White मेरी माँ
जो मेरे दर्द को अपना कहती है
और अपने दर्द को
घुट घुट कर सहती है
उसके लिए कुछ अच्छा हो या ना हो पर
मेरे अच्छे जीवन की दिन रात
दुआ करती रहती है
जब कभी लगता है कि
मै हार कर थक गया हूँ
तो अपने आचल तले सुलाकर
सब अच्छा होगा ये कहकर
मेरा हौसला बढाती है
मेरी माँ
मुझे हर बलाओ से बचाती है।
©Ajay Sharma
#mothers_day#mylove