Ajay Sharma

Ajay Sharma

Diploma Engineer, SchoolTeacher jsr

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

Unsplash सियासी गलियारों में नहीं जाना हमको उन नसमझ,खुदगर्जो से मुंह नहीं लगाना हमको बस इक छोटा सा दीप बनकर अपने आसपास को रौशन कर जाना है हमको ©Ajay Sharma

#movitionquotes #leafbook #Quotes  Unsplash  सियासी गलियारों में नहीं जाना हमको
उन नसमझ,खुदगर्जो से मुंह नहीं लगाना हमको
बस इक छोटा सा दीप बनकर
अपने आसपास को रौशन कर जाना है हमको

©Ajay Sharma
#lovequotes #Quotes  बडा आशिक मिजाज हूँ मै भी
पर आजकल की हसिनाओ से डर लगता है मुझे
कहीं घायल ना हो जाऊँ उनकी निगाहों से
इसलिए आजकल जरा फासला बनाकर रखता हूँ मै उनसे

©Ajay Sharma

#lovequotes

135 View

#MusicLove #Quotes  तू मुझसे जुदा है
ये सबको पता है
जरा पूछ औरो से
तेरी साँसों मे 
मेरी साँसों की 
 जो खुशबू घुली है
तेरे सिवा किसी को
क्या ये पता है

©Ajay Sharma

#Love #MusicLove

135 View

#mothers_day #Quotes #mylove  White मेरी माँ
जो मेरे दर्द को अपना कहती है
और अपने दर्द को 
घुट घुट कर सहती है
उसके लिए कुछ अच्छा हो या ना हो पर
मेरे अच्छे जीवन की दिन रात
दुआ करती रहती है
जब कभी लगता है कि
मै हार कर थक गया हूँ
तो अपने आचल तले सुलाकर
सब अच्छा होगा ये कहकर
मेरा हौसला बढाती है
मेरी माँ
मुझे हर बलाओ से बचाती है।

©Ajay Sharma
#motivatedthoughts #snowpark  सफलता का मतलब ये नही है कि
आपके पास सबकुछ हो
बल्कि सफलता का मतलब ये है कि
आप जहाँ हो संतुष्ट हो

©Ajay Sharma
#जानकारी #Quotes #Sands

#Sands #Quotes

171 View

Trending Topic