MusicLove
  • Latest
  • Popular
  • Video
#MusicLove #Quotes  तू मुझसे जुदा है
ये सबको पता है
जरा पूछ औरो से
तेरी साँसों मे 
मेरी साँसों की 
 जो खुशबू घुली है
तेरे सिवा किसी को
क्या ये पता है

©Ajay Sharma

#Love #MusicLove

135 View

#Prem  जहां प्रेम निः स्वार्थ है।
वहीं मोह में गहरा स्वार्थ है।।
_सती

©sati

#Prem

112 View

#selfless_satisfaction #life_lession #MusicLove #Stability #Quotes #Music  find someone who don't know about the music 
and also don't know that, how to tuned any guitar .. 
But instead of this , he is still trying to impress you .. 
To tell u  how much he love to tuned it...
.. 🖤.. 
While he doesn't have a guitar❣️..

©unmukt sanjana
#कविता #MusicLove  
चलो आज चलते हैं कुछ देर के लिए... 
उसी समंदर के किनारे... 
जहाँ हमने बिताये थे खूबसूरत लम्हे... 
बहुत प्यारे प्यारे... 
याद है न तुमको बैठे थे कांधो पर सर टिकाये... 
तुम्हारे बाजुओं के सहारे... 
वो ढलती सुनहरी शाम की बात और थी... 
दिलकश थे नजारे...
तुमने कानों में धीरे से गुनगुनाया था... 
गुँजते हैं वो सुर तुम्हारे...
कभी तुम्हे जकड़ती थी, कभी सिमटती थी... 
भूलकर दुनिया की दीवारे... 
आज फिर एक हलचल सी उठ रही है... 
जाने क्यों मन में हमारे...
आज एक नयी स्फुर्ति देने की चाह हुई है... 
चलो न कुछ पल वहाँ फिर गुजारें।

©Rakhi Anamika

#MusicLove

111 View

#iamlonelyloverboy #lovewithfamily #Samastipur #friends #Quotes #bihar  हाल मत पूछो दोस्त
इश्क़ किया था बचपन में
अबतक नशा उतरा नहीं

©Abhishek Sharma

वैसे तो तुम्हें प्यार करने के लिए, कोई वजह नहीं चाहिए लेकिन कमबख़्त, ये बिंदिया और ये गुलाबी होंठ बेवजह ही वजह बन जाते है, तुम्हें और प्यार करने की वैसे तो तुम्हारी तारीफ के लिए, कोई वजह नहीं चाहिए लेकिन कमबख़्त ,ये ज़ुल्फ़े और ये झुमके बेवजह ही वजह बन जाते है, तुम्हारी तारीफ करने की वैसे तो तुम्हारी चहात के लिए, कोई वजह नहीं चाहिए, लेकिन कमबख़्त, ये मुस्कुराहट और ये नशीली आखें बेवजह ही वजह बन जाते है, तुम्हें और पाने की _सुधांशु_ ©Sudhanshu Bahrod

#Muskhrahat #MusicLove #Bindiya #jhumka #Aakein  वैसे तो तुम्हें प्यार करने के लिए, कोई वजह नहीं चाहिए
लेकिन कमबख़्त, ये बिंदिया और ये गुलाबी होंठ
बेवजह ही वजह बन जाते है, तुम्हें और प्यार करने की

वैसे तो तुम्हारी तारीफ के लिए, कोई वजह नहीं चाहिए
लेकिन कमबख़्त ,ये ज़ुल्फ़े  और ये झुमके 
बेवजह ही वजह बन जाते है, तुम्हारी तारीफ करने की 

वैसे तो तुम्हारी चहात के लिए, कोई वजह नहीं चाहिए,
 लेकिन कमबख़्त, ये मुस्कुराहट और  ये नशीली आखें
बेवजह ही वजह बन जाते है, तुम्हें और पाने की







_सुधांशु_

©Sudhanshu Bahrod
Trending Topic