Sudhanshu Bahrod

Sudhanshu Bahrod

medical student jaipur rajasthan

  • Latest
  • Popular
  • Video
#saath  अजनबी थे एक वक़्त पर हम दोनों,
अब,मेरी ज़िंदगी का हिस्सा हो तुम, 
दोस्ती जब से हुई है मेरी तुमसे, 
उस पल से सबसे हसीं किस्सा हो तुम,
 यूँ तो पहले भी कई दोस्त थे मेरे, 
पर उन सबसे जुदा हो तुम, 
लगता है ऐसा कि कूबूल हुई कोई दुआ हो तुम, 
मेरी ज़िंदगी का सबसे हसीं किस्सा हो तुम... 
अब से हर राह पर मेरी मेहरमां हो तुम, 
जो कभी ना भूलूंगा वो दास्तां हो तुम, 
हमारी दोस्ती का हसीं किस्सा हो तुम, 
मेरी ज़िंदगी का अब हिस्सा हो तुम,
या यूं कहें कि मेरा सब कुछ हो तुम !!










सुधांशु बहरोड़

©Sudhanshu Bahrod

#saath

72 View

थोड़ा दूर हो तुम, थोड़ा दूर हैं हम, किस्मत के हाथों कितना मजबूर हैं हम.. पास आ कर बैठो और ये दूरी मिटा दो, लगाओ गले से मुझे और मुझसे मिला दो.. ये ख्वाब है या हक़ीक़त बस इतना बता दो, तुम आओ सिरहाने मेरे और नींद से जगा दो.. तुम्हारे साथ ही सबसे ज्यादा महफूज़ हैं हम, पर क्या करे, थोड़ा दूर हो तुम थोड़ा दूर हैं हम.. _सुधांशु_ ©Sudhanshu Bahrod

#SunSet  थोड़ा दूर हो तुम, थोड़ा दूर हैं हम,
 किस्मत के हाथों कितना मजबूर हैं हम..
 पास आ कर बैठो और ये दूरी मिटा दो, 
 लगाओ गले से मुझे और मुझसे मिला दो..
 ये ख्वाब है या हक़ीक़त बस इतना बता दो, 
 तुम आओ सिरहाने मेरे और नींद से जगा दो..
 तुम्हारे साथ ही सबसे ज्यादा महफूज़ हैं हम, 
 पर क्या करे, थोड़ा दूर हो तुम थोड़ा दूर हैं हम..







_सुधांशु_

©Sudhanshu Bahrod

#SunSet

9 Love

#Heart  



मैं पानी और वो चीनी उन्हें तो घुलना ही था

मैं धूप और वो बर्फ़ उन्हें तो पिघलना ही था

मैं राही और वो मंज़िल उन्हें तो मिलना ही था





_सुधांशु_

©Sudhanshu Bahrod

#Heart

72 View

#pyaar #akela  बिन मंजिल के मुसाफिर को
 मंजिल पाने का जुनून मिल गया
मुद्दत हुई  की किसी फरिश्ते को देखे 
आज आपको देखा तो सुकून मिल गया


सुधांशु

©Sudhanshu Bahrod

#akela #Love #pyaar

72 View

#Missing  कैसे आसमां ये जमीं खोता है
कैसे सागर अपनी नमी खोता है
तुम्हारे ना होने पर मैंने जाना
कैसे सब कुछ होकर भी कुछ नहीं होता है






सुधांशु बहरोड़

©Sudhanshu Bahrod

#Missing

132 View

मुझे जलन है, कानों में लटके तुम्हारे उन झुमकों से जो बेवजह छूते रहते हैं गालों को तुम्हारे उस गहरे काजल से जो छुपी रहती हैं पलकों में तुम्हारे उन चूड़ियों और अंगूठियों से जो लिपटी रहती हैं हाथों में तुम्हारे । तुम्हारे पैरों की पायल से जो हर कदम साथ चलती है तुम्हारे। तुम्हारी उस गले की माला से, जो सीने से लगी रहती है तुम्हारे । तुम्हारी उस बिंदिया से , जो चूमती रहती है माथे को तुम्हारे। मुझे जलन है, क्योंकि ये मुझसे ज्यादा करीब है तुम्हारे। _सुधांशु_ ©Sudhanshu Bahrod

#CityWinter  मुझे जलन है,

 कानों में लटके तुम्हारे उन झुमकों से
 जो बेवजह छूते रहते हैं गालों को तुम्हारे   
 उस गहरे काजल से
 जो छुपी रहती हैं पलकों में तुम्हारे 
 उन चूड़ियों और अंगूठियों से 
 जो लिपटी रहती हैं हाथों में तुम्हारे ।
 तुम्हारे पैरों की पायल से 
 जो हर कदम साथ चलती है तुम्हारे।
 तुम्हारी उस गले की माला से,
 जो सीने से लगी रहती है तुम्हारे ।
 तुम्हारी उस बिंदिया से , 
 जो चूमती रहती है माथे को  तुम्हारे।
 मुझे जलन है,
क्योंकि ये मुझसे ज्यादा करीब है तुम्हारे।


_सुधांशु_

©Sudhanshu Bahrod

#CityWinter

13 Love

Trending Topic