करने की कोशिश करता हूं , पर तुझसे दूर रहता हूं , तेरे चेहरे की मुस्कुराहट देखकर खुश हो लेता हूं , तुझसे दूर रहता हूं , क्योंकि तुझे रुलाना नहीं चाहता हूं , अपने गमों से मिलाना नहीं चाहता हूं , मुझे मालूम है कि तुम्हें पता है मैं तुमसे मोहब्बत करता हूं , मैं तुमसे मोहब्बत करता हूं।। ©ऋषभ वर्मा (R.V.)

#कविता #MusicLove  मुझे मालूम है कि तुम्हें पता है मैं तुमसे मोहब्बत करता हूं ,
फिर भी तुझसे दूर रहता हूं ,
फिर भी तुझसे बातें नहीं करता हूं ,
तेरी हर हाल में मदद करने की कोशिश करता हूं ,
पर तुझसे दूर रहता हूं ,
तेरे चेहरे की मुस्कुराहट देखकर खुश हो लेता हूं ,
तुझसे दूर रहता हूं ,
क्योंकि तुझे रुलाना नहीं चाहता हूं ,
अपने गमों से मिलाना नहीं चाहता हूं ,
मुझे मालूम है कि तुम्हें पता है मैं तुमसे मोहब्बत करता हूं ,
मैं तुमसे मोहब्बत करता हूं।।

©ऋषभ वर्मा (R.V.)

#MusicLove mujhe maloom hai

8 Love

जब मोहब्बत ने दोबारा दस्तक दी , एक नव हमसफर ने दस्तक दी , पर दिल ने उससे बात करने की इजाजत ना दी , बीते पलों की याद दिला दी , नए हमसफ़र की मुस्कुराहट याद दिला दी , उस मुस्कुराहट की वजह उसके दोस्त है यह बात बता दी , बीते पलों की कहानी याद दिला दी , अनजाने में हुई हर गलती याद दिला दी , दिल ने बात करने की इजाजत ना दी , आंखों को निहारने की इजाजत तो दी , पर होठों को बातें करने की इजाजत न दी , जब मोहब्बत ने दोबारा दस्तक दी , एक नए हमसफ़र ने दस्तक दी , दिल ने बात करने की इजाजत न दी ।। ©ऋषभ वर्मा (R.V.)

#कविता #Rose  जब मोहब्बत ने दोबारा दस्तक दी ,
एक नव हमसफर ने दस्तक दी ,
पर दिल ने उससे बात करने की इजाजत ना दी ,
बीते पलों की याद दिला दी ,
नए हमसफ़र की मुस्कुराहट याद दिला दी ,
उस मुस्कुराहट की वजह उसके दोस्त है यह बात बता दी ,
बीते पलों की कहानी याद दिला दी ,
अनजाने में हुई हर गलती याद दिला दी , 
दिल ने बात करने की इजाजत ना दी , 
आंखों को निहारने की इजाजत तो दी ,
पर होठों को बातें करने की इजाजत न दी , 
जब मोहब्बत ने दोबारा दस्तक दी ,
एक नए हमसफ़र ने दस्तक दी ,
दिल ने बात करने की इजाजत न दी ।।

©ऋषभ वर्मा (R.V.)

#Rose इज़ज़ाज़त ना दी

10 Love

मोहब्बत का फितूर फिर से चढ़ा है , तुझे देखकर इस दिल ने इस गलती को दोहराने को कहा है , मोहब्बत करने को कहा है , मोहब्बत का फितूर फिर से चढ़ा है , इश्क के समुंदर में फिर से गोते लगाने का मन करा है , तेरे शहर ने तुझे दिखाकर अच्छा वेलकम कहा है , मोहब्बत का फितूर फिर से चढ़ा है।। ©ऋषभ वर्मा (R.V.)

#कविता  मोहब्बत का फितूर फिर से चढ़ा है ,
तुझे देखकर इस दिल ने इस गलती को दोहराने को कहा है ,
मोहब्बत करने को कहा है ,
मोहब्बत का फितूर फिर से चढ़ा है ,
इश्क के समुंदर में फिर से गोते लगाने का मन करा है ,
तेरे शहर ने तुझे दिखाकर अच्छा वेलकम कहा है ,
मोहब्बत का फितूर फिर से चढ़ा है।।

©ऋषभ वर्मा (R.V.)

love

8 Love

Trending Topic